ETV Bharat / bharat

आज के चुनाव परिणाम हिंदुस्तान की जनता और लोकतंत्र की जीत: PM मोदी - Who win Lok Sabha Election 2019

संबोधन के दौरान PM मोदी
author img

By

Published : May 23, 2019, 5:43 PM IST

Updated : May 23, 2019, 10:13 PM IST

2019-05-23 21:23:56

देशवासियों के सेवा में रहेंगे समर्पित

undefined

पीएम मोदी ने कहा कि वह हमेशा देश के लोगों के लिए काम करेंगे और उनका पल-पल और मेरे शरीर का कण-कण देशवासियों के सेवा में समर्पित होगा.

2019-05-23 21:23:22

नेक इरादे और नीयत का लिया संकल्प

undefined

उन्होंने देश के लोगों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी नीयत और इरादे हमेशा नेक रहेंगे.  

2019-05-23 21:20:09

भरोसे के साथ बढ़ती है जिम्मेदारी

undefined

पीएम मोदी ने कहा कि देश ने 2014 के बाद एक बार फिर 2019 में उनपर भरोसा किया है. साथ ही कहा कि भरोसे के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ती है. 

2019-05-23 20:33:06

undefined

उन्होंने कहा कि इस प्रचंड बहुमत के बाद भी नम्रता के साथ लोकतंत्र की मर्यादाओं के बीच चलना है. संविधान हमारा सुप्रीम है, उसी के अनुसार हमें चलना है.
 

2019-05-23 20:31:43

undefined

उन्होंने कहा, 'अब देश में सिर्फ दो जाति ही रहने वाली हैं और देश इन दो जातियों पर ही केंद्रित होने वाला है. 21वीं सदी में भारत में एक जाति है- गरीब और दूसरी जाति है- देश को गरीबी से मुक्त कराने के लिए कुछ न कुछ योगदान देने वालों की.'
 

2019-05-23 20:30:15

undefined

भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए देश की एकता और अखंडता के लिए जनता ने इस चुनाव में एक नया नैरेटिव देश के सामने रख दिया है. ये बात प्रधानमंत्री मोदी ने कही. उन्होंने कहा कि सारे समाजशास्त्रियों को अपनी पुरानी सोच पर पुनर्विचार करने के लिए देश के गरीब से गरीब व्यक्ति ने मजबूर कर दिया है.
 

2019-05-23 20:28:52

undefined

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक भी राजनीति दल सेकुलरिज्म का नकाब पहनकर देश को गुमराह नहीं कर पाया. ये चुनाव ऐसा है, जहां महंगाई को एक भी विरोधी दल मुद्दा नहीं बना पाया.
उन्होंने कहा कि ये चुनाव ऐसा है, जिसमें कोई भी दल हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उसे मुद्दे नहीं बना पाया है.
 

2019-05-23 20:26:12

etvbharat modi
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नरेंद्र मोदी

21वीं सदी का परिवेश बताते हुए बोले मोदी कि इस चुनाव ने 21वीं सदी के लिए एक मजबूत नींव हमारे सामाजिक, सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन के लिए निर्मित की है.
 

2019-05-23 20:25:07

undefined

लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'ये विजय देश के उन किसानों की है, जो पसीना बहाकर राष्ट्र का पेट भरने के लिए अपने को परेशान करता रहता है. ये उन 40 करोड़ असंगठित मजदूरों की विजय है, जिन्हें पेंशन योजना लागू करके सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला है.'

2019-05-23 20:23:18

undefined

प्रधानमंत्री ने कहा 'ये विजय आत्मसम्मान, आत्मगौरव के साथ एक शौचालय के लिए तड़पती हुई उस मां का विजय है. ये विजय उस बीमार व्यक्ति की है जो चार-पांच साल से पैसों की कमी की वजह से अपना उपचार नहीं करवा पा रहा था और आज उसका उपचार हो रहा है. ये उसके आशीर्वाद की विजय है.'
 

2019-05-23 20:17:54

etvbharat modi
रोड शो के दौरान नरेंद्र मोदी.
  • उन्होंने कहा कि हम दो थे, तब भी निराश नहीं हुए. अब दोबारा आए हैं तब भी न नम्रता छोड़ेगे, न विवेक को छोड़ेंगे, न हमारे आदर्शों को छोड़ेंगे, न हमारे संस्कारों को छोड़ेंगे.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि ये 21वीं सदी है, ये नया भारत है. ये चुनाव की विजय मोदी की विजय नहीं है. ये देश में ईमानदारी के लिए तड़पते हुए नागरिक की आशा-आकांक्षा की विजय है. यह 21वीं सदी के सपनों को लेकर चल पड़े नौजवान की विजय है.
     

