इस्लामाबाद: पुलवामा हमले के बाद आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वैश्विक दबाव के बावजूद पाकिस्तान टालमटोल कर रहा है. अब पाकिस्तान हमले को लेकर और अधिक जानकारी और सबूत मांग रहा है. PAK ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त के साथ पुलवामा आतंकवादी हमले पर प्रारंभिक निष्कर्ष साझा किया है.
इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सचिव से मुलाकात की और पुलवामा हमले की जांच की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की. इसी दौरान पाकिस्तान ने भारत के समक्ष यह मांग रखी कि वह इससे संबंधित उसे और जानकारी मुहैया कराए.
गौरतलब है कि,14 फरवरी को पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. इसमें 40 जवान शहीद हो गये थे, जबकि कई अन्य घायल हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. भारत ने पाकिस्तान से इस आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. इसी मामले में पाकिस्तान जांच पड़ताल कर रहा है.