ETV Bharat / bharat

असम में कोयला खनन घोटाला, असम के मुख्यमंत्री भी हैं शामिल : कांग्रेस सांसद - असम लोकसभा सासंद ने सोनोवाल पर लगाए आरोप

असम लोकसभा सासंद ने सर्बानंद सोनोवाल पर कोयला खनन मामले को लेकर आरोप लगाए हैं. जानें ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने सोनोवाल पर आरोप लगाते हुए क्या कुछ कहा....

असम सांसद ने सर्वनंदा सोनोवाल पर कोयला खनन घोटाले को लेकर लगाए आरोप
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 10:40 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 4:00 PM IST

नई दिल्लीः असम से कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने असम मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल पर कोयला खनन घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया.

असम से लोकसभा सांसद बोरदोलोई ने कहा, 'यह आज़ादी के बाद असम में संभवत: सबसे बड़ा कोयला घोटाला और वन विनाश है.

बोरदोलोई ने कहा, वन अधिकारियों के आपराधिक संरक्षण और असम में वर्तमान सरकार के प्रत्यक्ष संरक्षण के साथ, 2016 से राज्य में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन चल रहा है'

उन्होंने कहा कि असम के तिनसुकिया जिले में 20,000 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि बर्बाद हो चुकी है.

बोरदोलोई ने कहा कि उनके पास अपने दावे को साबित करने के लिए सभी दस्तावेज हैं.

असम के सांसद ने CM सोनोवाल पर गंभीर आरोप लगाए.

उन्होंने कहा, 'माफिया वन्यजीवों और वन क्षेत्र में अवैध खनन को अंजाम देने के लिए खनन मशीनों का उपयोग करते हैं.'

उन्होंने कहा कि 20,440 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करने वाले 11 आरक्षित वन कोयला माफिया के चंगुल में आ गए हैं.

पढ़ेंः NRC के नाम पर किसी भी वास्तविक भारतीय नागरिक को नहीं होगा कोई नुकसान: सोनोवाल

असम सांसद ने कहा कि 11 आरक्षित जंगल जो कि 20,440 हेक्टेयर एरिया को कवर करते हैं, वे सभी कोयला माफिया के चंगुल में आ गए हैं.

बोरदोलोई ने दावा करते हुए कहा कि इस पूरे खनन घोटाले में मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट का सीधा संरक्षण है.

बोरोदोलोई ने कहा, 'मुख्यमंत्री महीने में दो बार तिनसुकिया जाते हैं. उन्हें असम में हो रही वन भूमि की लूट के बारे में पूरी जानकारी है.'

उन्होंने आगे कहा, कि वह पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के पास जा चुके हैं लेकिन उनकी दलीलों का कोई फायदा नहीं हुआ.

बोरोदोलोई ने कहा, 'राजनीतिक जटिलता और खासतौर से अधिकारियों की आपसी मिलीभगत से बहुत बड़ा विनाश हो रहा है.'

आपको बता दें कि प्रद्युत बोरदोलोई कांग्रेस के शासन के समय असम के पूर्व पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन थे.

नई दिल्लीः असम से कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने असम मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल पर कोयला खनन घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया.

असम से लोकसभा सांसद बोरदोलोई ने कहा, 'यह आज़ादी के बाद असम में संभवत: सबसे बड़ा कोयला घोटाला और वन विनाश है.

बोरदोलोई ने कहा, वन अधिकारियों के आपराधिक संरक्षण और असम में वर्तमान सरकार के प्रत्यक्ष संरक्षण के साथ, 2016 से राज्य में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन चल रहा है'

उन्होंने कहा कि असम के तिनसुकिया जिले में 20,000 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि बर्बाद हो चुकी है.

बोरदोलोई ने कहा कि उनके पास अपने दावे को साबित करने के लिए सभी दस्तावेज हैं.

असम के सांसद ने CM सोनोवाल पर गंभीर आरोप लगाए.

उन्होंने कहा, 'माफिया वन्यजीवों और वन क्षेत्र में अवैध खनन को अंजाम देने के लिए खनन मशीनों का उपयोग करते हैं.'

उन्होंने कहा कि 20,440 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करने वाले 11 आरक्षित वन कोयला माफिया के चंगुल में आ गए हैं.

पढ़ेंः NRC के नाम पर किसी भी वास्तविक भारतीय नागरिक को नहीं होगा कोई नुकसान: सोनोवाल

असम सांसद ने कहा कि 11 आरक्षित जंगल जो कि 20,440 हेक्टेयर एरिया को कवर करते हैं, वे सभी कोयला माफिया के चंगुल में आ गए हैं.

बोरदोलोई ने दावा करते हुए कहा कि इस पूरे खनन घोटाले में मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट का सीधा संरक्षण है.

बोरोदोलोई ने कहा, 'मुख्यमंत्री महीने में दो बार तिनसुकिया जाते हैं. उन्हें असम में हो रही वन भूमि की लूट के बारे में पूरी जानकारी है.'

उन्होंने आगे कहा, कि वह पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के पास जा चुके हैं लेकिन उनकी दलीलों का कोई फायदा नहीं हुआ.

बोरोदोलोई ने कहा, 'राजनीतिक जटिलता और खासतौर से अधिकारियों की आपसी मिलीभगत से बहुत बड़ा विनाश हो रहा है.'

आपको बता दें कि प्रद्युत बोरदोलोई कांग्रेस के शासन के समय असम के पूर्व पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन थे.

Intro:New Delhi: Congress lawmaker from Assam Pradyut Bordoloi on Thursday accused Sarbananda Sonowal led state Governmnet of running hand in gloves with the coal mafia.


Body:"This is probably the largest coal scandal and forest destruction in Assam since independence. With criminal connivance of forest officials and with direct patronage of the present government in Assam large scale illegal coal minning is going on in the state since 2016, " said Bordoloi a Lok Sabha MP from Assam.

He said that more than 20,000 hectares of forest land in Tinsukia district of Assam have been destroyed.

Bordoloi claimed that he has all the documents to prove his claim.

"The mafia uses sophisticated minning machines to carry out the illegal minning in the wildlife and forest area," he said.

He said that as many as 11 reserve forest covering an area of 20,440 hectares have fallen in to the clutches of coal mafia.



Conclusion:Borodoli claimed that this entire minining scam has direct patronage of the Chief Minister, Superintendent of Police and District Magistrate.

"The Chief Minister visit Tinsukia twice in a month. He is totally aware of this on going loot of Assam forest land," said Borodoloi.

Bordoloi said that he has earlier approached to the National Green Tribunal but his plea was not entertained.

"There is a huge destruction going on with political complicity and criminal connivance of the officers especially the policy," said Borodoloi.

Pradyut Bordoloi was the former forest minister of Assam during Congress regime.

end.
Last Updated : Jun 28, 2019, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.