पीएम मोदी ने कहा कि वह हमेशा देश के लोगों के लिए काम करेंगे और उनका पल-पल और मेरे शरीर का कण-कण देशवासियों के सेवा में समर्पित होगा.
आज के चुनाव परिणाम हिंदुस्तान की जनता और लोकतंत्र की जीत: PM मोदी - Who win Lok Sabha Election 2019
2019-05-23 21:23:56
देशवासियों के सेवा में रहेंगे समर्पित
2019-05-23 21:23:22
नेक इरादे और नीयत का लिया संकल्प
उन्होंने देश के लोगों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी नीयत और इरादे हमेशा नेक रहेंगे.
2019-05-23 21:20:09
भरोसे के साथ बढ़ती है जिम्मेदारी
पीएम मोदी ने कहा कि देश ने 2014 के बाद एक बार फिर 2019 में उनपर भरोसा किया है. साथ ही कहा कि भरोसे के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ती है.
2019-05-23 20:33:06
उन्होंने कहा कि इस प्रचंड बहुमत के बाद भी नम्रता के साथ लोकतंत्र की मर्यादाओं के बीच चलना है. संविधान हमारा सुप्रीम है, उसी के अनुसार हमें चलना है.
2019-05-23 20:31:43
उन्होंने कहा, 'अब देश में सिर्फ दो जाति ही रहने वाली हैं और देश इन दो जातियों पर ही केंद्रित होने वाला है. 21वीं सदी में भारत में एक जाति है- गरीब और दूसरी जाति है- देश को गरीबी से मुक्त कराने के लिए कुछ न कुछ योगदान देने वालों की.'
2019-05-23 20:30:15
भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए देश की एकता और अखंडता के लिए जनता ने इस चुनाव में एक नया नैरेटिव देश के सामने रख दिया है. ये बात प्रधानमंत्री मोदी ने कही. उन्होंने कहा कि सारे समाजशास्त्रियों को अपनी पुरानी सोच पर पुनर्विचार करने के लिए देश के गरीब से गरीब व्यक्ति ने मजबूर कर दिया है.
2019-05-23 20:28:52
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक भी राजनीति दल सेकुलरिज्म का नकाब पहनकर देश को गुमराह नहीं कर पाया. ये चुनाव ऐसा है, जहां महंगाई को एक भी विरोधी दल मुद्दा नहीं बना पाया.
उन्होंने कहा कि ये चुनाव ऐसा है, जिसमें कोई भी दल हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उसे मुद्दे नहीं बना पाया है.
2019-05-23 20:26:12
21वीं सदी का परिवेश बताते हुए बोले मोदी कि इस चुनाव ने 21वीं सदी के लिए एक मजबूत नींव हमारे सामाजिक, सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन के लिए निर्मित की है.
2019-05-23 20:25:07
लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'ये विजय देश के उन किसानों की है, जो पसीना बहाकर राष्ट्र का पेट भरने के लिए अपने को परेशान करता रहता है. ये उन 40 करोड़ असंगठित मजदूरों की विजय है, जिन्हें पेंशन योजना लागू करके सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला है.'
2019-05-23 20:23:18
प्रधानमंत्री ने कहा 'ये विजय आत्मसम्मान, आत्मगौरव के साथ एक शौचालय के लिए तड़पती हुई उस मां का विजय है. ये विजय उस बीमार व्यक्ति की है जो चार-पांच साल से पैसों की कमी की वजह से अपना उपचार नहीं करवा पा रहा था और आज उसका उपचार हो रहा है. ये उसके आशीर्वाद की विजय है.'
2019-05-23 20:17:54
- उन्होंने कहा कि हम दो थे, तब भी निराश नहीं हुए. अब दोबारा आए हैं तब भी न नम्रता छोड़ेगे, न विवेक को छोड़ेंगे, न हमारे आदर्शों को छोड़ेंगे, न हमारे संस्कारों को छोड़ेंगे.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि ये 21वीं सदी है, ये नया भारत है. ये चुनाव की विजय मोदी की विजय नहीं है. ये देश में ईमानदारी के लिए तड़पते हुए नागरिक की आशा-आकांक्षा की विजय है. यह 21वीं सदी के सपनों को लेकर चल पड़े नौजवान की विजय है.
