नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आज आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रही है. भारतीय टीम के विश्वकप के पहले मैच से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय टीम (#TeamIndia) ने आज विश्वकप 2019 (#CWC19) की यात्रा शुरू कर रही है, पूरी टीम को शुभकामनाएं. यह टूर्नामेंट अच्छी क्रिकेट और खेल भावना का उदाहरण बनेगा.
खेल भी जीतो और दिल भी ! #INDvSA
बता दें, भारत अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रही है. खबर लिखे जाने तक अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 37 रन बना लिए हैं. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया.