ETV Bharat / bharat

पुलवामा हमला: पाकिस्तान ने मांगे और सबूत - जैश ए मोहम्मद

पुलवामा हमले के बाद आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने को लेकर पाकिस्तान अब टालमटोल का रवैया अपना रहा है. PAK ने अब हमले के और सबूत मांगे हैं. साथ ही उसने हमले को लेकर अपनी जांच संबंधी प्राथमिक जानकारी भारत के साथ साझा की है.

पाक पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 11:05 PM IST

इस्लामाबाद: पुलवामा हमले के बाद आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वैश्विक दबाव के बावजूद पाकिस्तान टालमटोल कर रहा है. अब पाकिस्तान हमले को लेकर और अधिक जानकारी और सबूत मांग रहा है. PAK ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त के साथ पुलवामा आतंकवादी हमले पर प्रारंभिक निष्कर्ष साझा किया है.

pulwama attack etvbharat
PAK ने साझा की पुलवामा हमले पर जांच संबंधी जानकारी.
पुलवामा घटना पर भारतीय रिपोर्ट की जांच के बाद पाकिस्तान द्वारा ये निष्कर्ष दिए गए थे.
इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सचिव से मुलाकात की और पुलवामा हमले की जांच की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की. इसी दौरान पाकिस्तान ने भारत के समक्ष यह मांग रखी कि वह इससे संबंधित उसे और जानकारी मुहैया कराए.
गौरतलब है कि,14 फरवरी को पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. इसमें 40 जवान शहीद हो गये थे, जबकि कई अन्य घायल हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. भारत ने पाकिस्तान से इस आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. इसी मामले में पाकिस्तान जांच पड़ताल कर रहा है.

इस्लामाबाद: पुलवामा हमले के बाद आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वैश्विक दबाव के बावजूद पाकिस्तान टालमटोल कर रहा है. अब पाकिस्तान हमले को लेकर और अधिक जानकारी और सबूत मांग रहा है. PAK ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त के साथ पुलवामा आतंकवादी हमले पर प्रारंभिक निष्कर्ष साझा किया है.

pulwama attack etvbharat
PAK ने साझा की पुलवामा हमले पर जांच संबंधी जानकारी.
पुलवामा घटना पर भारतीय रिपोर्ट की जांच के बाद पाकिस्तान द्वारा ये निष्कर्ष दिए गए थे.
इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सचिव से मुलाकात की और पुलवामा हमले की जांच की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की. इसी दौरान पाकिस्तान ने भारत के समक्ष यह मांग रखी कि वह इससे संबंधित उसे और जानकारी मुहैया कराए.
गौरतलब है कि,14 फरवरी को पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. इसमें 40 जवान शहीद हो गये थे, जबकि कई अन्य घायल हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. भारत ने पाकिस्तान से इस आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. इसी मामले में पाकिस्तान जांच पड़ताल कर रहा है.
Intro:Amid brewing global pressure to act against the existing terror groups on its soil, Pakistan has shared it's preliminary findings on Feb 14 Pulwama terror attack with Indian High Commissioner in Islamabad. These findings were handed over by Pakistan after examining the Indian report on Pulwama incident.








Body:Earlier today, the Indian High Commissioner in Islamabad Ajay Bisaria was called at Pakistan's foreign office where he was handed over the findings by Pakistan's Foreign Secretary.  

 

Pakistan has demanded more proof from Indian envoy to take the process forward. After Pakistan PM Imran Khan's offer to cooperate in investigation if credible evidence was provided, India handed over a paper to Pakistan on February 27th.



Conclusion:Situation deteriorated between nuclear states after Pakistan based terror group Jaish-e-Mohammad claimed responsibility of the Pulwama attack in which nearly 40 CRPF personnel were killed in a Fidayeen attack. 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.