ETV Bharat / bharat

देश में 'जल प्रलय' का कहर, 4 राज्यों में मौत की संख्या बढ़कर 233

author img

By

Published : Aug 14, 2019, 9:59 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:06 PM IST

देश के कई हिस्सों में बाढ़ अपना विध्वंसकारी रुप दिखा रहा है. केरल और कर्नाटक में 150 के करीब लोगों की मौत हो गई है. राज्यों में लगातार बचाव अभियान चलाया जा रहा है. 10 लाख से ज्यादा लोग राहत शिविर में शरण लिए हुए हैं... जाने विस्तार से ...

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में बाढ़ और बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. लगातार भारी बारिश और जलप्रलय से कई हिस्सों की हाल-बेहाल है. बाढ़ ने कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गुजरात की स्थित बिगाड़ कर रख दिया है. लोग घरों को छोड़कर राहत शिविर में रहने को मजबूर है.

केरल में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है. निकटवर्ती विज्हिंजम में नाव डूबने से एक मछुआरे की मौत हो गई थी, जबकि तीन को बचा लिया गया था.
भारी बारिश के आसार के चलते 11 जिलों में शिक्षण संस्थान बुधवार तक बंद हैं.

इस बीच, यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पत्रकारों से कहा कि सरकार प्रभावितों को हरसंभव मदद मुहैया कराने की कोशिश कर रही है.

वित्तीय सहायता की घोषणा करते हुए, विजयन ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के मानदंडों के अनुसार, प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता के रूप में 10,000 रुपए दिए जाएंगे.

etvbharat
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

उन्होंने बताया कि अपने घर और जमीन खोने वालों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे. जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें चार लाख रुपए दिए जाएंगे. बाढ़ में मरे लोगों के परिवार को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे.

महाराष्ट्र के लिए राहत भरी खबर है. कोल्हापुर और सांगली में जन जीवन समान्य हो रहा है. आधिकारियों ने जानकारी दी है कि दोनों जिलों की प्रमुख नदियां अब खतरे के निशान से नीचे बह रही है.

चारों राज्यों मौत की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मरने वालों की संख्या 225 हो गई. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है. कई राज्यों में तो बाढ़ ने देश का सबसे बड़ा त्यौहार स्वतंत्रता दिवस को फीका करके रख दिया है.

जाने क्या है बाढ़ से राज्यों का हाल

केरल

केरल में बाढ़ ने तबाही मचा कर रख दिया है. लोगों को हाल बेहाल है. बाढ़ ने अपने अंदर 95 जिंदगियां समेट ली है. इसमें और इजाफा होने की आंशका है, क्योंकि 59 लोग अभी लापता हैं.
केरल में हो सकती है.

राज्य में बारिश होने का अनुमान है. केरल के एर्णाकुलम, इडुक्की और अलप्पुझा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है .

तिरुवनंतपुरम में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक के संतोष ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र मजबूत होने से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है.

केरल दौरे पर गए वायनाड सांसद राहुल गांधी ने वायनाड में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पर प्रधान मंत्री को एक पत्र लिखा है. पत्र में केंद्र सरकार को बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया है. इससे वायनाड और अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के सुरक्षा के लिए आदेश दे सके.

etvbharat
राहुल गांधी ने लिखा केंद्र सरकार को सहायता पत्र

कर्नाटक

कर्नाटक में बाढ़ से हाल बदहाल है. राज्य की प्रमुख नदियां उफान पर है. तुंगभद्रा नदी के जलस्तर में वृद्धि से यूनिस्कों धरोंहर हम्पी पर खतरा मंड़रा रहा है. कर्नाटक में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 48 हो गई है. इसी बीच कर्नाटक से अच्छी खबर आई है कि मौसम में सुधार हुआ है.

कर्नाटक सरकार की ओर से जारी आधिकारिक अपडेट के अनुसार राज्य में बाढ़ एवं भारी बारिश से प्रभावित जिलों और जलाशयों में धीरे-धीरे जलस्तर घटने से स्थिति में सुधार हो रहा है.

