नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक बार फिर मोदी सरकार पर प्रहार किया है. राहुल गांधी ने मोदी सरकार की तुलना शुतुरमुर्ग से की है. बता दें कि शुतुरमुर्ग के चरित्र को लेकर कहा जाता है कि खतरे के समय सिर रेत में छिपा लेता है.
कोरोना संकट और अर्थव्यवस्था में गिरावट पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाकर समाधान ढूंढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है.'
उन्होंने लिखा, 'हर गलत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आंकड़े हों या जीडीपी में गिरावट.'
-
मोदी सरकार देश को संकट में पहुँचाकर समाधान ढूँढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हर ग़लत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आँकड़े हो या GDP में गिरावट। pic.twitter.com/xN9uTAMcjI
">मोदी सरकार देश को संकट में पहुँचाकर समाधान ढूँढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2020
हर ग़लत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आँकड़े हो या GDP में गिरावट। pic.twitter.com/xN9uTAMcjIमोदी सरकार देश को संकट में पहुँचाकर समाधान ढूँढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2020
हर ग़लत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आँकड़े हो या GDP में गिरावट। pic.twitter.com/xN9uTAMcjI
गौरतलब है कि राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से रोजाना सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मोदी सरकार पर कोई न कोई आरोप लगा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने जीडीपी में भारी गिरावट पर कहा था कि अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी और उसके बाद से एक के बाद एक गलत नीतियां अपनाई गईं.
यह भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी: राहुल
राहुल गांधी ने तीन सितंबर को ट्वीट कर कहा था, 'मोदी जी का 'कैश-मुक्त' भारत दरअसल 'मजदूर-किसान-छोटा व्यापारी' मुक्त भारत है. जो पासा आठ नवंबर 2016 को फेंका गया था, उसका एक भयानक नतीजा 31 अगस्त 2020 को सामने आया. नोटबंदी ने जीडीपी में गिरावट के साथ-साथ देश की असंगठित अर्थव्यवस्था को तोड़ा दिया.'