ETV Bharat / bharat

आर्थिक मंच में भाग लेने रूस जाएंगे पीएम मोदी, ऊर्जा क्षेत्र को लेकर होगी चर्चा

ऊर्जा क्षेत्र में खाड़ी देशों पर निर्भरता खत्म करने के लिए पीएम मोदी 4 सितंबर रूस का दौरा करेंगे. इस दौरान उनके साथ 50 सदस्यीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेगा.

मीडिया से बात करते गोखले
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:27 AM IST

नई दिल्ली: ऊर्जा क्षेत्र में रूस के साथ संबंधों को मजबूती देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वी आर्थिक मंच में भाग लेने के लिए 4 सितंबर को व्लादिवोस्तोक की 36 घंटे की लंबी यात्रा पर जाएंगे.

मीडिया से बात करते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि कि हाइड्रो कार्बन सहयोग पर पांच साल का रोड मैप तैयार किया जाएगा. यह तभी मुमकिन हो सकेगा जब भारत तेल और गैस की आपूर्ति के लिए खाड़ी देशों पर अपनी निर्भरता को खत्म करना होगा और इस आपूर्ति के लिए नए विकल्प तलाश किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि रूस के साथ ऊर्जा संबंधों को विकसित करने के लिए काम किया जाएगा और तेल और गैस की आपूर्ति के लिए किसी एक देश पर निर्भता को खत्म किया जाएगा.

विदेश सचिव ने यह भी दावा किया कि पीएम मोदी अपनी व्लादिवोस्तोक यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

इस दौरान पीएम मोदी के साथ लगभग 50 सदस्यीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेगा.

पढ़ें- पीएम मोदी सात सितंबर को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे

गोखले ने यह भी पुष्टि की कि निजी क्षेत्र द्वारा कई 15 से 16 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.इसके अलावा, दोनों सरकारों के बीच कई अन्य समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे.

इसके अलावा इस बैठक में शहंघाई सहयोग संगठन (एससीओ), रूस भारत और चीन संगठन (आरआईसी),ब्रिक्स और अफगानिस्तान पर भी चर्चा होगी.

नई दिल्ली: ऊर्जा क्षेत्र में रूस के साथ संबंधों को मजबूती देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वी आर्थिक मंच में भाग लेने के लिए 4 सितंबर को व्लादिवोस्तोक की 36 घंटे की लंबी यात्रा पर जाएंगे.

मीडिया से बात करते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि कि हाइड्रो कार्बन सहयोग पर पांच साल का रोड मैप तैयार किया जाएगा. यह तभी मुमकिन हो सकेगा जब भारत तेल और गैस की आपूर्ति के लिए खाड़ी देशों पर अपनी निर्भरता को खत्म करना होगा और इस आपूर्ति के लिए नए विकल्प तलाश किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि रूस के साथ ऊर्जा संबंधों को विकसित करने के लिए काम किया जाएगा और तेल और गैस की आपूर्ति के लिए किसी एक देश पर निर्भता को खत्म किया जाएगा.

विदेश सचिव ने यह भी दावा किया कि पीएम मोदी अपनी व्लादिवोस्तोक यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

इस दौरान पीएम मोदी के साथ लगभग 50 सदस्यीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेगा.

पढ़ें- पीएम मोदी सात सितंबर को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे

गोखले ने यह भी पुष्टि की कि निजी क्षेत्र द्वारा कई 15 से 16 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.इसके अलावा, दोनों सरकारों के बीच कई अन्य समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे.

इसके अलावा इस बैठक में शहंघाई सहयोग संगठन (एससीओ), रूस भारत और चीन संगठन (आरआईसी),ब्रिक्स और अफगानिस्तान पर भी चर्चा होगी.

Intro:With focus on enhancing relations with Russia in the energy sector, PM Narendra Modi will embark on a 36-hours long visit to Vladiviostok on September 4 to take part in the Eastern Economic Forum.


Body:During a special briefing, Foreign Secretary Vijay Gokhale confirmed that a five year road map will be laid out on hydro carbon cooperation. This will be done as India seeks to diversify its oil and gas supplies beyond complete dependency on gulf.

He said, 'intent to develop energy ties with Russia will be followed by actual action. Objective is to diversify energy relationship and rather being dependent on any one country.'

Foreign Secretary also claimed that PM Modi will be taking part in several bilateral and multi-lateral engagements during his visit to Vladiviostok.




Conclusion:Nearly, 50 member business delegation will be accompanying Prime Minister during his visit. Gokhale also confirmed that as many 15 to 16 MoUs are likely to be signed by the private sector. Apart from it, several other MoUs will also be signed between both governments.

Several important sectors like oil and natural gas, space will be taken up during discussions. Not only this, discussions on SCO, RIC, BRICS and Afghanistan will also take place.


Last Updated : Sep 29, 2019, 5:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.