राज्य में बाढ़ एवं भारी बारिश से प्रभावित जिलों और जलाशयों में धीरे-धीरे जलस्तर घटने से स्थिति में सुधार हो रहा है.

कर्नाटक सरकार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह साधारण तरीके से मनाने का फैसला किया है क्योंकि राज्य के अधिकतर हिस्से बाढ़ और लगातार बारिश से प्रभावित हैं.
कर्नाटक में करीब 4 लाख लोग 1151 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.

महाराष्ट्र

बाढ़ का प्रकोप पश्चिमी महाराष्ट्र पर छाया हुआ है. कोल्हापुर और सांगली में जिन सड़कों पर गाड़िया चलती थी. उस जगह पर नाव चल रही है. महाराष्ट्र के 5 जिलों में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 43 हो गई है. राज्य में लगातार बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित कोल्हापुर और सांगली जिलों में बचाव अभियान पूरा हो गया है. पानी घटने से अब प्रभावित लोगों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.

महाराष्ट्र में बारिश और जलस्तर में कमी हुई है. इससे महाराष्ट्र के राहत भरी खबर है.

गुजरात

बाढ़ के प्रकोप से गुजरात भी नहीं बच पाया. राज्य के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ और बारिश से राज्य में 31 लोगों की मौत हो गई है.

ओडिसा

ओडिशा में पिछले सप्ताह से भारी बारिश हो रही है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात देखे गए और आगामी दो दिनों में और बारिश होने की संभावना है.
राज्य में लगातार बारिश के चलते बौध, बोलांगीर, कालाहांडी, कंधमाल और सोनपुर जिलों में कुछ जगहों पर पटरियों पर पानी भर जाने के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं.

पढ़ेंः केरल बाढ़ में अब तक 88 की मौत, UAE में खोला गया राहत सामग्री संग्रह केंद्र

राहत बचाव कार्य

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है. ndrf,sdrf के साथ स्थानीय प्रशासन और देश की सेना द्वारा लगातार बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
पिछले सात दिन में नौसेना ने वर्षा राहत अभियान के तहत महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 14,000 लोगों को बचाया है.

उत्तर प्रदेश से खबर है कि कई इलाकों में रातभर बारिश हुई है. बारिश जनित घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है.

नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में बाढ़ और बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. लगातार भारी बारिश और जलप्रलय से कई हिस्सों की हाल-बेहाल है. बाढ़ ने कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गुजरात की स्थित बिगाड़ कर रख दिया है. लोग घरों को छोड़कर राहत शिविर में रहने को मजबूर है.

केरल में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है. निकटवर्ती विज्हिंजम में नाव डूबने से एक मछुआरे की मौत हो गई थी, जबकि तीन को बचा लिया गया था.
भारी बारिश के आसार के चलते 11 जिलों में शिक्षण संस्थान बुधवार तक बंद हैं.

इस बीच, यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पत्रकारों से कहा कि सरकार प्रभावितों को हरसंभव मदद मुहैया कराने की कोशिश कर रही है.

वित्तीय सहायता की घोषणा करते हुए, विजयन ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के मानदंडों के अनुसार, प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता के रूप में 10,000 रुपए दिए जाएंगे.

etvbharat
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

उन्होंने बताया कि अपने घर और जमीन खोने वालों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे. जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें चार लाख रुपए दिए जाएंगे. बाढ़ में मरे लोगों के परिवार को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे.

महाराष्ट्र के लिए राहत भरी खबर है. कोल्हापुर और सांगली में जन जीवन समान्य हो रहा है. आधिकारियों ने जानकारी दी है कि दोनों जिलों की प्रमुख नदियां अब खतरे के निशान से नीचे बह रही है.

चारों राज्यों मौत की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मरने वालों की संख्या 225 हो गई. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है. कई राज्यों में तो बाढ़ ने देश का सबसे बड़ा त्यौहार स्वतंत्रता दिवस को फीका करके रख दिया है.