2019-05-23 20:17:47

etvbharat modi
पीएम नरेंद्र मोदी
  • पार्टी की विशेषता बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भाजपा की एक विशेषता है कि हम कभी दो भी हो गए, लेकिन हम कभी अपने मार्ग से विचलित नहीं हुए. आदर्शों को ओझल नहीं होने दिया.'
  • उन्होंने कहा, 'हम न रुके, न झुके, न थके. कभी हम दो हो गए, तो भी और आज दोबारा आ गए. दो से दोबारा होने की यात्रा में कई उतार चढ़ाव आए.'
     

2019-05-23 20:15:08

etvbharat modi
जश्न मनाते कार्यकर्ता.

उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता, उनके परिश्रम, उनका पुरुषार्थ, कितना गर्व होता है कि जिस दल में हम हैं, उसमें कितने दिलदार लोग हैं. कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं का सिर्फ एक ही भाव- भारत माता की जय और कुछ नहीं.'
 

2019-05-23 20:13:57

etvbharat modi
डिजाइन फोटो.
  • लोगों को बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि जो उम्मीदवार विजयी हुए हैं, उन सभी को मैं ह्रदयपूर्वक बधाई देता हूं. वो किसी भी दल से आए हों, लेकिन देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए कंधे से कंधा मिलाकर ये सभी विजयी उम्मीदवार देश की सेवा करेंगे. इस विश्वास के साथ मैं उन्हें शुभकामना देता हूं.
  • हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, हम सभी एनडीए के साथी, नम्रतापूर्वक इस विजय को जनता-जर्नादन के चरणों में समर्पित करते हैं.

2019-05-23 20:11:20

etvbharat modi
भाजपा कार्यकर्ता.
  • पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए आजादी के 70 साल के बाद पहली बार सार्थक कदम उठाए. करोड़ों गरीब परिवारों का आशीर्वाद उनका जनसमर्थन हमारी विजय का संबल बना है.
  • चंद्रबाबू नायडू पर अमित शाह ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने देश में घूमने के बजाए काम किया होता, तो आज कुछ मत उनके भी खाते में होते.
  • उन्होंने कहा कि ये देश की जनता की विजय है. ये भाजपा के 11 करोड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है.
  • ये विजय भाजपा की मोदी सरकार, जिसने 2014-2019 तक सबका साथ-सबका विकास की नीति से काम किया, ये उस नीति की विजय है.

2019-05-23 20:11:16

etvbharat modi
नरेंद्र मोदी के प्रशंसक.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिनके आंख-कान बंद थे उनके लिए मेरी बात समझना मुश्किल था. लेकिन आज मेरी उस भावना को जनता-जर्नादन ने प्रकट कर दिया है इसलिए अगर कोई विजयी हुआ है तो हिंदुस्तान विजयी हुआ है. अगर कोई विजयी हुआ है तो लोकतंत्र विजयी हुआ है.
 

2019-05-23 20:06:07

undefined
  • मोदी ने कहा, 'इस चुनाव में मैं पहले दिन से कहा रहा था कि ये चुनाव कोई दल नहीं लड़ रहा है, कोई उम्मीदवार नहीं लड़ रहा है, कोई नेता नहीं लड़ रहा है. ये  चुनाव देश की जनता लड़ रही है.'
  • मोदी बोले, महाभारत के युद्ध के बाद श्रीकृष्ण से पूछा गया था कि वो किसके पक्ष में थे, जो जवाब तब श्रीकृष्ण ने दिया था, वही जवाब आज देश की जनता ने दिया है.
  • उन्होंने कहा, 'श्रीकृष्ण ने तब कहा था कि मैं किसी के पक्ष में नहीं था, मैं सिर्फ हस्तीनापुर के पक्ष में खड़ा था. आज भारत के 130 करोड़ नागरिक भारत के पक्ष में खड़े थे, भारत के पक्ष में उन्होंने मतदान किया.

