नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे.
राहुल गांधी ने कहाकिलोग मुझसे पूछते हैं कि न्यूनतम आमदनी की क्या लाइन होगी, "मैं कहता हूं लाइन जो है, वह 12,000 रुपये हरमहीनेहोगा."
पढ़ें:चिनूक के आने से एयरफोर्स हुआ ताकतवर, दुश्मन के छूटेंगे छक्के
राहुल ने समझाया- कैसे मिलेगा लाभ
स्कीम का नाम ‘न्याय योजना’ दिया गया है. इस स्कीम का मकसद हर व्यक्ति की आय 12,000 रुपये प्रति माह तक करना है.
देश के गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये मिलेंगे. देश के 20 फीसदी लोगों के बैंक अकाउंट में पहुंचेगा लाभ का पैसा. इस योजना के तहत देश के 5 करोड़ परिवार यानी करीब 25 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा.
राहुल का दावा है कि जिस तरह उन्होंने मनरेगा के जरिए गरीबों को काम दिया, उसी तरह ये मनरेगा का अगला स्टेप है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 21वीं सदी में देश में गरीबी नहीं रह सकती है, हमारी तरफ से ये गरीबी पर आखिरी वार है.
बता दें कि राहुल गांधी न्यूनतम आय के बारे में पहले भी बातें करते रहे हैं. ये पहली बार है जब राहुल ने इस योजना को विस्तारित ढंग से सभी के सामने रखाहै.