जाने क्या है बाढ़ से राज्यों का हाल

केरल

केरल में बाढ़ ने तबाही मचा कर रख दिया है. लोगों को हाल बेहाल है. बाढ़ ने अपने अंदर 95 जिंदगियां समेट ली है. इसमें और इजाफा होने की आंशका है, क्योंकि 59 लोग अभी लापता हैं.
केरल में हो सकती है.

राज्य में बारिश होने का अनुमान है. केरल के एर्णाकुलम, इडुक्की और अलप्पुझा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है .

तिरुवनंतपुरम में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक के संतोष ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र मजबूत होने से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है.

केरल दौरे पर गए वायनाड सांसद राहुल गांधी ने वायनाड में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पर प्रधान मंत्री को एक पत्र लिखा है. पत्र में केंद्र सरकार को बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया है. इससे वायनाड और अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के सुरक्षा के लिए आदेश दे सके.

etvbharat
राहुल गांधी ने लिखा केंद्र सरकार को सहायता पत्र

कर्नाटक

कर्नाटक में बाढ़ से हाल बदहाल है. राज्य की प्रमुख नदियां उफान पर है. तुंगभद्रा नदी के जलस्तर में वृद्धि से यूनिस्कों धरोंहर हम्पी पर खतरा मंड़रा रहा है. कर्नाटक में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 48 हो गई है. इसी बीच कर्नाटक से अच्छी खबर आई है कि मौसम में सुधार हुआ है.

कर्नाटक सरकार की ओर से जारी आधिकारिक अपडेट के अनुसार राज्य में बाढ़ एवं भारी बारिश से प्रभावित जिलों और जलाशयों में धीरे-धीरे जलस्तर घटने से स्थिति में सुधार हो रहा है.

राज्य में बाढ़ एवं भारी बारिश से प्रभावित जिलों और जलाशयों में धीरे-धीरे जलस्तर घटने से स्थिति में सुधार हो रहा है.

कर्नाटक सरकार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह साधारण तरीके से मनाने का फैसला किया है क्योंकि राज्य के अधिकतर हिस्से बाढ़ और लगातार बारिश से प्रभावित हैं.
कर्नाटक में करीब 4 लाख लोग 1151 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.

महाराष्ट्र

बाढ़ का प्रकोप पश्चिमी महाराष्ट्र पर छाया हुआ है. कोल्हापुर और सांगली में जिन सड़कों पर गाड़िया चलती थी. उस जगह पर नाव चल रही है. महाराष्ट्र के 5 जिलों में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 43 हो गई है. राज्य में लगातार बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित कोल्हापुर और सांगली जिलों में बचाव अभियान पूरा हो गया है. पानी घटने से अब प्रभावित लोगों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.

महाराष्ट्र में बारिश और जलस्तर में कमी हुई है. इससे महाराष्ट्र के राहत भरी खबर है.

गुजरात

बाढ़ के प्रकोप से गुजरात भी नहीं बच पाया. राज्य के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ और बारिश से राज्य में 31 लोगों की मौत हो गई है.

ओडिसा

ओडिशा में पिछले सप्ताह से भारी बारिश हो रही है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात देखे गए और आगामी दो दिनों में और बारिश होने की संभावना है.
राज्य में लगातार बारिश के चलते बौध, बोलांगीर, कालाहांडी, कंधमाल और सोनपुर जिलों में कुछ जगहों पर पटरियों पर पानी भर जाने के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं.

पढ़ेंः केरल बाढ़ में अब तक 88 की मौत, UAE में खोला गया राहत सामग्री संग्रह केंद्र

राहत बचाव कार्य

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है. ndrf,sdrf के साथ स्थानीय प्रशासन और देश की सेना द्वारा लगातार बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
पिछले सात दिन में नौसेना ने वर्षा राहत अभियान के तहत महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 14,000 लोगों को बचाया है.

