ETV Bharat / bharat

जानें, देश और दुनिया में कब-कब हुईं हैं विमान दुर्घटनाएं

author img

By

Published : Aug 8, 2020, 5:12 AM IST

Updated : Aug 8, 2020, 6:32 AM IST

दुबई से 190 लोगों के साथ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान शुक्रवार को यहां भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद खाई में जा गिरी. गिरने के बाद विमान दो हिस्सों में टूट गया और उसमें सवार 19 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले भी दुनिया के कई देशों में विमान दुर्घटनाएं हुईं हैं. आइए इन दुर्घटनाओं पर एक नजर डालते हैं....

plane-crash-in-kerala-past-major-plane-crash-across-the-world
विमान हादसा

कोझिकोड : दुबई से 190 लोगों के साथ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान शुक्रवार को यहां भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद खाई में जा गिरी. गिरने के बाद विमान दो हिस्सों में टूट गया और उसमें सवार 19 लोगों की मौत हो गई.

नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि बी737 द्वारा दुबई से संचालित उड़ान संख्या आईएक्स1344 शुक्रवार को कोझिकोड में शाम सात बजकर 41 मिनट पर रनवे पर फिसल गई. लैंडिंग के समय आग लगने की कोई खबर नहीं है. मंत्रालय ने कहा, विमान में 10 नवजात समेत 184 यात्री, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य थे. यह वंदे भारत मिशन के तहत भारतीयों को वापस घर लाने के लिये उड़ान थी. इससे पहले भी दुनिया के कई देशों में हवाई हादसे हो चुके हैं. आइए जानतें हैं इन हादसों के बारें में..

2020 : पाकिस्तान के करांची में विमान दुर्घटना में 90 से अधिक लोग मारे थे. विमान लैंडिंग के से केवल एक मिनट पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में गिरा.

24.11.2019: पूर्वी लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो के गोमा शहर में एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई.

30.07.2019: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास बसे शहर रावलपिंडी में एक छोटा सैन्य विमान क्रैश हुआ. विमान के रिहायशी इलाके में गिरने से कम से कम 18 लोग मारे गए.

2018: नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 12 मार्च 2018 को बांग्लादेश का प्लेन लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया था. इसमें 49 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए थे.

16.01.2017: तुर्की का एक मालवाहक (कार्गो) विमान किर्गिस्तान के मुख्य हवाई अड्डे के पास एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 13 बच्चों सहित कम से कम 38 लोग मारे गए. घने कोहरे के कारण लैंडिंग के दौरान विमान के क्रैश होने से कई घर भी नष्ट हो गए.

30.06.2015: इंडोनेशिया का एक सैन्य विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सुमात्रा द्वीप पर मेदान इलाके के एक आवासीय क्षेत्र में हुए इस हादसे में 122 यात्रियों के अलावा घटनास्थल के आस-पास मौजूद 20 और लोगों की मौत हुई थी. विमान के टकराने से कई इमारतें भी जमींदोज हो गईं.

30.11.2012: कांगो गणराज्य के ब्रेज़ाविले हवाई अड्डे के पास एक कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इस हादसे में 32 लोग मारे गए. रनवे पर संतुलन बिगड़ने के कारण विमान में मौजूद सभी सात लोगों की मौत हो गई. विमान की लैंडिंग के समय वहां का मौसम तूफानी था. रनवे से फिसलने के बाद विमान एक खड्ड में गिर गया था, जिससे आस-पास के कई घर ध्वस्त हो गए थे. हादसे में मरने वाले अन्य लोग जमीन पर ही थे.

03.06.2012: नाइजीरिया के सबसे बड़े शहर लागोस में एक भीषण दुर्घटना में159 लोगों की मौत हो गई. हादसे में मरने वाले छह लोग विमान में सवार नहीं थे. यात्री जेट ने विमान के दोनों इंजनों के विफल होने की सूचना दी और शहर के उत्तर में हादसे का शिकार हो गया. हादसे के पहले विमान के पायलट ने Mayday का एलान किया. बता दें कि Mayday एक आपातकालीन प्रक्रिया के दौरान उपयोग किया जाने वाला शब्द है, जिसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेडियो संचार में एक संकट संकेत के रूप में किया जाता है.

