हरिद्वार : 2021 महाकुंभ में देशभर से आने वाले अखाड़ों के संतों की भ्रमणशील जमात के स्वागत व निवास की व्यवस्था के लिए श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भ्रमणशील जमात को ठहराने के लिए अखाड़े की ओर से दक्ष मंदिर के पास छावनी में सुविधाएं विकसित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. छावनी में देशभर से आने वाले संतों के शिविर स्थापित किए जाएंगे.
कुंभ मेला प्रभारी व श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्रीमहंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि कुंभ मेला भारतीय सनातन परंपरा का प्रमुख पर्व है. हरिद्वार में गंगा तट पर लगने वाले कुंभ मेले के दौरान अखाड़ों के संत महापुरुषों के सानिध्य में भारतीय संस्कृति व परंपराओं की अनुपम छटा पूरी दुनिया को आलोकित करती है. अगले वर्ष होने वाले महाकुंभ मेले को सकुशल व भव्य रूप से संपन्न कराने के लिए सभी अखाड़े अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. कुंभ मेले के दौरान देशभर के अखाड़ों से जुड़े संतों की भ्रमणशील जमात हरिद्वार पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें-प. बंगाल में पटाखा बैन पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप नहीं
उन्होंने कहा कि सीमाओं पर जमात का स्वागत करने के पश्चात भव्य शाही जुलूस के रूप में उन्हें अखाड़ों में प्रवेश कराया जाएगा. बड़ी संख्या में आने वाले संतों को ठहराने के लिए छावनियों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. छावनियों में संतों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए बिजली, पानी, पेयजल, शौचालय आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. मेला शुरू होने से पहले ही सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया जाएगा. महंत निर्मलदास महाराज ने भी कहा कि संत महापुरुषों के सानिध्य में कुंभ मेला भव्य रूप से संपन्न होगा.