नई दिल्ली: भारत-सिंगापुर हैकथॉन का ग्रैंड फिनाले इस साल 28 सितंबर से 29 सितंबर तक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में आयोजित किया जाएगा.
इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'भारत-सिंगापुर हैकथॉन' के पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी मद्रास में उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर सिंगापुर के शिक्षा मंत्री भी उपस्थित रहेंगे.
दरअसल 36 घंटे लंबे चलने वाले इस हैकाथॉन में 20 टीमों के 120 छात्र सम्मिलित होंगे.
प्रत्येक टीम में सिंगापुर के 3 और भारत के 3 छात्र रहेंगे.
इसे भी पढे़ं- IIT भुवनेश्वर के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए ISRO प्रमुख के. सिवन
सभी प्रतिभागी तीन-तीन समस्या विषय और पांच समस्या टिप्पणी पर कार्य करेंगे, यह सभी मुद्दे स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण पर आधारित रहेंगे.
गौरतलब है कि यह मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (भारत), ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन, नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर और NTUitive Pte Ltd. द्वारा आयोजित होने वाला 'भारत-सिंगापुर हैकथॉन' का दूसरा संस्करण है.