उत्तर प्रदेश से खबर है कि कई इलाकों में रातभर बारिश हुई है. बारिश जनित घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 22:53 HRS IST




             
  • बाढ़ के कारण चार राज्यों में 225 लोगों की मौत



तिरुवनतंपुरम/मुंबई/बेंगलुरु, 13 अगस्त (भाषा) देश के बाढ़ प्रभावित चार राज्यों केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 225 हो गई।



इनमें से केवल केरल में आठ अगस्त के अब तक 91 लोगों की मौत हुई है। राज्य में और बारिश होने का अनुमान है। हालांकि कर्नाटक और महाराष्ट्र में मौसम में सुधार हुआ है जिसके बाद बचाव एवं राहत अभियान तेज कर दिए गए हैं।



ओडिशा में पिछले सप्ताह से भारी बारिश हो रही है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को बाढ़ जैसे हालात देखे गए और आगामी दो दिनों में और बारिश होने की संभावना है।



केरल के अलावा, कर्नाटक में 54, महाराष्ट्र में 49 और गुजरात में 31 लोग बाढ़ और वर्षा जनित हादसों में मारे गए। उत्तर प्रदेश में भी बारिश जनित घटनाओं में दो लोगों के मरने की खबर है जहां कई इलाकों में रातभर भारी बारिश हुई।



केरल में एर्णाकुलम, इडुक्की और अलप्पुझा के लिये ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है क्योंकि राज्य के मध्य इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है।



तिरुवनंतपुरम में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक के संतोष ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र मजबूत होने से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है।



राज्य सरकार के अपडेट के अनुसार आठ अगस्त से अब तक मरने वालों की संख्या 91 पहुंच गयी और इसमें और इजाफा होने की आशंका है क्योंकि 59 लोग अब भी लापता हैं।



अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित कोल्हापुर और सांगली जिलों में बचाव अभियान पूरा हो गया है। पानी घटने से अब प्रभावित लोगों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।



अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी महाराष्ट्र के पांच जिलों में नौ दिनों में मृतक संख्या बढ़कर 49 हो गई है। 







कर्नाटक सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आधिकारिक अपडेट के अनुसार राज्य में बाढ़ एवं भारी बारिश से प्रभावित जिलों और जलाशयों में धीरे-धीरे जलस्तर घटने से स्थिति में सुधार हो रहा है।



इसके अनुसार, ‘‘बाढ़ की स्थिति अब सामान्य हो रही है। बाढ़ प्रभावित जिलों में अब पानी धीरे-धीरे घटना शुरू हो गया है और बाढ़ की स्थिति में सुधार हो रहा है।’’ 



कर्नाटक सरकार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह ‘‘सादे’’ तरीके से मनाने का फैसला किया है क्योंकि राज्य के अधिकतर हिस्से बाढ़ और लगातार बारिश से प्रभावित हैं।



आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को मृतक संख्या बढ़कर 54 हो गई और करीब चार लाख लोगों को 1151 राहत शिविरों में रखा गया है।



पिछले सात दिन में नौसेना ने ‘वर्षा राहत’ अभियान के तहत महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 14,000 लोगों को बचाया है।



ओडिशा में लगातार बारिश के चलते बौध, बोलांगीर, कालाहांडी, कंधमाल और सोनपुर जिलों में कुछ जगहों पर पटरियों पर पानी भर जाने के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।



राष्ट्रीय राजधानी में भी मंगलवार को बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश में भी कई जगहों पर भारी बारिश हुई।



भाषा सिम्मीजसजस आवश्यक .दिल्ली दि3 दिल्ली मौसम दिल्ली में सुबह छाए रहे बादल, बारिश की संभावना नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहे। इस दौरान न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 75 फीसदी दर्ज किया गया। मौसमविद् ने दिन में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है।



उन्होंने कहा, ‘‘आसमान में बादल छाए रहेंगे। आज कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।’’ सोमवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


Conclusion:
Last Updated : Sep 26, 2019, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.