हैदराबाद : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी का अवलोकन किया. राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी.
राष्ट्रपति कोविंद ने इस ट्वीट में कहा, 'रामोजी फिल्म सिटी का दौरा किया, यहां पिछले कई वर्षों से हमारी कई महान भाषाओं में सैकड़ों फिल्मों और टीवी शृंखलाओं की शूटिंग की गई है. लघु भारत के रूप में प्रतीत होने वाली फिल्म सिटी हमारे कलाकारों और फिल्म निर्माताओं की कड़ी मेहनत और रचनात्मकता का जीवंत प्रमाण है.'
गौरतलब है कि रामोजी फिल्म सिटी दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो परिसर माना जाता है. यह स्टूडियो 2000 एकड़ (8.2 वर्ग किलोमीटर) से भी अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है.
बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद 20 से 28 दिसंबर तक अपने सालाना दक्षिण प्रवास के लिए शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचे थे. वह बोलारम स्थित राष्ट्रपति निलयम में ठहरे हैं.
पढ़ें : राष्ट्रपति कोविंद परंपरागत दक्षिण प्रवास के लिए हैदराबाद पहुंचे
अपने दक्षिण प्रवास के दौरान राष्ट्रपति कोविंद दक्षिण भारतीय राज्यों में आयोजित कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
राष्ट्रपति राज्य के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, मंत्रियों, अधिकारियों और अकादमिक जगत की हस्तियों को 27 दिसंबर को राष्ट्रपति निलयम में भोज पर आमंत्रित करेंगे. वह 28 दिसंबर को नई दिल्ली लौटेंगे.