ETV Bharat / bharat

सभी नियमित ट्रेन सेवाएं 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी: रेलवे - देश में कोरोना वायरस

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. देशभर में 4.7 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इसको देखते हुए रेलवे ने निर्णय लिया है कि सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी.

regular trains cancelled
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 12:21 AM IST

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड ने कहा कि सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी. सूत्रों ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी. इसके तहत 12 मई से राजधानी के मार्ग पर चल रही 12 जोड़ी ट्रेनें तथा एक जून से चल रही 100 जोड़ी ट्रेनें जारी रहेंगी. अधिकारियों ने बताया कि जरूरी सेवाओं में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिए हाल में मुंबई में सीमित तौर पर शुरू की गई विशेष उपनगरीय सेवा भी जारी रहेगी.

रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है कि 'एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गई टिकट रद्द की गई. सारी राशि लौटा दी जाएगी.' इससे पहले रेलवे ने 30 जून तक सभी ट्रेनों को रद्द किया था.

भारत में कोरोना वायरस से 4,73,105 लोग संक्रमित हैं. देश में 2,71,696 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वायरस से संक्रमण के कारण 14,894 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में तकरीबन 17,000 नए मामले सामने आए हैं.

यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड ने कहा कि सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी. सूत्रों ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी. इसके तहत 12 मई से राजधानी के मार्ग पर चल रही 12 जोड़ी ट्रेनें तथा एक जून से चल रही 100 जोड़ी ट्रेनें जारी रहेंगी. अधिकारियों ने बताया कि जरूरी सेवाओं में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिए हाल में मुंबई में सीमित तौर पर शुरू की गई विशेष उपनगरीय सेवा भी जारी रहेगी.

रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है कि 'एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गई टिकट रद्द की गई. सारी राशि लौटा दी जाएगी.' इससे पहले रेलवे ने 30 जून तक सभी ट्रेनों को रद्द किया था.

भारत में कोरोना वायरस से 4,73,105 लोग संक्रमित हैं. देश में 2,71,696 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वायरस से संक्रमण के कारण 14,894 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में तकरीबन 17,000 नए मामले सामने आए हैं.

यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.