ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश: मोदी रखेंगे ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 9:58 AM IST

अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला के समय सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. वहीं, इस परियोजना को 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस परियोजना से करीब 42 लाख की आबादी को फायदा होगा.

foundation stone for rural drinking water supply
2,995 गांवों को होगा फायदा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

42 लाख की आबादी को होगा फायदा

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बयान में कहा कि मोदी कार्यक्रम के दौरान ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. पीएमओ ने कहा कि इन परियोजनाओं से 2,995 गांवों के सभी ग्रामीण परिवारों में घरेलू नल-जल कनेक्शन उपलब्ध होंगे और इन जिलों की लगभग 42 लाख आबादी को लाभ होगा.

2024 तक हर घर को कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य

इन सभी गांवों में ग्राम जल और स्वच्छता समितियों का गठन किया गया है, और उनके पास संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी होगी. परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 5,555.38 करोड़ रुपये है. परियोजनाओं को 24 महीनों में पूरा करने की योजना है. ये परियोजनाएं पिछले साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा घोषित ‘जल जीवन मिशन’ का हिस्सा हैं. इस योजना के तहत देश के हर गांव के हर घर में 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.

पढ़ें: कोरोना वैक्सीन : टीकाकरण रणनीति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने की अहम बैठक

15 महीनों में दिए गए 2.63 कनेक्शन

पीएमओ ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले 15 महीनों में 2.63 करोड़ घरों में नल जल कनेक्शन दिये गये हैं और वर्तमान में लगभग 5.86 करोड़ (30.67 प्रतिशत) ग्रामीण घरों में नल-जल कनेक्शन है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

42 लाख की आबादी को होगा फायदा

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बयान में कहा कि मोदी कार्यक्रम के दौरान ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. पीएमओ ने कहा कि इन परियोजनाओं से 2,995 गांवों के सभी ग्रामीण परिवारों में घरेलू नल-जल कनेक्शन उपलब्ध होंगे और इन जिलों की लगभग 42 लाख आबादी को लाभ होगा.

2024 तक हर घर को कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य

इन सभी गांवों में ग्राम जल और स्वच्छता समितियों का गठन किया गया है, और उनके पास संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी होगी. परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 5,555.38 करोड़ रुपये है. परियोजनाओं को 24 महीनों में पूरा करने की योजना है. ये परियोजनाएं पिछले साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा घोषित ‘जल जीवन मिशन’ का हिस्सा हैं. इस योजना के तहत देश के हर गांव के हर घर में 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.

पढ़ें: कोरोना वैक्सीन : टीकाकरण रणनीति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने की अहम बैठक

15 महीनों में दिए गए 2.63 कनेक्शन

पीएमओ ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले 15 महीनों में 2.63 करोड़ घरों में नल जल कनेक्शन दिये गये हैं और वर्तमान में लगभग 5.86 करोड़ (30.67 प्रतिशत) ग्रामीण घरों में नल-जल कनेक्शन है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.