2019-05-23 20:17:47
- पार्टी की विशेषता बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भाजपा की एक विशेषता है कि हम कभी दो भी हो गए, लेकिन हम कभी अपने मार्ग से विचलित नहीं हुए. आदर्शों को ओझल नहीं होने दिया.'
- उन्होंने कहा, 'हम न रुके, न झुके, न थके. कभी हम दो हो गए, तो भी और आज दोबारा आ गए. दो से दोबारा होने की यात्रा में कई उतार चढ़ाव आए.'
2019-05-23 20:15:08
उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता, उनके परिश्रम, उनका पुरुषार्थ, कितना गर्व होता है कि जिस दल में हम हैं, उसमें कितने दिलदार लोग हैं. कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं का सिर्फ एक ही भाव- भारत माता की जय और कुछ नहीं.'
2019-05-23 20:13:57
- लोगों को बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि जो उम्मीदवार विजयी हुए हैं, उन सभी को मैं ह्रदयपूर्वक बधाई देता हूं. वो किसी भी दल से आए हों, लेकिन देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए कंधे से कंधा मिलाकर ये सभी विजयी उम्मीदवार देश की सेवा करेंगे. इस विश्वास के साथ मैं उन्हें शुभकामना देता हूं.
- हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, हम सभी एनडीए के साथी, नम्रतापूर्वक इस विजय को जनता-जर्नादन के चरणों में समर्पित करते हैं.
2019-05-23 20:11:20
- पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए आजादी के 70 साल के बाद पहली बार सार्थक कदम उठाए. करोड़ों गरीब परिवारों का आशीर्वाद उनका जनसमर्थन हमारी विजय का संबल बना है.
- चंद्रबाबू नायडू पर अमित शाह ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने देश में घूमने के बजाए काम किया होता, तो आज कुछ मत उनके भी खाते में होते.
- उन्होंने कहा कि ये देश की जनता की विजय है. ये भाजपा के 11 करोड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है.
- ये विजय भाजपा की मोदी सरकार, जिसने 2014-2019 तक सबका साथ-सबका विकास की नीति से काम किया, ये उस नीति की विजय है.
2019-05-23 20:11:16
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिनके आंख-कान बंद थे उनके लिए मेरी बात समझना मुश्किल था. लेकिन आज मेरी उस भावना को जनता-जर्नादन ने प्रकट कर दिया है इसलिए अगर कोई विजयी हुआ है तो हिंदुस्तान विजयी हुआ है. अगर कोई विजयी हुआ है तो लोकतंत्र विजयी हुआ है.
2019-05-23 20:06:07
- मोदी ने कहा, 'इस चुनाव में मैं पहले दिन से कहा रहा था कि ये चुनाव कोई दल नहीं लड़ रहा है, कोई उम्मीदवार नहीं लड़ रहा है, कोई नेता नहीं लड़ रहा है. ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है.'
- मोदी बोले, महाभारत के युद्ध के बाद श्रीकृष्ण से पूछा गया था कि वो किसके पक्ष में थे, जो जवाब तब श्रीकृष्ण ने दिया था, वही जवाब आज देश की जनता ने दिया है.
- उन्होंने कहा, 'श्रीकृष्ण ने तब कहा था कि मैं किसी के पक्ष में नहीं था, मैं सिर्फ हस्तीनापुर के पक्ष में खड़ा था. आज भारत के 130 करोड़ नागरिक भारत के पक्ष में खड़े थे, भारत के पक्ष में उन्होंने मतदान किया.
2019-05-23 19:40:17
BJP-HQ के बाहर लगा लोगों का हुजूम
- उन्होंने कहा, 'मैंने देश के कार्यकर्ताओं को कहा था कि हम 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ने के लिए चुनाव मैदान में हैं. आज मैं गौरव के साथ कह सकता हूं कि देश के 17 राज्यों में जनता ने 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटों का आशीर्वाद भाजपा को दिया है.'
- उन्होंने कहा कि मैं इस लोकतंत्र के उत्सव में लोकतंत्र की खातिर, जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो घायल हुए हैं, उनके पारिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.
- उन्होंने कहा कि देश आजाद हुआ इतने लोकसभा के चुनाव हुए, लेकिन आजादी के बाद इतने चुनाव होने के बाद सबसे अधिक मतदान इस चुनाव में हुआ है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये जो मतदान का आंकड़ा है ये अपने आप में लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है.
- शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'एक ओर जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को जिताया है. दूसरी ओर कांग्रेस को करारी हार देखनी पड़ी है. देश के 17 राज्यों में कांग्रेस को बिग जीरो मिला है.'
- आज स्वयं मेघराज भी इस विजयोत्व में शरीक होने के लिए हमारे बीच हैं. 2019 लोकसभा के चुनाव में हम सब देशवासियों के पास नए भारत के लिए जनादेश लेने गए थे. आज हम देख रहे हैं कि देश के कोटि-कोटि नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया है.
2019-05-23 19:38:34
अमित शाह ने कहा कि मोदी ने पार्टी को प्रचंड जीत दिलाई है. उन्होंने कहा कि 60 वर्षों के बाद देश में ऐसा प्रधानमंत्री बन रहा है, जिसके पास पूर्ण बहुमत है.
उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक विजय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को प्राप्त हुई है. ये हम सबके लिए गौरव की बात है.
2019-05-23 19:34:45
अमित शाह ने किया लोगों को संबोधित
2019-05-23 19:24:42
केंद्रीय मंत्रियों ने किया BJP-HQ के बाहर खड़े लोगों का अभिवादन
-
Delhi: Union Ministers Rajnath Singh, Sushma Swaraj, JP Nadda, Thawar Chand Gehlot and former MP CM Shivraj Singh Chouhan greet people at BJP Headquarters. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/VVcwwLuviO
— ANI (@ANI) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi: Union Ministers Rajnath Singh, Sushma Swaraj, JP Nadda, Thawar Chand Gehlot and former MP CM Shivraj Singh Chouhan greet people at BJP Headquarters. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/VVcwwLuviO
— ANI (@ANI) May 23, 2019Delhi: Union Ministers Rajnath Singh, Sushma Swaraj, JP Nadda, Thawar Chand Gehlot and former MP CM Shivraj Singh Chouhan greet people at BJP Headquarters. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/VVcwwLuviO
— ANI (@ANI) May 23, 2019
केंद्रीय मंत्रीराजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, जे पी नड्डा, थावरचंद गहलोत सहित पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों का अभिवादन किया. बता दें, यहां कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मोदी जनता को संबोधित करने वाले हैं.
2019-05-23 19:18:53
देखें, PM पहुंचे BJP-HQ
-
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP Headquarters in Delhi, rose petals showered by party workers. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/V6Pcq1c0ki
— ANI (@ANI) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH: Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP Headquarters in Delhi, rose petals showered by party workers. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/V6Pcq1c0ki
— ANI (@ANI) May 23, 2019#WATCH: Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP Headquarters in Delhi, rose petals showered by party workers. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/V6Pcq1c0ki
— ANI (@ANI) May 23, 2019
2019-05-23 19:07:06
BJP-HQ में मोदी करेंगे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
2019-05-23 18:55:32
PM ने की लोगों से 'चौकीदार' शब्द हटाने की अपील
2019-05-23 18:53:25
देशवासियों को PM ने किया 'चौकीदार' से संबोधित
2019-05-23 18:17:53
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से 'चौकीदार' हटाया
अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का स्वागत किया. साथ ही साथ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन भी किया.
2019-05-23 18:06:45
प्रधानमंत्री ने किया भारत का धन्यवाद
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा दफ्तर आ रहे हैं. उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यहां आ चुके हैं. कार्यकर्ताओं ने ढोल, नगाड़ो और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव परिणाम- 2014 के मुकाबले NDA को मिली ज्यादा सीटें
अमित शाह ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. भाजपा दफ्तर के बाहर हजारों लोगों की भीड़ है. वहां 12 बजे के बाद से ही जश्न का माहौल है. मिठाइयां बांटी जा रही हैं. कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं.
2019-05-23 17:36:53
23-05-2019: भाजपा HQ में मोदी के स्वागत की तैयारी
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा दफ्तर आ रहे हैं. उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यहां आ चुके हैं. कार्यकर्ताओं ने ढोल, नगाड़ो और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव परिणाम- 2014 के मुकाबले NDA को मिली ज्यादा सीटें
अमित शाह ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. भाजपा दफ्तर के बाहर हजारों लोगों की भीड़ है. वहां 12 बजे के बाद से ही जश्न का माहौल है. मिठाइयां बांटी जा रही हैं. कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं.
