नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन में वर्दी की धौंस दिखाकर शराब के ठेके से बीयर की बोतलें अपने किसी जानकर को देने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस वीडियो को ईटीवी भारत ने भी गंभीरता से चलाया. जब यह मामला पुलिस के अधिकारियों के संज्ञान में आया तो जांच करते हुए सिपाही की पहचान की गई.
तत्काल प्रभाव से सस्पेंड
आपको बता दें कि यह मामला उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना इलाके का है. वहीं शराब का यह ठेका शहजाद बाग इलाके में है, जहां सिपाही सतपाल ड्यूटी के दौरान शराब के ठेके से बीयर की कैन खरीद कर ब्लैक में बेच रहा था या अपने किसी जानकार को दे रहा था यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
पर मामला पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद सिपाही सतपाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
पढ़ें : आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
डीसीपी मोनिका ने दिए कार्रवाई के आदेश
उत्तरी जिले की डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने सिपाही सतपाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तुरंत ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. वहीं पुलिस साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है.