नई दिल्ली: आगामी महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. दरअसल, बीजेपी नेता जवाहर यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि चुनाव से ठीक 10 दिन पहले राहुल गांधी बैंकॉक के लिए रवाना हो गए हैं.
जवाहर यादव ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा है, 'कल अहमद पटेल भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछ रहे थे कि पार्टी कहां गई? आज पता चला है कि पार्टी बैंकॉक चली गई है.'
इसके अलवा दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अब भारत में बैंकॉक ट्रेंड कर रहा है.
पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: सोनिया-मनमोहन कांग्रेस के स्टार प्रचारक, देवड़ा और निरुपम बाहर
बता दें कि ट्वीटर पर राहुल गांधी के बैंकॉक जाने की खबर ट्रेंड कर रही है. हालांकि, अभी इस बात का पता नहीं लगा कि कांग्रेस नेता राहुल बैंकॉक गए भी हैं या नहीं. यदि गए भी हैं तो किस वजह से इसके बारे में किसी को कोई खबर नहीं है.
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी के चुनाव के दौरान विदेश चले जाने की बाते सामने आई हों. वो इससे पहले 2015 में भी चुनाव के समय विदेश चले गए थे.