2019-05-23 21:23:56
देशवासियों के सेवा में रहेंगे समर्पित
पीएम मोदी ने कहा कि वह हमेशा देश के लोगों के लिए काम करेंगे और उनका पल-पल और मेरे शरीर का कण-कण देशवासियों के सेवा में समर्पित होगा.
2019-05-23 21:23:22
नेक इरादे और नीयत का लिया संकल्प
उन्होंने देश के लोगों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी नीयत और इरादे हमेशा नेक रहेंगे.
2019-05-23 21:20:09
भरोसे के साथ बढ़ती है जिम्मेदारी
पीएम मोदी ने कहा कि देश ने 2014 के बाद एक बार फिर 2019 में उनपर भरोसा किया है. साथ ही कहा कि भरोसे के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ती है.
2019-05-23 20:33:06
उन्होंने कहा कि इस प्रचंड बहुमत के बाद भी नम्रता के साथ लोकतंत्र की मर्यादाओं के बीच चलना है. संविधान हमारा सुप्रीम है, उसी के अनुसार हमें चलना है.
2019-05-23 20:31:43
उन्होंने कहा, 'अब देश में सिर्फ दो जाति ही रहने वाली हैं और देश इन दो जातियों पर ही केंद्रित होने वाला है. 21वीं सदी में भारत में एक जाति है- गरीब और दूसरी जाति है- देश को गरीबी से मुक्त कराने के लिए कुछ न कुछ योगदान देने वालों की.'
2019-05-23 20:30:15
भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए देश की एकता और अखंडता के लिए जनता ने इस चुनाव में एक नया नैरेटिव देश के सामने रख दिया है. ये बात प्रधानमंत्री मोदी ने कही. उन्होंने कहा कि सारे समाजशास्त्रियों को अपनी पुरानी सोच पर पुनर्विचार करने के लिए देश के गरीब से गरीब व्यक्ति ने मजबूर कर दिया है.
2019-05-23 20:28:52
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक भी राजनीति दल सेकुलरिज्म का नकाब पहनकर देश को गुमराह नहीं कर पाया. ये चुनाव ऐसा है, जहां महंगाई को एक भी विरोधी दल मुद्दा नहीं बना पाया.
उन्होंने कहा कि ये चुनाव ऐसा है, जिसमें कोई भी दल हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उसे मुद्दे नहीं बना पाया है.
2019-05-23 20:26:12
21वीं सदी का परिवेश बताते हुए बोले मोदी कि इस चुनाव ने 21वीं सदी के लिए एक मजबूत नींव हमारे सामाजिक, सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन के लिए निर्मित की है.
2019-05-23 20:25:07
लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'ये विजय देश के उन किसानों की है, जो पसीना बहाकर राष्ट्र का पेट भरने के लिए अपने को परेशान करता रहता है. ये उन 40 करोड़ असंगठित मजदूरों की विजय है, जिन्हें पेंशन योजना लागू करके सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला है.'
2019-05-23 20:23:18
प्रधानमंत्री ने कहा 'ये विजय आत्मसम्मान, आत्मगौरव के साथ एक शौचालय के लिए तड़पती हुई उस मां का विजय है. ये विजय उस बीमार व्यक्ति की है जो चार-पांच साल से पैसों की कमी की वजह से अपना उपचार नहीं करवा पा रहा था और आज उसका उपचार हो रहा है. ये उसके आशीर्वाद की विजय है.'
2019-05-23 20:17:54
- उन्होंने कहा कि हम दो थे, तब भी निराश नहीं हुए. अब दोबारा आए हैं तब भी न नम्रता छोड़ेगे, न विवेक को छोड़ेंगे, न हमारे आदर्शों को छोड़ेंगे, न हमारे संस्कारों को छोड़ेंगे.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि ये 21वीं सदी है, ये नया भारत है. ये चुनाव की विजय मोदी की विजय नहीं है. ये देश में ईमानदारी के लिए तड़पते हुए नागरिक की आशा-आकांक्षा की विजय है. यह 21वीं सदी के सपनों को लेकर चल पड़े नौजवान की विजय है.
