अमेठी : चुनाव प्रचार में लगीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची और जन सभाएं की.
उन्होंने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा यहां के प्रधानों को 20-20 हजार रुपये बांट रही है और यह बीजेपी की विचारधारा है.
प्रियंका ने कहा कि हमने जो काम किया है और जनता के बीच जो प्रेम की भावना है, हम उसके आधार पर ही चुनाव लड़ेंगे.
पढ़ें- चुनाव आयोग ने राहुल को भेजा नोटिस, 48 घंटों में जवाब मांगा
उन्होंने कहा कि 'मेरी मां इस सीट से 15 वर्षों से सांसद हैं. उन्होंने यहां जो काम किया है, उसने क्षेत्र के विकास में योगदान दिया है.