शिमला/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाले गौरव शर्मा का जिक्र किया.
कौन हैं गौरव शर्मा
डॉ. गौरव शर्मा का हिमाचल के हमीरपुर जिला से संबंध है. हाल ही में न्यूजीलैंड के संसदीय चुनाव में वे लेबर पार्टी के टिकट पर हैमिल्टन वेस्ट से जीते हैं. डॉ. गौरव शर्मा को 15 हजार 873 मत प्राप्त हुए, जबकि इनके प्रतिद्वंदी नेशनल पार्टी के नेता टीम को 11 हजार 487 वोट मिले. डॉ. गौरव शर्मा अपने परिवार सहित कई साल पहले न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए हैं. उनके पिता हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में सेवाएं दे चुके हैं. गौरव की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में हुई है.
संस्कृत में ली थी शपथ
न्यूजीलैंड में नवनिर्वाचित हुए भारतीय मूल के युवा सांसद डॉ. गौरव शर्मा ने वैलिंगटन स्थित संसद भवन में मौरी भाषा के अलावा संस्कृत में शपथ ली थी.
-
#Watch
— Geeta Mohan گیتا موہن गीता मोहन (@Geeta_Mohan) November 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
New Zealand MP of Indian origin @gmsharmanz, one of the youngest parliamentarians, took oath today - first in Maori, followed by #Sanskrit.#India #NewZealand@jacindaardern @IndiainNZ https://t.co/5s1Qyk4Znf pic.twitter.com/OWlioFSD52
">#Watch
— Geeta Mohan گیتا موہن गीता मोहन (@Geeta_Mohan) November 25, 2020
New Zealand MP of Indian origin @gmsharmanz, one of the youngest parliamentarians, took oath today - first in Maori, followed by #Sanskrit.#India #NewZealand@jacindaardern @IndiainNZ https://t.co/5s1Qyk4Znf pic.twitter.com/OWlioFSD52#Watch
— Geeta Mohan گیتا موہن गीता मोहन (@Geeta_Mohan) November 25, 2020
New Zealand MP of Indian origin @gmsharmanz, one of the youngest parliamentarians, took oath today - first in Maori, followed by #Sanskrit.#India #NewZealand@jacindaardern @IndiainNZ https://t.co/5s1Qyk4Znf pic.twitter.com/OWlioFSD52
पीएम ने गौरव को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि न्यूजीलैंड में वहां के नवनिर्वाचित एमपी डॉ. गौरव शर्मा ने विश्व की प्राचीन भाषाओं में से एक संस्कृत भाषा में शपथ ली है. 'मन की बात' के माध्यम से मैं गौरव शर्मा को शुभकामनाएं देता हूं. हम सभी की कामना है कि वो न्यूजीलैंड के लोगों की सेवा में नई उपलब्धियां प्राप्त करें.
भारत की संस्कृति और शास्त्र पूरी दुनिया के लिए आकर्षण के केंद्र रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की संस्कृति और शास्त्र, हमेशा से ही पूरी दुनिया के लिए आकर्षण के केंद्र रहे हैं. कई लोग, तो इनकी खोज में भारत आए और हमेशा के लिए यहीं के होकर रह गए, तो कई लोग वापस अपने देश जाकर इस संस्कृति के संवाहक बन गए.
कई साल पहले न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे गौरव
डॉ. गौरव शर्मा अपने परिवार सहित कई साल पहले न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए हैं. उनके पिता हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में सेवाएं दे चुके हैं. गौरव की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में हुई है.
पढ़ें :- मन की बात का 71वां संस्करण, देशवासियों से पीएम मोदी का संवाद
गौरव शर्मा ने ऑकलैंड से एमबीबीएस किया है और वॉशिंगटन से एमबीए की डिग्री हासिल की है. वे हैमिल्टन के नॉटन में जनरल प्रैक्टिशनर के तौर पर काम करते हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड, स्पेन, अमेरिका, नेपाल, वियतनाम, मंगोलिया, स्विट्जरलैंड और भारत में लोक स्वास्थ्य व नीति निर्धारण के क्षेत्र में काम किया है.