लंदन: सिनेमा में सफल करियर के अलावा प्रियंका चोपड़ा स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला अधिकारों जैसे सामाजिक मुद्दों का सक्रियता से प्रचार करती रही हैं और अभिनेत्री ने कहा है कि वह भविष्य में राजनीति में प्रवेश करना चाहेंगी.
प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उनकी अपने गायक पति निक जोन्स के लिए राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं हैं और वह अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करेंगी.
पढ़ें: दिव्या स्पंदना क्या नहीं रहीं कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी? डिलीट किया ट्विटर अकाउंट
रिपोर्टस के अनुसार, 'क्वांटिको' की अभिनेत्री ने एक साक्षात्कार में अपने लिए और अपने पति पॉप स्टार निक जोनस के लिए राजनीतिक आकांक्षाएं जाहिर की.
उन्होंने कहा, 'मैं भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ना चाहूंगी. मैं चाहूंगी कि निक राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ें. मैं राजनीति से जुड़ी चीजें पसंद नहीं करती लेकिन मैं जानती हूं कि हम दोनों वास्तव में बदलाव लाना चाहते हैं. कभी ना मत कहो.'
अभिनेत्री-प्रोड्यूसर ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक झुकाव व्यक्त करने से बचने की कोशिश की है क्योंकि उन्हें मानवीय कार्यो को करना अच्छा लगता है.
साथ ही चोपड़ा ने कहा कि जोन्स (26) अच्छे नेता साबित होंगे. उन्होंने कहा, 'वह महिलावादी शब्द का इस्तेमाल करने से डरते नहीं है और मुझे यह पसंद है.'
आपको बता दें कि दंपति ने गत दिसंबर में शादी की थी.