ETV Bharat / bharat

बिहार : राहुल गांधी को कोर्ट ने मानहानि मामले में दी जमानत - Defamation

बिहार की राजधानी पटना के एक सिविल कोर्ट में राहुल गांधी पर चल रहे मामले में उन्हें जमानत दे दी गई. बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राहुल पर ये मामला दर्ज कराया था. राहुल के कोर्ट पहुंचने से पहले वकीलों में झड़प भी हो गई थी. पढ़ें आज क्या कुछ हुआ कोर्ट में.

राहुल गांधी.
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 5:00 PM IST

पटना: सिविल कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि मामले में जमानत दे दी. इस मामले में पटना के सिविल कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई. राहुल गांधी सुनवाई के लिए पटना पहुंचे थे.

बता दें कि राहुल गांधी की पेशी सिविल कोर्ट के एमपी एमएलसी कोर्ट में हुई. कोर्ट ने 10 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दी है. पेशी से पहले बड़ी सख्या में समर्थक कोर्ट के पास पहुंचे थे. वे राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

पेशी से पहले किया था टवीट
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि मैं दोपहर दो बजे पटना के सिविल कोर्ट में पेश होने के लिए आऊंगा. मेरे राजनीतिक विरोधी बीजेपी और आरएसएस कोर्ट में केस कर मुझे परेशान करना और डरना चाहते हैं.

राहुल गांधी का काफिला पहुंचा कोर्ट.

सुशील मोदी ने किया था केस
बता दें कि बेंगलुरु में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि 'चौकीदार 100 फीसदी चोर है. सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं? इस बयान के बाद सुशील मोदी भड़क गए थे. इस बयान को लेकर सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. पटना सीजेएम कोर्ट में यह केस दायर किया था. इस मामले में शनिवार को सुनवाई थी.

क्या है राहुल पर मामला
बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. सुशील मोदी ने उनपर 13 अप्रैल को बेंगलुरु के काकोर की चुनावी सभा के दौरान मोदी सरनेम वाले लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. इसी मामले की आज सुनवाई हुई, जिसमें राहुल को राहत मिल गई है.

वकीलों में झड़प.

राहुल के कोर्ट पहुंचने से पहले हुई झड़प
बता दें, राहुल गांधी के सिविल कोर्ट पहुंचने से पहले पुलिस और वकीलों में जमकर झड़प हो गई. इस बात को लेकर कोर्ट के बाहर वकीलों ने हंगामा भी किया. हंगामें के बाद तुरंत मामले को शांत कराया गया.

राहुल डोसा खाते हुए.

जमानत के बाद जब राहुल को लगी भूख
कोर्ट कचहरी का मामला रफा-दफा कर जब राहल खाली हुए तो अपनी भूंख मिटाने के लिए मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स के बसंत बिहार रेस्टोरेंट में डोसा खाने पहुंचे. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी डोसे के शौकीन हैं और समय निकाल कर वे यहां के डोसों का काफी लुफ्त उठाते हैं.

पटना: सिविल कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि मामले में जमानत दे दी. इस मामले में पटना के सिविल कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई. राहुल गांधी सुनवाई के लिए पटना पहुंचे थे.

बता दें कि राहुल गांधी की पेशी सिविल कोर्ट के एमपी एमएलसी कोर्ट में हुई. कोर्ट ने 10 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दी है. पेशी से पहले बड़ी सख्या में समर्थक कोर्ट के पास पहुंचे थे. वे राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

पेशी से पहले किया था टवीट
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि मैं दोपहर दो बजे पटना के सिविल कोर्ट में पेश होने के लिए आऊंगा. मेरे राजनीतिक विरोधी बीजेपी और आरएसएस कोर्ट में केस कर मुझे परेशान करना और डरना चाहते हैं.

राहुल गांधी का काफिला पहुंचा कोर्ट.

सुशील मोदी ने किया था केस
बता दें कि बेंगलुरु में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि 'चौकीदार 100 फीसदी चोर है. सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं? इस बयान के बाद सुशील मोदी भड़क गए थे. इस बयान को लेकर सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. पटना सीजेएम कोर्ट में यह केस दायर किया था. इस मामले में शनिवार को सुनवाई थी.

क्या है राहुल पर मामला
बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. सुशील मोदी ने उनपर 13 अप्रैल को बेंगलुरु के काकोर की चुनावी सभा के दौरान मोदी सरनेम वाले लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. इसी मामले की आज सुनवाई हुई, जिसमें राहुल को राहत मिल गई है.

वकीलों में झड़प.

राहुल के कोर्ट पहुंचने से पहले हुई झड़प
बता दें, राहुल गांधी के सिविल कोर्ट पहुंचने से पहले पुलिस और वकीलों में जमकर झड़प हो गई. इस बात को लेकर कोर्ट के बाहर वकीलों ने हंगामा भी किया. हंगामें के बाद तुरंत मामले को शांत कराया गया.

राहुल डोसा खाते हुए.

जमानत के बाद जब राहुल को लगी भूख
कोर्ट कचहरी का मामला रफा-दफा कर जब राहल खाली हुए तो अपनी भूंख मिटाने के लिए मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स के बसंत बिहार रेस्टोरेंट में डोसा खाने पहुंचे. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी डोसे के शौकीन हैं और समय निकाल कर वे यहां के डोसों का काफी लुफ्त उठाते हैं.

Intro:Body:

पटना,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सिविल कोर्ट, पुलिस वकील में झड़प,  पेशी, BJP, RSS, twitter, सुशील मोदी ,बिहार न्यूज, Patna, Congress President Rahul Gandhi, Civil Court, BJP, RSS, Twitter, Sushil Modi, Bihar News, मानहानि, Defamation


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.