21.03.2011: कांगो की आर्थिक राजधानी रिपब्लिक-प्वाइंट के आवासीय क्षेत्र में एक मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 14 लोग विमान में सवार नहीं थे.

2010 : साल 2010 में मैंगलुरु एयरपोर्ट पर इसी तरह के एक हादसे में 158 लोगों की मौत हो गई थी.

05.09.2005: मंडाला एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 91 हादसे का शिकार हुई, जिसमें 149 लोग मारे गए. यह एक घरेलू यात्री उड़ान थी, जो इंडोनेशिया के मेकान के पोलोनिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ी थी. उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद विमान एक सघन आबादी वाले आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान जकार्ता के सोएकरनो-हट्टा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जा रहा था.

12.11.2001: डोमिनिकन गणराज्य जा रहा एक अमेरिकन एयरलाइंस का विमान ए -300 क्वींस, न्यूयॉर्क के पास एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान टेकऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया. विमान में सवार सभी 260 लोगों की मौत हो गई. हादसे में जमीन पर मौजूद पांच लोगों की भी मौत हुई थी.

04.10.1992: इजरायल एयरलाइन की उड़ान संख्या El Al 1862 हादसे का शिकार. आधिकारिक रूप से 43 लोगों की मौत. यह बोइंग 747 कार्गो विमान था. हादसा एम्स्टर्डम के नजदीक हुआ था. यह जगह नीदरलैंड्स के बिजल्मेरेमियन के पास ग्रोएनेवेन और क्लेन-केटरबर्ग के पास है. मरने वालों में विमान चालक दल के तीन सदस्यों के अलावा कूदने वाली सीट पर बैठा एक सवार, एक गैर-राजस्व यात्री और मैदान में मौजूद 39 लोग शामिल थे.

03.09.1989: खराब मौसम में जोस मार्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ़ करने के कुछ ही समय बाद एक क्यूबाना डे एवियासिन इल्यूशिन इल -62 एम दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान एक रिहायशी इलाके में हादसे का शिकार हुआ. इस हादसे में विमान में मौजूद 126 लोग और जमीन पर मौजूद 45 लोगों समेत कुल 171 लोग मारे गए थे.

कोझिकोड : दुबई से 190 लोगों के साथ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान शुक्रवार को यहां भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद खाई में जा गिरी. गिरने के बाद विमान दो हिस्सों में टूट गया और उसमें सवार 19 लोगों की मौत हो गई.

नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि बी737 द्वारा दुबई से संचालित उड़ान संख्या आईएक्स1344 शुक्रवार को कोझिकोड में शाम सात बजकर 41 मिनट पर रनवे पर फिसल गई. लैंडिंग के समय आग लगने की कोई खबर नहीं है. मंत्रालय ने कहा, विमान में 10 नवजात समेत 184 यात्री, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य थे. यह वंदे भारत मिशन के तहत भारतीयों को वापस घर लाने के लिये उड़ान थी. इससे पहले भी दुनिया के कई देशों में हवाई हादसे हो चुके हैं. आइए जानतें हैं इन हादसों के बारें में..

2020 : पाकिस्तान के करांची में विमान दुर्घटना में 90 से अधिक लोग मारे थे. विमान लैंडिंग के से केवल एक मिनट पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में गिरा.

24.11.2019: पूर्वी लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो के गोमा शहर में एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई.

30.07.2019: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास बसे शहर रावलपिंडी में एक छोटा सैन्य विमान क्रैश हुआ. विमान के रिहायशी इलाके में गिरने से कम से कम 18 लोग मारे गए.

2018: नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 12 मार्च 2018 को बांग्लादेश का प्लेन लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया था. इसमें 49 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए थे.

