श्रीनगर : जम्मू, श्रीनगर और लेह में रेडियो स्टेशनों का नाम आज से बदल गया है. अब इन स्टेशनों को ऑल इंडिया रेडियो जम्मू, ऑल इंडिया रेडियो श्रीनगर और ऑल इंडिया रेडियो लेह के नाम से जाना जाएगा.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2019 के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्रशासित प्रदेश में बंट गए. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार देर रात इसकी अधिसूचना जारी की है.
इसके साथ ही आज से यहां के रेडियो स्टेशनों का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो जम्मू, ऑल इंडिया रेडियो श्रीनगर और ऑल इंडिया रेडियो लेह कर दिया गया है. अब जम्मू कश्मीर में रेडियो कश्मीर की जगह ऑल इंडिया रेडियो का प्रसारण होगा.