ETV Bharat / bharat

राफेल विमान के आने से वायुसेना की ताकत में होगा इजाफा : रक्षा विशेषज्ञ

भारत को फ्रांस से पहला राफेल विमान मिल गया है. राफेल 4.5वीं पीढ़ी का विमान है, जिसमें राडार से बच निकलने की युक्ति है. इससे भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में आमूलचूल बदलाव होगा क्योंकि वायुसेना के पास अब तक के विमान मिराज-2000 और सुखोई-30 एमकेआई या तो तीसरी पीढ़ी या चौथी पीढ़ी के विमान हैं.

author img

By

Published : Oct 10, 2019, 12:02 AM IST

पीके सहगल

नई दिल्ली : रक्षामंत्री राजनाथ सिह ने फ्रांस से खरीदे गए 36 राफेल विमानों में से प्रथम विमान को औपचारिक रूप से प्राप्त कर लिया. लड़ाकू विमान राफेल हासिल करने के बाद भारतीय वायुसेना की तरफ से कहा गया था कि राफेल विमान एक 'गेम चेंजर' है और भारत दक्षिण एशिया की क्षेत्रीय भू राजनीति में ताकतवर बनकर उभरेगा.

ईटीवी भारत के साथ बातचीत में रक्षा विशेषज्ञ रिटा. मेजर जनरल पी.के. सहगल ने राफेल विमान की तकनीकी खूबियां बताईं. उन्होंने बताया कि इससे विमानों की उड़ान क्षमता में सुधार होगा. इसके साथ ही विमान में लगा इजरायली हेड अप डिस्प्ले एक नए प्रकार का ग्लास कॉकपिट है, जिस पर पायलट युद्ध क्षेत्र की तस्वीर देख सकता है.

पीके सहगल से बातचीत

सहगल ने बताया कि विमान में सीमा की पहचान करने और हमला करने की क्षमता है. साथ ही विमान में लगे विशिष्ट इलेक्ट्रॉनिक सूट के कारण यह आसानी से दुश्मन के रडार में नहीं दिखता है.

पढ़ें-भारत को मिला पहला राफेल विमान RB-001

राफेल में हवा से हवा में लंबी दूरी कर मार करने वाली METEOR मिसाइल भी लगी है.

पढ़ें-वायु सेना दिवस विशेष : अद्भुत है वायु सेना की ताकत, जानें कैसे कश्मीर व लद्दाख को दुश्मनों से बचाया

भारत ने फ्रांस और दसॉल्ट के साथ 36 राफेल विमान के लिए एक अंतर-सरकारी समझौता किया है. इन विमानों की कीमत 59,000 करोड़ रुपये है. प्रथम चार विमानों की खेप मई, 2020 तक भारत आ जाएगी.

नई दिल्ली : रक्षामंत्री राजनाथ सिह ने फ्रांस से खरीदे गए 36 राफेल विमानों में से प्रथम विमान को औपचारिक रूप से प्राप्त कर लिया. लड़ाकू विमान राफेल हासिल करने के बाद भारतीय वायुसेना की तरफ से कहा गया था कि राफेल विमान एक 'गेम चेंजर' है और भारत दक्षिण एशिया की क्षेत्रीय भू राजनीति में ताकतवर बनकर उभरेगा.

ईटीवी भारत के साथ बातचीत में रक्षा विशेषज्ञ रिटा. मेजर जनरल पी.के. सहगल ने राफेल विमान की तकनीकी खूबियां बताईं. उन्होंने बताया कि इससे विमानों की उड़ान क्षमता में सुधार होगा. इसके साथ ही विमान में लगा इजरायली हेड अप डिस्प्ले एक नए प्रकार का ग्लास कॉकपिट है, जिस पर पायलट युद्ध क्षेत्र की तस्वीर देख सकता है.

पीके सहगल से बातचीत

सहगल ने बताया कि विमान में सीमा की पहचान करने और हमला करने की क्षमता है. साथ ही विमान में लगे विशिष्ट इलेक्ट्रॉनिक सूट के कारण यह आसानी से दुश्मन के रडार में नहीं दिखता है.

पढ़ें-भारत को मिला पहला राफेल विमान RB-001

राफेल में हवा से हवा में लंबी दूरी कर मार करने वाली METEOR मिसाइल भी लगी है.

पढ़ें-वायु सेना दिवस विशेष : अद्भुत है वायु सेना की ताकत, जानें कैसे कश्मीर व लद्दाख को दुश्मनों से बचाया

भारत ने फ्रांस और दसॉल्ट के साथ 36 राफेल विमान के लिए एक अंतर-सरकारी समझौता किया है. इन विमानों की कीमत 59,000 करोड़ रुपये है. प्रथम चार विमानों की खेप मई, 2020 तक भारत आ जाएगी.

Intro:How India specific enhancements in Rafale will make it a lethal platform!

New Delhi: In one of the most biggest acquisition in the Defence sector in the recent times, Rafale fighter aircraft has been formally inducted into Indian Air Force when Defence Minister Rajnath Singh participated in induction ceremony in France on the occasion of Air Force Day.

The Rafale aircraft is considered to be a game changer and will provide Indian an edge over other countries as far as air power is considered.

In an interaction with ETV Bharat , Defence analyst Maj. General P K Sehgal said enhancements involve first to improve the flying capability of the aircraft but putting better avionics and visionis. Israeli head up display is a new type of glass cockpit which gives a pilot a complete picture of what is happening in the battle area.

"Better radar with a much greater detection capability thereby enhancing its beyond visual range detection and attack capability. It has got india specific electronic suite to make the aircraft not easily visible on the enemy radar." added Sehgal.

Rafale will also have Meteor missile which is considered to be finest as beyond visual range is concerned. It also has scalpe cruise missile which has capability to hit from air to ground.



Body:kindly use.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.