2019-05-23 19:40:17

BJP-HQ के बाहर लगा लोगों का हुजूम

pm-modi-in-bjp-office etv bharat
BJP-HQ के बाहर लगा लोगों का हुजूम
  • उन्होंने कहा, 'मैंने देश के कार्यकर्ताओं को कहा था कि हम 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ने के लिए चुनाव मैदान में हैं. आज मैं गौरव के साथ कह सकता हूं कि देश के 17 राज्यों में जनता ने 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटों का आशीर्वाद भाजपा को दिया है.'
  • उन्होंने कहा कि मैं इस लोकतंत्र के उत्सव में लोकतंत्र की खातिर, जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो घायल हुए हैं, उनके पारिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.
  • उन्होंने कहा कि देश आजाद हुआ इतने लोकसभा के चुनाव हुए, लेकिन आजादी के बाद इतने चुनाव होने के बाद सबसे अधिक मतदान इस चुनाव में हुआ है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये जो मतदान का आंकड़ा है ये अपने आप में लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है.
  • शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'एक ओर जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को जिताया है. दूसरी ओर कांग्रेस को करारी हार देखनी पड़ी है. देश के 17 राज्यों में कांग्रेस को बिग जीरो मिला है.'
  • आज स्वयं मेघराज भी इस विजयोत्व में शरीक होने के लिए हमारे बीच हैं. 2019 लोकसभा के चुनाव में हम सब देशवासियों के पास नए भारत के लिए जनादेश लेने गए थे. आज हम देख रहे हैं कि देश के कोटि-कोटि नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया है.

2019-05-23 19:38:34

pm-modi-in-bjp-office etv bharat
PM मोदी और अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि मोदी ने पार्टी को प्रचंड जीत दिलाई है. उन्होंने कहा कि 60 वर्षों के बाद देश में ऐसा प्रधानमंत्री बन रहा है, जिसके पास पूर्ण बहुमत है.

उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक विजय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को प्राप्त हुई है. ये हम सबके लिए गौरव की बात है.
 

2019-05-23 19:34:45

अमित शाह ने किया लोगों को संबोधित

pm-modi-in-bjp-office etv bharat
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

2019-05-23 19:24:42

केंद्रीय मंत्रियों ने किया BJP-HQ के बाहर खड़े लोगों का अभिवादन

केंद्रीय मंत्रीराजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, जे पी नड्डा, थावरचंद गहलोत सहित पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों का अभिवादन किया. बता दें, यहां कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मोदी जनता को संबोधित करने वाले हैं.

2019-05-23 19:18:53

देखें, PM पहुंचे BJP-HQ

2019-05-23 19:07:06

BJP-HQ में मोदी करेंगे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

2019-05-23 18:55:32

PM ने की लोगों से 'चौकीदार' शब्द हटाने की अपील

pm-modi-in-bjp-office etv bharat
मोदी की लोगों से अपील

2019-05-23 18:53:25

देशवासियों को PM ने किया 'चौकीदार' से संबोधित

pm-modi-in-bjp-office etv bharat
मोदी ने 'चौकीदार' को बताया शानदार चिन्ह

2019-05-23 18:17:53

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से 'चौकीदार' हटाया

pm-modi-in-bjp-office etv bharat
मोदी ने ट्विटर हैंडल से 'चौकीदार' हटाया

अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का स्वागत किया. साथ ही साथ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन भी किया.

2019-05-23 18:06:45

प्रधानमंत्री ने किया भारत का धन्यवाद

pm-modi-in-bjp-office etv bharat
PM द्वारा किया गया स्वागत

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा दफ्तर आ रहे हैं. उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यहां आ चुके हैं. कार्यकर्ताओं ने ढोल, नगाड़ो और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव परिणाम- 2014 के मुकाबले NDA को मिली ज्यादा सीटें

अमित शाह ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. भाजपा दफ्तर के बाहर हजारों लोगों की भीड़ है. वहां 12 बजे के बाद से ही जश्न का माहौल है. मिठाइयां बांटी जा रही हैं. कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं. 

2019-05-23 17:36:53

23-05-2019: भाजपा HQ में मोदी के स्वागत की तैयारी

pm-modi-in-bjp-office etv bharat
भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा दफ्तर आ रहे हैं. उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यहां आ चुके हैं. कार्यकर्ताओं ने ढोल, नगाड़ो और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव परिणाम- 2014 के मुकाबले NDA को मिली ज्यादा सीटें

अमित शाह ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. भाजपा दफ्तर के बाहर हजारों लोगों की भीड़ है. वहां 12 बजे के बाद से ही जश्न का माहौल है. मिठाइयां बांटी जा रही हैं. कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं. 

2019-05-23 21:23:56

देशवासियों के सेवा में रहेंगे समर्पित

undefined

पीएम मोदी ने कहा कि वह हमेशा देश के लोगों के लिए काम करेंगे और उनका पल-पल और मेरे शरीर का कण-कण देशवासियों के सेवा में समर्पित होगा.

2019-05-23 21:23:22

नेक इरादे और नीयत का लिया संकल्प

undefined

उन्होंने देश के लोगों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी नीयत और इरादे हमेशा नेक रहेंगे.  

2019-05-23 21:20:09

भरोसे के साथ बढ़ती है जिम्मेदारी

undefined

पीएम मोदी ने कहा कि देश ने 2014 के बाद एक बार फिर 2019 में उनपर भरोसा किया है. साथ ही कहा कि भरोसे के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ती है. 

2019-05-23 20:33:06

undefined

उन्होंने कहा कि इस प्रचंड बहुमत के बाद भी नम्रता के साथ लोकतंत्र की मर्यादाओं के बीच चलना है. संविधान हमारा सुप्रीम है, उसी के अनुसार हमें चलना है.
 

2019-05-23 20:31:43

undefined

उन्होंने कहा, 'अब देश में सिर्फ दो जाति ही रहने वाली हैं और देश इन दो जातियों पर ही केंद्रित होने वाला है. 21वीं सदी में भारत में एक जाति है- गरीब और दूसरी जाति है- देश को गरीबी से मुक्त कराने के लिए कुछ न कुछ योगदान देने वालों की.'
 

2019-05-23 20:30:15

undefined

भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए देश की एकता और अखंडता के लिए जनता ने इस चुनाव में एक नया नैरेटिव देश के सामने रख दिया है. ये बात प्रधानमंत्री मोदी ने कही. उन्होंने कहा कि सारे समाजशास्त्रियों को अपनी पुरानी सोच पर पुनर्विचार करने के लिए देश के गरीब से गरीब व्यक्ति ने मजबूर कर दिया है.
 

2019-05-23 20:28:52

undefined

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक भी राजनीति दल सेकुलरिज्म का नकाब पहनकर देश को गुमराह नहीं कर पाया. ये चुनाव ऐसा है, जहां महंगाई को एक भी विरोधी दल मुद्दा नहीं बना पाया.
उन्होंने कहा कि ये चुनाव ऐसा है, जिसमें कोई भी दल हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उसे मुद्दे नहीं बना पाया है.
 

2019-05-23 20:26:12

etvbharat modi
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नरेंद्र मोदी

21वीं सदी का परिवेश बताते हुए बोले मोदी कि इस चुनाव ने 21वीं सदी के लिए एक मजबूत नींव हमारे सामाजिक, सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन के लिए निर्मित की है.
 

2019-05-23 20:25:07

undefined

लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'ये विजय देश के उन किसानों की है, जो पसीना बहाकर राष्ट्र का पेट भरने के लिए अपने को परेशान करता रहता है. ये उन 40 करोड़ असंगठित मजदूरों की विजय है, जिन्हें पेंशन योजना लागू करके सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला है.'

2019-05-23 20:23:18

undefined

प्रधानमंत्री ने कहा 'ये विजय आत्मसम्मान, आत्मगौरव के साथ एक शौचालय के लिए तड़पती हुई उस मां का विजय है. ये विजय उस बीमार व्यक्ति की है जो चार-पांच साल से पैसों की कमी की वजह से अपना उपचार नहीं करवा पा रहा था और आज उसका उपचार हो रहा है. ये उसके आशीर्वाद की विजय है.'
 

2019-05-23 20:17:54

etvbharat modi
रोड शो के दौरान नरेंद्र मोदी.
  • उन्होंने कहा कि हम दो थे, तब भी निराश नहीं हुए. अब दोबारा आए हैं तब भी न नम्रता छोड़ेगे, न विवेक को छोड़ेंगे, न हमारे आदर्शों को छोड़ेंगे, न हमारे संस्कारों को छोड़ेंगे.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि ये 21वीं सदी है, ये नया भारत है. ये चुनाव की विजय मोदी की विजय नहीं है. ये देश में ईमानदारी के लिए तड़पते हुए नागरिक की आशा-आकांक्षा की विजय है. यह 21वीं सदी के सपनों को लेकर चल पड़े नौजवान की विजय है.
     

