हैदराबाद : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने शुक्रवार देर रात हयातनगर थाना क्षेत्र के लेक्चर कॉलोनी में छापा मारकर एक महिला तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने एक पीड़ित को बचाने के अलावा तीन आयोजकों को भी गिरफ्तार किया है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में यू यदैया, उसकी पत्नी यू चित्तम्मा और राहुल शामिल है. इसके अलावा एक ग्राहक भास्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
26 साल की बांग्लादेशी महिला को कराया मुक्त
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने छापा मारकर एक 26 साल की बांग्लादेशी महिला को इस गिरोह के चंगुल से बचाया है. पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि महिला तस्करी गिरोह चलाने वाले इस दंपति ने हैदराबाद में देह व्यापार के लिए बांग्लादेशी महिलाओं की खरीद में शामिल एक मानव तस्कर राहुल से संपर्क किया था.
घरेलू मदद के बहाने लाया और देह व्यापार में धकेल दिया
वहीं पुलिस ने जानकारी दी कि बांग्लादेश का इमरान पीड़िता को भारत में घरेलू मदद के बहाने लाया और उसे राहुल को सौंप दिया. राहुल उसे हैदराबाद लेकर आया और उसको देह व्यापार में धकेल दिया, जो जानकारी मिली उसके मुताबिक उसे हयातनगर में यदैया के घर भेजा गया था, जहां वे कथित रूप से रैकेट चला रहे थे.