ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने पुणे के अस्पताल में भर्ती अरुण शौरी से की भेंट

author img

By

Published : Dec 8, 2019, 9:23 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 8:05 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे के एक अस्पताल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी से रविवार की शाम मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा. पीएम शाम करीब छह बजे रूबी हॉल क्लीनिक पहुंचे, जहां शौरी भर्ती हैं.

अरुण शौरी से मिले पीएम मोदी
अरुण शौरी से मिले पीएम मोदी

पुणे/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे के एक अस्पताल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी से रविवार की शाम मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.

इस दौरान पीएम मोदी ने अरुण शौरी के साथ करीब 15 मिनट तक वक्त बिताया.इस बीच, रूबी हाल क्लीनिक ने रविवार रात को जारी एक बयान में कहा कि शौरी को अगले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

अरुण शौरी से मिले पीएम मोदी

अस्पताल सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री शाम करीब छह बजे रूबी हॉल क्लीनिक पहुंचे, जहां शौरी भर्ती हैं.

शौरी यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर लवासा में अपने बंगले के निकट गत एक दिसंबर को टहलने के दौरान गिर गए थे, जिसके बाद उनका इस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डॉक्टरों ने कहा था कि 78 वर्षीय पूर्व भाजपा नेता को दिमाग में चोट आई है और सूजन है.

पढ़ें - सोनिया गांधी इस बार नहीं मनाएंगी जन्मदिन, जानें क्यों...

पीएमओ के बयान के अनुसार पीएम मोदी ने शौरी से भेंट के बाद पुणे में ही संपन्न दो दिवसीय DGsP / IGsP सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने सम्मेलन के मान्य सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पुलिस अधिकरियों को बहुमूल्य सुझाव दिए.

पीएम ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से भी सम्मानित किया. सम्मेलन की अगुवाई में, DGSP ने समकालीन सुरक्षा खतरों पर प्रजेंटेशन दिया.

पीएमओ के बयान के अनुसार पीएम मोदी ने रविवार शाम पुणे के एक अस्पताल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी से मुलाकात की.

पुणे/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे के एक अस्पताल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी से रविवार की शाम मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.

इस दौरान पीएम मोदी ने अरुण शौरी के साथ करीब 15 मिनट तक वक्त बिताया.इस बीच, रूबी हाल क्लीनिक ने रविवार रात को जारी एक बयान में कहा कि शौरी को अगले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

अरुण शौरी से मिले पीएम मोदी

अस्पताल सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री शाम करीब छह बजे रूबी हॉल क्लीनिक पहुंचे, जहां शौरी भर्ती हैं.

शौरी यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर लवासा में अपने बंगले के निकट गत एक दिसंबर को टहलने के दौरान गिर गए थे, जिसके बाद उनका इस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डॉक्टरों ने कहा था कि 78 वर्षीय पूर्व भाजपा नेता को दिमाग में चोट आई है और सूजन है.

पढ़ें - सोनिया गांधी इस बार नहीं मनाएंगी जन्मदिन, जानें क्यों...

पीएमओ के बयान के अनुसार पीएम मोदी ने शौरी से भेंट के बाद पुणे में ही संपन्न दो दिवसीय DGsP / IGsP सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने सम्मेलन के मान्य सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पुलिस अधिकरियों को बहुमूल्य सुझाव दिए.

पीएम ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से भी सम्मानित किया. सम्मेलन की अगुवाई में, DGSP ने समकालीन सुरक्षा खतरों पर प्रजेंटेशन दिया.

पीएमओ के बयान के अनुसार पीएम मोदी ने रविवार शाम पुणे के एक अस्पताल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी से मुलाकात की.

ZCZC
URG GEN NAT
.PUNE BOM9
MH-PM LD SHOURIE
PM meets ex-Union minister Arun Shourie at Pune hospital
         (EDS: Updating with details and PM's tweet)
         Pune, Dec 8 (PTI) Prime Minister Narendra Modi met
former Union minister Arun Shourie at a hospital in Pune on
Sunday evening and spent nearly 15 minutes with the former BJP
leader.
         According to senior doctors of the Ruby Hall Clinic,
located in Bund Garden area of the city, the prime minister
arrived at 6 pm.
         Modi said in a tweet: "In Pune, I met former Union
Minister Arun Shourie Ji. Enquired about his health and had a
wonderful interaction with him. We pray for his long and
healthy life".
         A team of chief cardiologist Dr Parvez Grant,
neurosurgeon Dr Sachin Gandhi took Modi to Shourie's room.
         "The PM spent 15 minutes with Shourie. He embraced
Shourie during their interaction," the doctors said, adding
that the prime minister spoke with the family members of
Shourie outside his room.
         It was not a pre-decided visit, according to hospital
sources.
         The PM spent some 45 minutes at the hospital before
heading to the airport.
         Modi was in Pune to attend the conclusion of the
three-day conference of IGs and DGPs.
         Shourie has been undergoing treatment after he fell on
December 1 while out on a walk near his bungalow in Lavasa,
some 60 kilometres from Pune.
         The 78-year-old former BJP leader had suffered a brain
injury, including internal bleeding and swelling, doctors had
had said.
         They had said Shourie was recovering fast and was
showing no signs of neuro-deficit (abnormal function of a body
area due to weaker function of the brain).
         Shourie, a minister in the Atal Bihari Vajpayee
government between 1999-2004, had, however, become a vocal
critic of the economic policies of the Modi government,
leading to a parting of ways with the ruling dispensation.
         He is a prolific writer and Ramon Magsaysay awardee
who had served as an economist with the World Bank during
1967-1978. PTI SPK VT BNM
NSK
NSK
12081919
NNNN
Last Updated : Dec 9, 2019, 8:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.