2019-05-23 20:17:47

etvbharat modi
पीएम नरेंद्र मोदी
  • पार्टी की विशेषता बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भाजपा की एक विशेषता है कि हम कभी दो भी हो गए, लेकिन हम कभी अपने मार्ग से विचलित नहीं हुए. आदर्शों को ओझल नहीं होने दिया.'
  • उन्होंने कहा, 'हम न रुके, न झुके, न थके. कभी हम दो हो गए, तो भी और आज दोबारा आ गए. दो से दोबारा होने की यात्रा में कई उतार चढ़ाव आए.'
     

2019-05-23 20:15:08

etvbharat modi
जश्न मनाते कार्यकर्ता.

उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता, उनके परिश्रम, उनका पुरुषार्थ, कितना गर्व होता है कि जिस दल में हम हैं, उसमें कितने दिलदार लोग हैं. कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं का सिर्फ एक ही भाव- भारत माता की जय और कुछ नहीं.'
 

2019-05-23 20:13:57

etvbharat modi
डिजाइन फोटो.
  • लोगों को बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि जो उम्मीदवार विजयी हुए हैं, उन सभी को मैं ह्रदयपूर्वक बधाई देता हूं. वो किसी भी दल से आए हों, लेकिन देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए कंधे से कंधा मिलाकर ये सभी विजयी उम्मीदवार देश की सेवा करेंगे. इस विश्वास के साथ मैं उन्हें शुभकामना देता हूं.
  • हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, हम सभी एनडीए के साथी, नम्रतापूर्वक इस विजय को जनता-जर्नादन के चरणों में समर्पित करते हैं.

2019-05-23 20:11:20

etvbharat modi
भाजपा कार्यकर्ता.
  • पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए आजादी के 70 साल के बाद पहली बार सार्थक कदम उठाए. करोड़ों गरीब परिवारों का आशीर्वाद उनका जनसमर्थन हमारी विजय का संबल बना है.
  • चंद्रबाबू नायडू पर अमित शाह ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने देश में घूमने के बजाए काम किया होता, तो आज कुछ मत उनके भी खाते में होते.
  • उन्होंने कहा कि ये देश की जनता की विजय है. ये भाजपा के 11 करोड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है.
  • ये विजय भाजपा की मोदी सरकार, जिसने 2014-2019 तक सबका साथ-सबका विकास की नीति से काम किया, ये उस नीति की विजय है.

2019-05-23 20:11:16

etvbharat modi
नरेंद्र मोदी के प्रशंसक.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिनके आंख-कान बंद थे उनके लिए मेरी बात समझना मुश्किल था. लेकिन आज मेरी उस भावना को जनता-जर्नादन ने प्रकट कर दिया है इसलिए अगर कोई विजयी हुआ है तो हिंदुस्तान विजयी हुआ है. अगर कोई विजयी हुआ है तो लोकतंत्र विजयी हुआ है.
 

2019-05-23 20:06:07

undefined
  • मोदी ने कहा, 'इस चुनाव में मैं पहले दिन से कहा रहा था कि ये चुनाव कोई दल नहीं लड़ रहा है, कोई उम्मीदवार नहीं लड़ रहा है, कोई नेता नहीं लड़ रहा है. ये  चुनाव देश की जनता लड़ रही है.'
  • मोदी बोले, महाभारत के युद्ध के बाद श्रीकृष्ण से पूछा गया था कि वो किसके पक्ष में थे, जो जवाब तब श्रीकृष्ण ने दिया था, वही जवाब आज देश की जनता ने दिया है.
  • उन्होंने कहा, 'श्रीकृष्ण ने तब कहा था कि मैं किसी के पक्ष में नहीं था, मैं सिर्फ हस्तीनापुर के पक्ष में खड़ा था. आज भारत के 130 करोड़ नागरिक भारत के पक्ष में खड़े थे, भारत के पक्ष में उन्होंने मतदान किया.

