हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. राहत इंदौरी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया, कोरोना संक्रमण से हुआ निधन
मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद मौत हो गई है. राहत इंदौरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे ने बताया है कि राहत इंदौरी की मौत हर्ट अटैक से हुई है. राहत इंदौरी के शव को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार अस्पताल से सीधा कब्रिस्तान ले जाया गया, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.
2. अवमानना केस : प्रशांत भूषण व अन्य की याचिका पर सुनवाई 13 को
प्रशांत भूषण की याचिका पर उच्चतम न्यायालय 13 अगस्त को सुनवाई करेगा. भूषण के खिलाफ अवमानना के दो अलग-अलग मामलों पर विचार कर रही न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ बृहस्पतिवार को नई याचिका पर सुनवाई करेगी.
3. राहत इंदौरी को याद कर भावुक गुलज़ार बोले- लूट लेते थे मुशायरा
मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर गुलजार ने भावुक होकर याद किया. गुलजार ने कहा कि उनके निधन से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है.
4. क्या सचिन पायलट भाजपा के लिए अजित पवार साबित हुए ?
मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उसके बाद राजस्थान की सरकार गिराने कि तथाकथित कोशिश में कहीं ना कहीं भाजपा के लिए राजस्थान का मसला भी महाराष्ट्र की तरह अजित पवार भाग-2 के रूप में ही साबित हुआ. शुरू से ही भाजपा सचिन पर भले ही डोरे डाल रही थी, लेकिन एक बार भी सचिन पायलट ने भाजपा के साथ जाने की बात मीडिया के सामने नहीं की. अंदरखाने भी किसी को ऐसी भनक नहीं पड़ी थी. भाजपा मध्य प्रदेश सत्ता हासिल करने में सफल सफल रही, मगर महाराष्ट्र और राजस्थान में किए गए तथाकथित प्रयासों से नहीं कहीं ना कहीं भाजपा नेताओं पर एक प्रश्न चिन्ह जरूर लगा है. इससे पार्टी के शीर्ष नेताओं के चेहरे पर चिंता की लकीरें जरूर दिख रही हैं.
5. कोझिकोड विमान दुर्घटना के बाद डीजीसीए प्रमुख को तत्काल हटाने की मांग
एअर इंडिया के दो प्रमुख पायलट संगठनों ने मंगलवार को कहा कि डीजीसीए प्रमुख अरूण कुमार को तुरंत हटाने की मांग की है. संगठन का कहना है कि उनकी जगह उपयुक्त उम्मीदवार को लाया जाए जिसके पास विमानन क्षेत्र की समुचित जानकारी हो और संचालन का अनुभव हो.
6. घटना के समय चाचा नहीं, सुदीक्षा का भाई था साथ : प्रशासन
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गौतमबुद्धनगर के दादरी की रहने वाली होनहार छात्रा सुदीक्षा की सड़क हादसे में मौत हो गई. छात्रा के परिजनों का कहना है कि घटना के समय सुदीक्षा के साथ उसके चाचा थे. वहीं बुलंदशहर प्रसाशन ने दावा किया है कि सुदीक्षा के साथ घटना के दौरान उनका छोटा भाई निगम भाटी था. प्रशासन इस बारे में चश्मदीदों को भी पेश कर रहा है.
7. प्रेरक : महाराष्ट्र की उषा ने कर दिखाया 'हम किसी से कम नहीं'
कोरोना की महामारी और लॉकडाउन जैसे चुनौतीपूर्ण समय में कई सकारात्मक और प्रेरक उदाहरण भी सामने आए हैं. ताजा घटनाक्रम महाराष्ट्र के बीड जिले का है. यहां काम करने वाली लाइन वुमन का प्रशंसनीय कार्य सामने आया है. यह प्रेरक कहानी है उषा भाऊसाहेब जगदाले की.
8. कोरोना संक्रमण के चलते राहत इंदौरी की हुई मृत्यु, लोगों ने जताया दुख
मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो चुकी है. बता दें कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेखक और वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
9. घर में खुशियां लेकर आया कोरोना, जानें क्या है पूरा मामला
कोरोना महामारी के कारण एक ओर जहां लोग संघर्ष कर रहे हैं, तो दूसरी ओर झारखंड के धनबाद से सुखद घटना सामने आई है. दरअसल, धनबाद के एक शख्स को कोरोना के डर ने 20 साल बाद परिवार से मिला दिया. बता दें कि घरेलू विवाद के कारण साल 2000 में वह अपने घर से भागकर झरिया आ गया था.
10. भारत और नेपाल के बीच 17 अगस्त को उच्च स्तरीय बैठक
नेपाल के दैनिक पत्रिका काठमांडू पोस्ट ने बताया कि भारत और नेपाल 17 अगस्त को उच्चस्तरीय बैठक करने वाले हैं.इस बैठक को दोनों देशों के बीच चल रहे सीमा विवाद के कारण उपजे गतिरोध को कम करने की दिशा में पहले कदम के रूप में देखा जा रहा है.