2019-05-23 20:17:47
- पार्टी की विशेषता बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भाजपा की एक विशेषता है कि हम कभी दो भी हो गए, लेकिन हम कभी अपने मार्ग से विचलित नहीं हुए. आदर्शों को ओझल नहीं होने दिया.'
- उन्होंने कहा, 'हम न रुके, न झुके, न थके. कभी हम दो हो गए, तो भी और आज दोबारा आ गए. दो से दोबारा होने की यात्रा में कई उतार चढ़ाव आए.'
2019-05-23 20:15:08
उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता, उनके परिश्रम, उनका पुरुषार्थ, कितना गर्व होता है कि जिस दल में हम हैं, उसमें कितने दिलदार लोग हैं. कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं का सिर्फ एक ही भाव- भारत माता की जय और कुछ नहीं.'
2019-05-23 20:13:57
- लोगों को बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि जो उम्मीदवार विजयी हुए हैं, उन सभी को मैं ह्रदयपूर्वक बधाई देता हूं. वो किसी भी दल से आए हों, लेकिन देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए कंधे से कंधा मिलाकर ये सभी विजयी उम्मीदवार देश की सेवा करेंगे. इस विश्वास के साथ मैं उन्हें शुभकामना देता हूं.
- हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, हम सभी एनडीए के साथी, नम्रतापूर्वक इस विजय को जनता-जर्नादन के चरणों में समर्पित करते हैं.
2019-05-23 20:11:20
- पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए आजादी के 70 साल के बाद पहली बार सार्थक कदम उठाए. करोड़ों गरीब परिवारों का आशीर्वाद उनका जनसमर्थन हमारी विजय का संबल बना है.
- चंद्रबाबू नायडू पर अमित शाह ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने देश में घूमने के बजाए काम किया होता, तो आज कुछ मत उनके भी खाते में होते.
- उन्होंने कहा कि ये देश की जनता की विजय है. ये भाजपा के 11 करोड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है.
- ये विजय भाजपा की मोदी सरकार, जिसने 2014-2019 तक सबका साथ-सबका विकास की नीति से काम किया, ये उस नीति की विजय है.
2019-05-23 20:11:16
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिनके आंख-कान बंद थे उनके लिए मेरी बात समझना मुश्किल था. लेकिन आज मेरी उस भावना को जनता-जर्नादन ने प्रकट कर दिया है इसलिए अगर कोई विजयी हुआ है तो हिंदुस्तान विजयी हुआ है. अगर कोई विजयी हुआ है तो लोकतंत्र विजयी हुआ है.
2019-05-23 20:06:07
- मोदी ने कहा, 'इस चुनाव में मैं पहले दिन से कहा रहा था कि ये चुनाव कोई दल नहीं लड़ रहा है, कोई उम्मीदवार नहीं लड़ रहा है, कोई नेता नहीं लड़ रहा है. ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है.'
- मोदी बोले, महाभारत के युद्ध के बाद श्रीकृष्ण से पूछा गया था कि वो किसके पक्ष में थे, जो जवाब तब श्रीकृष्ण ने दिया था, वही जवाब आज देश की जनता ने दिया है.
- उन्होंने कहा, 'श्रीकृष्ण ने तब कहा था कि मैं किसी के पक्ष में नहीं था, मैं सिर्फ हस्तीनापुर के पक्ष में खड़ा था. आज भारत के 130 करोड़ नागरिक भारत के पक्ष में खड़े थे, भारत के पक्ष में उन्होंने मतदान किया.
2019-05-23 19:40:17
BJP-HQ के बाहर लगा लोगों का हुजूम
- उन्होंने कहा, 'मैंने देश के कार्यकर्ताओं को कहा था कि हम 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ने के लिए चुनाव मैदान में हैं. आज मैं गौरव के साथ कह सकता हूं कि देश के 17 राज्यों में जनता ने 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटों का आशीर्वाद भाजपा को दिया है.'
- उन्होंने कहा कि मैं इस लोकतंत्र के उत्सव में लोकतंत्र की खातिर, जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो घायल हुए हैं, उनके पारिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.
- उन्होंने कहा कि देश आजाद हुआ इतने लोकसभा के चुनाव हुए, लेकिन आजादी के बाद इतने चुनाव होने के बाद सबसे अधिक मतदान इस चुनाव में हुआ है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये जो मतदान का आंकड़ा है ये अपने आप में लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है.
- शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'एक ओर जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को जिताया है. दूसरी ओर कांग्रेस को करारी हार देखनी पड़ी है. देश के 17 राज्यों में कांग्रेस को बिग जीरो मिला है.'
- आज स्वयं मेघराज भी इस विजयोत्व में शरीक होने के लिए हमारे बीच हैं. 2019 लोकसभा के चुनाव में हम सब देशवासियों के पास नए भारत के लिए जनादेश लेने गए थे. आज हम देख रहे हैं कि देश के कोटि-कोटि नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया है.
2019-05-23 19:38:34
अमित शाह ने कहा कि मोदी ने पार्टी को प्रचंड जीत दिलाई है. उन्होंने कहा कि 60 वर्षों के बाद देश में ऐसा प्रधानमंत्री बन रहा है, जिसके पास पूर्ण बहुमत है.
उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक विजय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को प्राप्त हुई है. ये हम सबके लिए गौरव की बात है.
2019-05-23 19:34:45
अमित शाह ने किया लोगों को संबोधित
2019-05-23 19:24:42
केंद्रीय मंत्रियों ने किया BJP-HQ के बाहर खड़े लोगों का अभिवादन
-
Delhi: Union Ministers Rajnath Singh, Sushma Swaraj, JP Nadda, Thawar Chand Gehlot and former MP CM Shivraj Singh Chouhan greet people at BJP Headquarters. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/VVcwwLuviO
— ANI (@ANI) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi: Union Ministers Rajnath Singh, Sushma Swaraj, JP Nadda, Thawar Chand Gehlot and former MP CM Shivraj Singh Chouhan greet people at BJP Headquarters. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/VVcwwLuviO
— ANI (@ANI) May 23, 2019Delhi: Union Ministers Rajnath Singh, Sushma Swaraj, JP Nadda, Thawar Chand Gehlot and former MP CM Shivraj Singh Chouhan greet people at BJP Headquarters. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/VVcwwLuviO
— ANI (@ANI) May 23, 2019
केंद्रीय मंत्रीराजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, जे पी नड्डा, थावरचंद गहलोत सहित पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों का अभिवादन किया. बता दें, यहां कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मोदी जनता को संबोधित करने वाले हैं.
2019-05-23 19:18:53
देखें, PM पहुंचे BJP-HQ
-
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP Headquarters in Delhi, rose petals showered by party workers. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/V6Pcq1c0ki
— ANI (@ANI) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH: Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP Headquarters in Delhi, rose petals showered by party workers. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/V6Pcq1c0ki
— ANI (@ANI) May 23, 2019#WATCH: Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP Headquarters in Delhi, rose petals showered by party workers. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/V6Pcq1c0ki
— ANI (@ANI) May 23, 2019
2019-05-23 19:07:06
BJP-HQ में मोदी करेंगे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
2019-05-23 18:55:32
PM ने की लोगों से 'चौकीदार' शब्द हटाने की अपील
2019-05-23 18:53:25
देशवासियों को PM ने किया 'चौकीदार' से संबोधित
2019-05-23 18:17:53
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से 'चौकीदार' हटाया
अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का स्वागत किया. साथ ही साथ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन भी किया.
2019-05-23 18:06:45
प्रधानमंत्री ने किया भारत का धन्यवाद
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा दफ्तर आ रहे हैं. उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यहां आ चुके हैं. कार्यकर्ताओं ने ढोल, नगाड़ो और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव परिणाम- 2014 के मुकाबले NDA को मिली ज्यादा सीटें
अमित शाह ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. भाजपा दफ्तर के बाहर हजारों लोगों की भीड़ है. वहां 12 बजे के बाद से ही जश्न का माहौल है. मिठाइयां बांटी जा रही हैं. कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं.
2019-05-23 17:36:53
23-05-2019: भाजपा HQ में मोदी के स्वागत की तैयारी
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा दफ्तर आ रहे हैं. उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यहां आ चुके हैं. कार्यकर्ताओं ने ढोल, नगाड़ो और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव परिणाम- 2014 के मुकाबले NDA को मिली ज्यादा सीटें
अमित शाह ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. भाजपा दफ्तर के बाहर हजारों लोगों की भीड़ है. वहां 12 बजे के बाद से ही जश्न का माहौल है. मिठाइयां बांटी जा रही हैं. कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं.