नई दिल्ली: उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ हुए कार हादसे को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का हुजूम रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए इंडिया गेट पर इकट्ठा हुआ. इसके बाद घटना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया.
पढ़ें: 'कैफे कॉफी डे' के मालिक वीजी सिद्धार्थ लापता, तलाश में जुटी पुलिस
रेप पर सख्त कानून बनाने की मांग
- उन्नाव रेप केस को लेकर सोमवार देर शाम बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट पर इकट्ठा हुए.
- पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की.
- लोगों ने मोबाइल टॉर्च जलाकर शांतिपूर्ण विरोध किया.
- साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर भी विरोध जताया.
- रेप जैसे घृणित कार्य के लिए सख्त कानून बनाने और दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की.
- प्रदर्शनकारी 'तुम अकेली नहीं हो' का बैनर भी लेकर पहुंचे थे.
- इसके जरिए वो पीड़िता को आश्वासन दिलाने की कोशिश कर रहे थे कि बुरे वक्त में जनता उसके साथ है.
- प्रदर्शन कर रही एक महिला ने कहा कि सरकार नारा लगाती है 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'.
- इस नारे में ही बेटी को कमजोर ठहराया जाता है. ऐसी स्थिति ही क्यों आती है कि बेटी को बचाना पड़े.
- आज भी समाज बेटी-बेटे में भेदभाव क्यों करता है.
हर संगठन और पार्टी से ऊपर उठकर देश के सभी नागरिक एक लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं. मुद्दा केवल महिला के साथ दुष्कर्म का नहीं है, बल्कि इसमें राजनीति का खेल भी खेला गया है. महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला एक विधायक है, जिसने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए केस को दबाने की कोशिश की.
-योगेंद्र यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, स्वराज इंडिया