नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. साथ ही पीएम मोदी ने शाह को एक मेहनती व्यक्ति करार दिया, जो भारत को सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
इसके साथ केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रेलमंत्री पीयूष गोयल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत तमाम नेताओं ने गृहमंत्री अमित शाह को ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दी.
मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'कर्मठ, अनुभवी, कुशल संगठनकर्ता एवं मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी अमित शाह जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. सरकार में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही वह भारत को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे.'
इसे भी पढे़ं- प्रधानमंत्री मोदी, शाह ने राष्ट्रपति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
देश के अलग-अलग हिस्सों से से लोग केंद्रीय मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर कई संगठनों के सदस्य मंदिर पूजा-अर्चना भी करते दिखे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जुझारू, परिश्रमी एवं कुशल रणनीतिकार तथा मंत्रिमंडल में साथ काम करने वाले अमित शाह को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. देश के गृहमंत्री के रूप में वे आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. मैं उनके दीर्घायु होने की और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राष्ट्र सेवा में समर्पित माननीय गृहमंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को जन्मदिन के शुभ अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर से आपकी दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ की कामना करता हूं.
बता दें कि मंगलवार यानि 22 अक्टूबर को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जीवन के 55वें वसंत में प्रवेश कर गए. शाह बीते पांच साल से अधिक समय से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. पार्टी नेताओं ने शाह को जुलाई, 2014 में अध्यक्ष चुना था. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक कामयाबी के बाद अमित शाह नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट में बतौर गृह मंत्री काम कर रहे हैं. इससे पहले वे गुजरात में भी नरेन्द्र मोदी की सरकार में गृह मंत्री रहे थे.