नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह दो दिनों के लिए भूटान रवाना हो गए. दूसरी बार बीजेपी की केंद्र में वापसी के बाद पीएम मोदी का यह पहल दौरा है. भूटान और भारत के बीच होने वाली इस द्विपक्षीय वार्ता में कई अहम बातों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही भारत की ओर से भूटान के लिए कई अहम तोहफे भी हैं.
अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी भूटान में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके साथ ही वे भूटान के शीर्ष नेत्रित्व के साथ द्विपक्षीय विकास साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए बात करेंगे. इसमें पनबिजली क्षेत्र में सहयोग का मुद्दा अहम रहने वाला है.
कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री 17 अगस्त (शनिवार) को ही भूटान पहुंच जाएंगे. वहां पहुंच वे भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात करेंगे. इसके ठीक बाद वे अपने भूटानी समकक्ष लोटे शेरिंग के साथ भी कई अहम मुद्दों पर वार्ता करेंगे. साथ ही बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भूटान की रॉयल यूनिवर्सिटी में छात्रों को भी संबोधित करेंगे.
बता दें, भारत और भूटान के बीच अच्छे संबंध हैं. पिछले साल दिसंबर में भारत ने भूटान को 12 वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपय देने का वादा किया था. इस योजना की पहली किस्त जारी भी कर दी गई है.