सिरसा : हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम प्रचार अभियान थम जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी गलत नीतियों ने देश को बर्बाद कर दिया और जम्मू-कश्मीर के साथ लगातार अन्याय हुआ. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हरियाणा के ऐलनाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भी पार्टी पर हमला बोला और कहा कि यह एक अस्थायी प्रावधान था, लेकिन 70 वर्षों तक कांग्रेस ने इस संबंध में कुछ नहीं किया.
अभय चौटाला के गढ़ में सेंधमारी की कोशिश !
इस दौरान पीएम मोदी ने अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग इस इलाके को अपना किला मानते थे, वो अंदर-अंदर लड़ गए हैं और ये इनके सिद्धांतों की लड़ाई नहीं है बल्कि इस कुनबे में मलाई बांटने को लेकर झगड़ा हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा अब आप ही समझ जाइए कि मलाई कितनी होगी जिसके लिए लड़ाई हो रही है.
जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि अब आप इनसे कहिए कि जितना माल इकट्ठा किया है परिवार में बांट लो, हम नया लूटने नहीं देंगे.
इसे भी पढ़ें- हरियाणा में सोनिया गांधी की रैली रद्द, राहुल गांधी करेंगे प्रचार
पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें
- 'एनडीए सरकार को मिले एक और सौभाग्य'
- 'आजादी के 70 साल बाद ये मौका मिला है'
- 'करतारपुर साहिब की यात्रा जल्द होगी'
- 'कांग्रेस के कल्चर ने हिंदुस्तान की आस्था को नुकसान पहुंचाया'
- 'कांग्रेस ने भारत की संस्कृति को मान नहीं दिया'
- 'कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के साथ किया भेदभाव'
- '70 साल तक कांग्रेस इस समस्या में उलझाता रहा'
- 'दिल्ली में सोई हुई सरकारों ने एक के बाद एक कश्मीर की हालत बिगाड़ी'
- 'पाकिस्तान ने उनकी मदद से हमारे कश्मीर का एक हिस्सा छीन लिया'
- 'बड़ी चतुराई से सूफी परंपरा का खात्मा कर लोगों ने कश्मीर की जड़ों को हिलाया'
- 'जम्मू और लद्दाख के साथ भेदभाव किया गया'
- 'बम-बंदूक और पिस्तौल के बल पर दिल्ली को डराया गया'
- 'कश्मीर तबाह होता रहा और पिछली सरकार आंखें मूंदे बैठी रही'
- 'अलगाववादी तय करते थे कि कब क्या होगा'
- 'सारा कैलेंडर आतंकवादी तय करते थे'
- 'देश के दुश्मन इशारा करते और यहां लोग नाचने वाले खेल खेलते थे'
- तिरंगे झंडे को जूतों के नीचे रौंद दिया जाता था, क्या ऐसे ही चलने देना चाहिए?
- 'क्या दिल्ली की गद्दी संभालने के लिए कश्मीर को तबाह कर देना चाहिए'
- 'प्रधानमंत्री आते जाते हैं मेरा कश्मीर रहना चाहिए'
- 'कांग्रेस की गलत नीति और रणनीति ने देश को तबाह करके रख दिया'
- 'कश्मीर से टेंपररी की ताकत को मैने खत्म कर दिया'
- 'जब जनता ने मुझे 5 साल तक परमानेंट किया तो मैं क्यों कुछ टेंपररी रहने दूं'
- 'पीएम मोदी ने जनता से की वोट अपील, कहा- लोकसभा से भी ज्यादा समर्थन दें'
- '70 सालों में पानी को लेकर कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया'
- 'हमारे हिस्से का पानी पाकिस्तान जाता रहा और पिछली सरकारे देखती रहीं'
- 'हरियाणा के हिस्से का पानी यहां आना चाहिए'
- 'इस पानी पर हरियाणा का हक है'
- 'हरियाणा के हक का एक बूंद पानी पाकिस्तान नहीं जाने दूंगा-मोदी'
- 'पता नहीं कांग्रेस किससे डरती थी'
- 'आने वाले पांच साल में हरियाणा को सूखामुक्त जलयुक्त बनाने के लिए कदम उठाए हैं'
- 'सरकार बनते ही हमने पानी का अलग मंत्रालय बना दिया गया है'
- 'हर घर तक जल पहुंचाने के लिए 3.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे'
- 'साल 2022 तक किसानों की आय होगी दोगुना'
- 'बीजेपी सरकार ने खर्ची और पर्ची पर ताला लगा दिया'
- 'सिरसा के सूरमा तो भारत के लिए खून पसीना बहाते आए हैं'
- 'युवा साथियों को फिटनेस पर देना होगा ध्यान'
- 'नशे की लत से सभी को मिलकर लड़ना है, ये सबकुछ बर्बाद कर देती है'
- 'जैसे हम आतंकवादियों से निपटते हैं, वैसे ही नशे की लत को भी खत्म करना होगा'
- 'अपने स्वार्थ के लिए लोगों का फायदा उठाना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है'
- 'कांग्रेस के किसी परिवार को अगर जमीन चाहिए तो हरियाणा से'
- 'कांग्रेस के किसी परिवार को जमीन का ठेका चाहिए तो हरियाणा से'
- 'कांग्रेस के किसी दामाद को अगर जमीन चाहिए तो हरियाणा से'
- 'कांग्रेस ने यहां की जमीन को जमकर लूटा है'
- 'हरियाणा के विकास के लिए आपकी सतर्कता बहुत जरूरी है'
- 'बिना किसी भेदभाव के बीजेपी ने यहां पर विकास किया है'
- 'हम गुरू के संदेश को मानने वाले लोग हैं'
- 'सिरसा ने ये समझ लिया है कि विपक्षी दल अतीत पर चुनाव लड़ रहे हैं'
- 'जो लोग इस इलाके को अपना किला मानते थे, वो अंदर-अंदर लड़ गए'
- 'ये सिद्धांतों की लड़ाई नहीं है, इस कुनबे में मलाई बांटने का झगड़ा हो रहा है'
- 'आप खुद ही समझ लीजिए कि मलाई कितनी होगी जिसके लिए लड़ाई हो रही है'
- 'जितना माल इकट्ठा किया है परिवार में बांट लो, हम नया लूटने नहीं देंगे'
- 'हमेशा लूटने वालों को भेजें घर'
- 'इस कमल के फूल को आशीर्वाद देना है'
- 'हमारे लिए व्यक्ति से बड़ा दल है और दल से बड़ा देश है'