ETV Bharat / bharat

सऊदी अरब पहुंचे मोदी, शाह सलमान से करेंगे द्विपक्षीय बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब पहुंच चुके हैं. यहां वह देश के वार्षिक आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही पीएम अरब के शाह सलमान से मुलाकात भी करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

सऊदी अरब पहुंचे मोदी
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 9:55 AM IST

Updated : Oct 29, 2019, 5:19 PM IST

नई दिल्ली/रियाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देर रात सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे, जहां वह देश के वार्षिक आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

इस बारे में मोदी ने ट्वीट किया, 'सऊदी अरब पहुंच गया हूं, एक अहम यात्रा की शुरुआत जिसका मकसद करीबी मित्र के साथ संबंधों को मजबूत करना है. इस यात्रा के दौरान अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करूंगा.'

प्रधानमंत्री मोदी 'फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम' में 'व्हाट्स नेक्स्ट फॉर इंडिया?' पर एक अहम व्याख्यान देंगे. मोदी अपनी यात्रा के दौरान सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ आज द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे.

सऊदी पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने यात्रा पर रवाना होने से पहले दिल्ली में एक बयान में कहा था, 'मैं सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से भी मिलूंगा और द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों तथा पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करूंगा.'

उन्होंने कहा था कि भारत और सऊदी अरब के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ तथा मित्रवत संबंध रहे हैं. सऊदी अरब भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में सबसे बड़े और भरोसेमंद आपूर्तिकर्ताओं में से एक रहा है.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी की सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा

मोदी ने याद किया कि सऊदी अरब के युवराज ने फरवरी 2019 में अपनी नई दिल्ली यात्रा के दौरान भारत में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 100 अरब डॉलर से अधिक के निवेश की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी.

उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के साथ रक्षा, सुरक्षा, संस्कृति, शिक्षा और लोगों के बीच संपर्क, द्विपक्षीय सहयोग के अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं.

मोदी ने कहा, 'यात्रा के दौरान, रणनीतिक भागीदारी परिषद की स्थापना भारत-सऊदी अरब रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत कर नए स्तर पर ले जाएगी.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह 'फ्यूचर इन्वेस्टमेंट फोरम' में अपनी भागीदारी को लेकर आशान्वित हैं, जहां वह 2024 तक देश के पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ने के साथ भारत में वैश्विक निवेशकों के लिए बढ़ते व्यापार और निवेश अवसरों पर बात करेंगे.

नई दिल्ली/रियाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देर रात सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे, जहां वह देश के वार्षिक आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

इस बारे में मोदी ने ट्वीट किया, 'सऊदी अरब पहुंच गया हूं, एक अहम यात्रा की शुरुआत जिसका मकसद करीबी मित्र के साथ संबंधों को मजबूत करना है. इस यात्रा के दौरान अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करूंगा.'

प्रधानमंत्री मोदी 'फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम' में 'व्हाट्स नेक्स्ट फॉर इंडिया?' पर एक अहम व्याख्यान देंगे. मोदी अपनी यात्रा के दौरान सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ आज द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे.

सऊदी पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने यात्रा पर रवाना होने से पहले दिल्ली में एक बयान में कहा था, 'मैं सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से भी मिलूंगा और द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों तथा पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करूंगा.'

उन्होंने कहा था कि भारत और सऊदी अरब के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ तथा मित्रवत संबंध रहे हैं. सऊदी अरब भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में सबसे बड़े और भरोसेमंद आपूर्तिकर्ताओं में से एक रहा है.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी की सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा

मोदी ने याद किया कि सऊदी अरब के युवराज ने फरवरी 2019 में अपनी नई दिल्ली यात्रा के दौरान भारत में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 100 अरब डॉलर से अधिक के निवेश की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी.

उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के साथ रक्षा, सुरक्षा, संस्कृति, शिक्षा और लोगों के बीच संपर्क, द्विपक्षीय सहयोग के अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं.

मोदी ने कहा, 'यात्रा के दौरान, रणनीतिक भागीदारी परिषद की स्थापना भारत-सऊदी अरब रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत कर नए स्तर पर ले जाएगी.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह 'फ्यूचर इन्वेस्टमेंट फोरम' में अपनी भागीदारी को लेकर आशान्वित हैं, जहां वह 2024 तक देश के पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ने के साथ भारत में वैश्विक निवेशकों के लिए बढ़ते व्यापार और निवेश अवसरों पर बात करेंगे.

ZCZC
PRI GEN INT
.RIYADH FGN2
PM-SAUDI-ARRIVAL
PM arrives in Saudi Arabia; to attend key economic forum, hold bilateral talks with King Salman
By Zishan Haider
         Riyadh, Oct 29 (PTI) Prime Minister Narendra Modi arrived in Riyadh late on Monday night on a two-day visit, during which he will attend the third edition of Saudi Arabia's high-profile annual financial conference and hold bilateral talks with top leadership of the Gulf Kingdom.
         "Landed in the Kingdom of Saudi Arabia, marking the start of an important visit aimed at strengthening ties with a valued friend. Will be taking part in a wide range of programmes during this visit," the prime minister tweeted.
         He will deliver the keynote address under the title 'What's next for India?' at the Future Investment Initiative (FII), which is dubbed as 'Davos in the Desert'.
         Besides addressing the forum he will hold bilateral talks with Saudi King Salman bin Abdulaziz and Crown Prince Mohammed bin Salman. The two sides are expected to sign a number of agreements in several key sectors including oil and gas, renewable energy and civil aviation to bolster their ties.
         The three-day forum, beginning on Tuesday, will host financiers, governments, and industry leaders who would discuss global trade and explore the trends, opportunities and challenges shaping the global investment landscape over the coming decades.
         "India and Saudi Arabia have enjoyed traditionally close and friendly relations. Saudi Arabia has been one of the largest and reliable suppliers of India's energy needs," Modi said in his departure statement in New Delhi.
         He noted that defence, security, trade, culture, education and people-to-people contacts are the other important areas of bilateral cooperation with Saudi Arabia.
         The two sides would also sign an agreement to establish a Strategic Partnership Council to coordinate on key issues. The council will be headed by Prime Minister Modi and the crown prince and it will meet every two years.
         "The Agreement for establishment of the Strategic Partnership Council will further elevate the India-Saudi Arabia Strategic Partnership to a new level," the prime minister said in his statement.
         This would be Prime Minister Modi's second visit to the Gulf Kingdom. During his first visit in 2016, King Salman conferred Saudi's highest civilian award on him. The Crown Prince visited India in February 2019, giving a further fillip to the bilateral ties.
         India's relations with Saudi Arabia have been on an upswing over the last few years. India's bilateral trade with Saudi Arabia was at USD 27.48 billion in 2017-18, making Saudi Arabia its fourth largest trading partner.
         Saudi Arabia last month said that it was looking at investing USD 100 billion in India in areas of energy, refining, petrochemicals, infrastructure, agriculture, minerals and mining.
         At the FII forum, Prime Minister Modi will speak on India's economy, its challenges and opportunities for equitable growth and prosperity.
         "I will speak about the growing trade and investment opportunities for the global investors in India as the country marches forward to a 5 trillion dollar economy by 2024," Modi said.
         The high-profile forum faced widespread boycott in 2018 in the aftermath of killing of Saudi dissident journalist Jamal Khashoggi, who was murdered in the Kingdom''s consulate in Istanbul, Turkey by Saudi security agents. PTI ZH
NSD
NSD
10290332
NNNN
Last Updated : Oct 29, 2019, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.