ETV Bharat / bharat

राहुल का बड़ा ऐलान- सरकार बनी तो गरीबों को मिलेंगे 72 हजार सालाना - press conference

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो वे 20 प्रतिशत गरीबों को बड़ी राहत देंगे. सालाना 72,000 रुपये उनके खाते में डाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 12,000 रुपये न्यूनतम आय की गारंटी देगी.

राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला (फोटो)
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 3:02 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 12:11 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे.

rahul gandhi promise financial help etv bharat
कांग्रेस के ट्विटर पर चरणबद्ध तरीके से जानकारी दी गई


राहुल गांधी ने कहाकिलोग मुझसे पूछते हैं कि न्यूनतम आमदनी की क्या लाइन होगी, "मैं कहता हूं लाइन जो है, वह 12,000 रुपये हरमहीनेहोगा."

rahul gandhi promise financial help etv bharat
कांग्रेस के ट्विटर पर चरणबद्ध तरीके से जानकारी दी गई

पढ़ें:चिनूक के आने से एयरफोर्स हुआ ताकतवर, दुश्मन के छूटेंगे छक्के

राहुल ने समझाया- कैसे मिलेगा लाभ
स्कीम का नाम ‘न्याय योजना’ दिया गया है. इस स्कीम का मकसद हर व्यक्ति की आय 12,000 रुपये प्रति माह तक करना है.

देश के गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये मिलेंगे. देश के 20 फीसदी लोगों के बैंक अकाउंट में पहुंचेगा लाभ का पैसा. इस योजना के तहत देश के 5 करोड़ परिवार यानी करीब 25 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा.

rahul gandhi promise financial help etv bharat
कांग्रेस के ट्विटर पर चरणबद्ध तरीके से जानकारी दी गई


राहुल का दावा है कि जिस तरह उन्होंने मनरेगा के जरिए गरीबों को काम दिया, उसी तरह ये मनरेगा का अगला स्टेप है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 21वीं सदी में देश में गरीबी नहीं रह सकती है, हमारी तरफ से ये गरीबी पर आखिरी वार है.

rahul gandhi promise financial help etv bharat
कांग्रेस के ट्विटर पर चरणबद्ध तरीके से जानकारी दी गई

बता दें कि राहुल गांधी न्यूनतम आय के बारे में पहले भी बातें करते रहे हैं. ये पहली बार है जब राहुल ने इस योजना को विस्तारित ढंग से सभी के सामने रखाहै.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे.

rahul gandhi promise financial help etv bharat
कांग्रेस के ट्विटर पर चरणबद्ध तरीके से जानकारी दी गई


राहुल गांधी ने कहाकिलोग मुझसे पूछते हैं कि न्यूनतम आमदनी की क्या लाइन होगी, "मैं कहता हूं लाइन जो है, वह 12,000 रुपये हरमहीनेहोगा."

rahul gandhi promise financial help etv bharat
कांग्रेस के ट्विटर पर चरणबद्ध तरीके से जानकारी दी गई

पढ़ें:चिनूक के आने से एयरफोर्स हुआ ताकतवर, दुश्मन के छूटेंगे छक्के

राहुल ने समझाया- कैसे मिलेगा लाभ
स्कीम का नाम ‘न्याय योजना’ दिया गया है. इस स्कीम का मकसद हर व्यक्ति की आय 12,000 रुपये प्रति माह तक करना है.

देश के गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये मिलेंगे. देश के 20 फीसदी लोगों के बैंक अकाउंट में पहुंचेगा लाभ का पैसा. इस योजना के तहत देश के 5 करोड़ परिवार यानी करीब 25 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा.

rahul gandhi promise financial help etv bharat
कांग्रेस के ट्विटर पर चरणबद्ध तरीके से जानकारी दी गई


राहुल का दावा है कि जिस तरह उन्होंने मनरेगा के जरिए गरीबों को काम दिया, उसी तरह ये मनरेगा का अगला स्टेप है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 21वीं सदी में देश में गरीबी नहीं रह सकती है, हमारी तरफ से ये गरीबी पर आखिरी वार है.

rahul gandhi promise financial help etv bharat
कांग्रेस के ट्विटर पर चरणबद्ध तरीके से जानकारी दी गई

बता दें कि राहुल गांधी न्यूनतम आय के बारे में पहले भी बातें करते रहे हैं. ये पहली बार है जब राहुल ने इस योजना को विस्तारित ढंग से सभी के सामने रखाहै.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Mar 26, 2019, 12:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.