नई दिल्ली/कानपुर: हावड़ा से चलकर नई दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस के 12 कोच कानपुर के पास देर रात पटरी से उतर गए. हादसा कानपुर के नजदीक रूमा गांव हुआ. इस हादसे में 14 लोग जख्मी हो गए.
उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित मालवीय ने बताया कि रात 12.50 बजे कानपुर के चकेरी और रूमा स्टेशन के बीच पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में 14 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया. हादसा रात करीब 1 बजे के आसपास हुआ. ट्रेन के 4 कोच पूरी तरह से पलट गए. रेलवे मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रेलवे से जारी बयान के अनुसार एस8,एस9,बी1-बी5, ए1, ए2,एचए1, पैन्ट्री कार और एक एसएलआर डिब्बा पटरी से उतर गया. जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और उनकी देख रेख में बचाव कार्य चल रहा है.
कानपुर के डीएम विश्वास पंत ने बताया कि राहत कार्य जारी है. फिलहाल किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है. घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है.
रेलवे ने यात्रियों के कानपुर से नई दिल्ली जाने के लिए अलग ट्रेन की व्यवस्था की है.
रेलवे ने पूछताछ और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660 जारी किए हैं.