रांची : झारखंड की सत्ता पर बीजेपी की फिर से वापसी के लिए चुनावी रण में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के लिए चुनावी शंखनाद किया. वे पलामू के चियांकी हवाई अड्डा मैदान में अपनी चुनावी जनसभा से वोटरों से मुखातिब होकर झारखंड में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने को लेकर अपील की.
पीएम अपने इस रैली में वोटरों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश लाने का मंत्र दिया. सभा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा कि डालटनगंज और गुमला में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करूंगा. महान झारखंड की महान जनता से मिलने को लेकर उत्साहित हूं.
पीएम ने सभा को ऐसे किया संबोधित
राउर मन के राम-राम से पीएम मोदी ने सभा की शुरुआत की...पीएम मोदी ने पलामू जिले के बीजेपी उम्मीदवारों के लिए भारत माता की जयकारे के साथ आशीर्वाद मांगा. कहा नीलांबर पीतांबर की धरती पर सबका स्वागत है. पीएम ने सभा को संबोधित करने से पहले लातेहार में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि आपके प्यार का ही कारण है कि मैं यहां खींचा चला आता हूं. दलित और वंचित को लेकर उन्होंने कहा कि कमल निशान उनके साथ खड़ा रहा है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बीजेपी का मजाक उड़ाया करते थे, लेकिन बीजेपी हमेशा झारखंड का विकास करती आई है.
सभा तो संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को सपोट किया. जो आज इस सभा में उपस्थिति बयां कर रही है. पीएम ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनना बहुत जरुरी है, क्योंकि इसका असर भविष्य में पड़ेगा.