16.01.2017: तुर्की का एक मालवाहक (कार्गो) विमान किर्गिस्तान के मुख्य हवाई अड्डे के पास एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 13 बच्चों सहित कम से कम 38 लोग मारे गए. घने कोहरे के कारण लैंडिंग के दौरान विमान के क्रैश होने से कई घर भी नष्ट हो गए.

30.06.2015: इंडोनेशिया का एक सैन्य विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सुमात्रा द्वीप पर मेदान इलाके के एक आवासीय क्षेत्र में हुए इस हादसे में 122 यात्रियों के अलावा घटनास्थल के आस-पास मौजूद 20 और लोगों की मौत हुई थी. विमान के टकराने से कई इमारतें भी जमींदोज हो गईं.

30.11.2012: कांगो गणराज्य के ब्रेज़ाविले हवाई अड्डे के पास एक कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इस हादसे में 32 लोग मारे गए. रनवे पर संतुलन बिगड़ने के कारण विमान में मौजूद सभी सात लोगों की मौत हो गई. विमान की लैंडिंग के समय वहां का मौसम तूफानी था. रनवे से फिसलने के बाद विमान एक खड्ड में गिर गया था, जिससे आस-पास के कई घर ध्वस्त हो गए थे. हादसे में मरने वाले अन्य लोग जमीन पर ही थे.

03.06.2012: नाइजीरिया के सबसे बड़े शहर लागोस में एक भीषण दुर्घटना में159 लोगों की मौत हो गई. हादसे में मरने वाले छह लोग विमान में सवार नहीं थे. यात्री जेट ने विमान के दोनों इंजनों के विफल होने की सूचना दी और शहर के उत्तर में हादसे का शिकार हो गया. हादसे के पहले विमान के पायलट ने Mayday का एलान किया. बता दें कि Mayday एक आपातकालीन प्रक्रिया के दौरान उपयोग किया जाने वाला शब्द है, जिसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेडियो संचार में एक संकट संकेत के रूप में किया जाता है.

21.03.2011: कांगो की आर्थिक राजधानी रिपब्लिक-प्वाइंट के आवासीय क्षेत्र में एक मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 14 लोग विमान में सवार नहीं थे.

2010 : साल 2010 में मैंगलुरु एयरपोर्ट पर इसी तरह के एक हादसे में 158 लोगों की मौत हो गई थी.

05.09.2005: मंडाला एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 91 हादसे का शिकार हुई, जिसमें 149 लोग मारे गए. यह एक घरेलू यात्री उड़ान थी, जो इंडोनेशिया के मेकान के पोलोनिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ी थी. उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद विमान एक सघन आबादी वाले आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान जकार्ता के सोएकरनो-हट्टा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जा रहा था.

12.11.2001: डोमिनिकन गणराज्य जा रहा एक अमेरिकन एयरलाइंस का विमान ए -300 क्वींस, न्यूयॉर्क के पास एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान टेकऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया. विमान में सवार सभी 260 लोगों की मौत हो गई. हादसे में जमीन पर मौजूद पांच लोगों की भी मौत हुई थी.

04.10.1992: इजरायल एयरलाइन की उड़ान संख्या El Al 1862 हादसे का शिकार. आधिकारिक रूप से 43 लोगों की मौत. यह बोइंग 747 कार्गो विमान था. हादसा एम्स्टर्डम के नजदीक हुआ था. यह जगह नीदरलैंड्स के बिजल्मेरेमियन के पास ग्रोएनेवेन और क्लेन-केटरबर्ग के पास है. मरने वालों में विमान चालक दल के तीन सदस्यों के अलावा कूदने वाली सीट पर बैठा एक सवार, एक गैर-राजस्व यात्री और मैदान में मौजूद 39 लोग शामिल थे.

03.09.1989: खराब मौसम में जोस मार्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ़ करने के कुछ ही समय बाद एक क्यूबाना डे एवियासिन इल्यूशिन इल -62 एम दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान एक रिहायशी इलाके में हादसे का शिकार हुआ. इस हादसे में विमान में मौजूद 126 लोग और जमीन पर मौजूद 45 लोगों समेत कुल 171 लोग मारे गए थे.

Last Updated : Aug 8, 2020, 6:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.