ETV Bharat / bharat

जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान 10 देशों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी - G20 meeting in japan

छठी बार जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने जा रहे पीएम मोदी, ब्रिक्स और आरआईसी नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

पीएम मोदी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 5:47 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जून से जापान में होने वाले जी -20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अगले सप्ताह जापान जाएंगे, जहां वित्तीय स्थिरता, डब्ल्यूटीओ सुधार, काला धन और आतंकवाद जैसे मुद्दे भारत के एजेंडे में शीर्ष पर होंगे.

etv bharat
सूचना आधारित ट्वीट

विदेश मंत्रालय के इस सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया, अमेरिका और तुर्की सहित 10 देशो के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

etv bharat
पीएम मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, पीएम मोदी (आरआईसी) रूस,भारत, और चीन के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि पीएम मोदी (ब्रिक्स) देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं से अनौपचारिक बैठक करेंगे.

बता दें कि पीएम मोदी छठी बार जी- शिखर के सम्मेलन में भाग लेंगे.

कुमार ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु जापान के ओसाका में दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं की 14 वीं बैठक में भारत के शेरपा होंगे.

पढ़ें- भारत के साथ बेहतर संबंधों की दौड़ में पिछड़ रहा है ब्रिटेन : ब्रिटिश संसदीय रिपोर्ट

वहीं, बैठक में भारत के एजेंडे के बारे में बात करते हुए, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भारत ऊर्जा सुरक्षा, वित्तीय स्थिरता, सुधार बहुपक्षवाद और डब्ल्यूटीओ सुधार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेगा.

उन्होंने कहा कि भगोड़े आर्थिक अपराधियों की वापसी, आतंकवाद, पोर्टेबल सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, आपदा-प्रतिरोधक बुनियादी ढांचे और साथ ही खाद्य सुरक्षा जैसे मुद्दों को भी भारत द्वारा उठाया जाएगा.

बता दें कि जी -20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जून से जापान में होने वाले जी -20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अगले सप्ताह जापान जाएंगे, जहां वित्तीय स्थिरता, डब्ल्यूटीओ सुधार, काला धन और आतंकवाद जैसे मुद्दे भारत के एजेंडे में शीर्ष पर होंगे.

etv bharat
सूचना आधारित ट्वीट

विदेश मंत्रालय के इस सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया, अमेरिका और तुर्की सहित 10 देशो के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

etv bharat
पीएम मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, पीएम मोदी (आरआईसी) रूस,भारत, और चीन के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि पीएम मोदी (ब्रिक्स) देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं से अनौपचारिक बैठक करेंगे.

बता दें कि पीएम मोदी छठी बार जी- शिखर के सम्मेलन में भाग लेंगे.

कुमार ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु जापान के ओसाका में दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं की 14 वीं बैठक में भारत के शेरपा होंगे.

पढ़ें- भारत के साथ बेहतर संबंधों की दौड़ में पिछड़ रहा है ब्रिटेन : ब्रिटिश संसदीय रिपोर्ट

वहीं, बैठक में भारत के एजेंडे के बारे में बात करते हुए, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भारत ऊर्जा सुरक्षा, वित्तीय स्थिरता, सुधार बहुपक्षवाद और डब्ल्यूटीओ सुधार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेगा.

उन्होंने कहा कि भगोड़े आर्थिक अपराधियों की वापसी, आतंकवाद, पोर्टेबल सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, आपदा-प्रतिरोधक बुनियादी ढांचे और साथ ही खाद्य सुरक्षा जैसे मुद्दों को भी भारत द्वारा उठाया जाएगा.

बता दें कि जी -20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं.

ZCZC
PRI ECO GEN NAT
.NEWDELHI DEL53
PM-LD G20 (CHG SLUG)
PM Modi to attend G-20 next week; financial stability, black money, terrorism to top India's agenda
         New Delhi, Jun 21 (PTI) Prime Minister Narendra Modi will visit Japan next week to attend the G-20 summit where issues such as financial stability, WTO reform, black money, and terrorism will be on top of the agenda for India.
         Modi will attend the 14th G-20 Summit in Osaka, Japan, from June 28-29.
         The summit will also be attended by Heads of State or government of member countries, EU and other invited nations and international organizations, the Ministry of External Affairs (MEA) said.
         MEA Spokesperson Raveesh Kumar announced that former Union minister Suresh Prabhu would be India's Sherpa at the 14th meeting of the world's top economies in Osaka, Japan.
         "This would be the sixth time that Prime Minister Modi would be participating in the G-20 summit. Apart from participating at the summit, the prime minister will also have bilateral meetings. He will also have plurilateral meetings which would be announced closer to the date," he said.
         Modi's likely meeting with US President Donald Trump, the first since his re-election last month, is set to attract a lot of attention amid strengthening of strategic ties between the two countries.
         "Over a period of time, particularly after the economic shock of 2008, the G-20 has become a very important global platform," Prabhu said, adding the G-20 countries contribute about 85 per cent of the world's GDP.
         The issues under discussion at the summit will include free trade and economic growth, global economy including taxation, finance, digital economy and artificial intelligence, inclusive and sustainable world, energy and environment, society 5.0, quality infrastructure, global health, aging, climate change, and marine plastic waste, he said.
         Talking about India's agenda at the meeting, Prabhu said India will be discussing important issues such as energy security, financial stability, reforming multilateralism, and WTO reform.
         "We strongly feel that WTO should be strengthened and it should be the body through which global trade should be regulated," he said.
         Prabhu said issues such as return of fugitive economic offenders, terrorism, portable social security schemes, disaster-resilient infrastructure, as well as food security will also be raised by India.
         There are going to be four sessions -- global economy: trade and investment; innovation in digital economy and artificial intelligence; addressing inequalities and realising and inclusive sustainable world; and climate change, energy and environment, he said, adding the prime minister will lead India's stand on all these issues.
         Asked about growing protectionism and trade wars among major world powers, Prabhu said India fully supports free flow of trade.
         "India is one of the most open economies of the world today. We get FDI without barriers in several sectors, so India has the right to demand reciprocal treatment from other countries of the world. We have not fully benefitted from opening borders. It is a time when India's economy is 2.8 trillion dollars. We are poised to grow we need to work with others," he said.
         The Summit under Japanese presidency is centered around the theme "Human centered future society".
         On the sidelines of the G20 Summit, informal meeting of the BRICS leaders and bilateral meetings with other leaders will also take place.
         G-20 comprises Argentina, Australia, Brazil, Canada, China, the European Union, France, Germany, India, Indonesia, Italy, Japan, Mexico, Russia, Saudi Arabia, South Africa, South Korea, Turkey, the UK and the US. PTI ASK ASK
NSD
NSD
06211927
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.