नई दिल्ली: रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं, वो झूठे हैं. कांग्रेस ने पहले भी सरकार में रहते हुए अपने घोषणा पत्र के विपरीत काम किया था. उन्होंने कहा कि इस बार भी कांग्रेस ने जनता से जो वादे किए हैं, वो सच्चाई से परे हैं.
गोयल ने कहा कि कांग्रेस ने 2004 और 2009 में किसानों को फायदा पहुंचने का वायदा किया था, लेकिन दस साल तक सरकार चलाने के बाद भी वादों को पूरा नहीं किया.
भाजपा के पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में जाने पर उन्होंने कहा कि वो पार्टी में पद पाने के लिए एक परिवार की लगातार चापलूसी कर रहे हैं.
पढ़ें- कांग्रेस में शत्रु की एंट्री, बोले- वन मैन शो, टू मैन आर्मी रह गई BJP
लालकृष्ण आडवाणी पर बोलते हुए पीयूष गोयल ने कहा वो पार्टी के वरिष्ठ हैं और हम सबके गुरु हैं. पार्टी उनका आदर करती है. गुरु का सम्मान किस तरह किया जाता है हमलोग अच्छी तरह जानते हैं.