ETV Bharat / bharat

IIT मद्रास जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत-सिंगापुर हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले में शामिल होंगे - भारत-सिंगापुर हैकथॉन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत-सिंगापुर हैकथॉन का ग्रैंड फिनाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'भारत-सिंगापुर हैकथॉन' के पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी मद्रास में उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर सिंगापुर के शिक्षा मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. जानें विस्तार से...

भारत-सिंगापुर हैकथॉन ग्रैंड फिनाले में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:51 AM IST

नई दिल्ली: भारत-सिंगापुर हैकथॉन का ग्रैंड फिनाले इस साल 28 सितंबर से 29 सितंबर तक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में आयोजित किया जाएगा.

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'भारत-सिंगापुर हैकथॉन' के पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी मद्रास में उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर सिंगापुर के शिक्षा मंत्री भी उपस्थित रहेंगे.

दरअसल 36 घंटे लंबे चलने वाले इस हैकाथॉन में 20 टीमों के 120 छात्र सम्मिलित होंगे.

प्रत्येक टीम में सिंगापुर के 3 और भारत के 3 छात्र रहेंगे.

भारत-सिंगापुर हैकथॉन ग्रैंड फिनाले में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इसे भी पढे़ं- IIT भुवनेश्वर के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए ISRO प्रमुख के. सिवन

सभी प्रतिभागी तीन-तीन समस्या विषय और पांच समस्या टिप्पणी पर कार्य करेंगे, यह सभी मुद्दे स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण पर आधारित रहेंगे.

गौरतलब है कि यह मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (भारत), ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन, नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर और NTUitive Pte Ltd. द्वारा आयोजित होने वाला 'भारत-सिंगापुर हैकथॉन' का दूसरा संस्करण है.

नई दिल्ली: भारत-सिंगापुर हैकथॉन का ग्रैंड फिनाले इस साल 28 सितंबर से 29 सितंबर तक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में आयोजित किया जाएगा.

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'भारत-सिंगापुर हैकथॉन' के पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी मद्रास में उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर सिंगापुर के शिक्षा मंत्री भी उपस्थित रहेंगे.

दरअसल 36 घंटे लंबे चलने वाले इस हैकाथॉन में 20 टीमों के 120 छात्र सम्मिलित होंगे.

प्रत्येक टीम में सिंगापुर के 3 और भारत के 3 छात्र रहेंगे.

भारत-सिंगापुर हैकथॉन ग्रैंड फिनाले में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इसे भी पढे़ं- IIT भुवनेश्वर के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए ISRO प्रमुख के. सिवन

सभी प्रतिभागी तीन-तीन समस्या विषय और पांच समस्या टिप्पणी पर कार्य करेंगे, यह सभी मुद्दे स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण पर आधारित रहेंगे.

गौरतलब है कि यह मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (भारत), ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन, नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर और NTUitive Pte Ltd. द्वारा आयोजित होने वाला 'भारत-सिंगापुर हैकथॉन' का दूसरा संस्करण है.

Intro:India Singapore Hackathon grand finale will be held at IIT Madras from 28th of September to 29th of September this year. The 36 hour long hackathon will witness the participation of 120 students divided into 20 teams. Each team will constitute of 3 students from Singapore and 3 from India.
The participants will work in 3 problem areas and 5 problem statements which includes issues like health, education and environment.
Prime Minister Narendra Modi will be visiting IIT Madras as the chief guest at the award ceremony of India Singapore Hackathon. Education Minister of Singapore will also be present on the occasion.


Body:This will be the 2nd edition of India Singapore Hackathon being organised by the Ministry of Human Resource and Development, All India Council for Technical Education along with the Nanyang Technological University, Singapore and NTUitive Pte Ltd.



Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 2:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.