2019-05-23 19:40:17

BJP-HQ के बाहर लगा लोगों का हुजूम

pm-modi-in-bjp-office etv bharat
BJP-HQ के बाहर लगा लोगों का हुजूम
  • उन्होंने कहा, 'मैंने देश के कार्यकर्ताओं को कहा था कि हम 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ने के लिए चुनाव मैदान में हैं. आज मैं गौरव के साथ कह सकता हूं कि देश के 17 राज्यों में जनता ने 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटों का आशीर्वाद भाजपा को दिया है.'
  • उन्होंने कहा कि मैं इस लोकतंत्र के उत्सव में लोकतंत्र की खातिर, जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो घायल हुए हैं, उनके पारिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.
  • उन्होंने कहा कि देश आजाद हुआ इतने लोकसभा के चुनाव हुए, लेकिन आजादी के बाद इतने चुनाव होने के बाद सबसे अधिक मतदान इस चुनाव में हुआ है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये जो मतदान का आंकड़ा है ये अपने आप में लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है.
  • शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'एक ओर जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को जिताया है. दूसरी ओर कांग्रेस को करारी हार देखनी पड़ी है. देश के 17 राज्यों में कांग्रेस को बिग जीरो मिला है.'
  • आज स्वयं मेघराज भी इस विजयोत्व में शरीक होने के लिए हमारे बीच हैं. 2019 लोकसभा के चुनाव में हम सब देशवासियों के पास नए भारत के लिए जनादेश लेने गए थे. आज हम देख रहे हैं कि देश के कोटि-कोटि नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया है.

2019-05-23 19:38:34

pm-modi-in-bjp-office etv bharat
PM मोदी और अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि मोदी ने पार्टी को प्रचंड जीत दिलाई है. उन्होंने कहा कि 60 वर्षों के बाद देश में ऐसा प्रधानमंत्री बन रहा है, जिसके पास पूर्ण बहुमत है.

उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक विजय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को प्राप्त हुई है. ये हम सबके लिए गौरव की बात है.
 

2019-05-23 19:34:45

अमित शाह ने किया लोगों को संबोधित

pm-modi-in-bjp-office etv bharat
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

2019-05-23 19:24:42

केंद्रीय मंत्रियों ने किया BJP-HQ के बाहर खड़े लोगों का अभिवादन

केंद्रीय मंत्रीराजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, जे पी नड्डा, थावरचंद गहलोत सहित पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों का अभिवादन किया. बता दें, यहां कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मोदी जनता को संबोधित करने वाले हैं.

2019-05-23 19:18:53

देखें, PM पहुंचे BJP-HQ

2019-05-23 19:07:06

BJP-HQ में मोदी करेंगे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

2019-05-23 18:55:32

PM ने की लोगों से 'चौकीदार' शब्द हटाने की अपील

pm-modi-in-bjp-office etv bharat
मोदी की लोगों से अपील

2019-05-23 18:53:25

देशवासियों को PM ने किया 'चौकीदार' से संबोधित

pm-modi-in-bjp-office etv bharat
मोदी ने 'चौकीदार' को बताया शानदार चिन्ह

2019-05-23 18:17:53

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से 'चौकीदार' हटाया

pm-modi-in-bjp-office etv bharat
मोदी ने ट्विटर हैंडल से 'चौकीदार' हटाया

अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का स्वागत किया. साथ ही साथ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन भी किया.

2019-05-23 18:06:45

प्रधानमंत्री ने किया भारत का धन्यवाद

pm-modi-in-bjp-office etv bharat
PM द्वारा किया गया स्वागत

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा दफ्तर आ रहे हैं. उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यहां आ चुके हैं. कार्यकर्ताओं ने ढोल, नगाड़ो और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव परिणाम- 2014 के मुकाबले NDA को मिली ज्यादा सीटें

अमित शाह ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. भाजपा दफ्तर के बाहर हजारों लोगों की भीड़ है. वहां 12 बजे के बाद से ही जश्न का माहौल है. मिठाइयां बांटी जा रही हैं. कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं. 

2019-05-23 17:36:53

23-05-2019: भाजपा HQ में मोदी के स्वागत की तैयारी

pm-modi-in-bjp-office etv bharat
भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा दफ्तर आ रहे हैं. उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यहां आ चुके हैं. कार्यकर्ताओं ने ढोल, नगाड़ो और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव परिणाम- 2014 के मुकाबले NDA को मिली ज्यादा सीटें

अमित शाह ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. भाजपा दफ्तर के बाहर हजारों लोगों की भीड़ है. वहां 12 बजे के बाद से ही जश्न का माहौल है. मिठाइयां बांटी जा रही हैं. कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं. 

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 23, 2019, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.