कोलकाता : देशभर में सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे लोग अपने घरों में ही रहें, लेकिन सरकार के तमाम प्रयासों और अपील के बाद भी लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. ताजा मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शियाबाद जिले से आया है, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग एकजुट हुए और नमाज अदा की. इस दौरान लोगों ने न मास्क पहन रखा था और न ही हाथ के दस्ताने पहन रखे थे. इतना ही नहीं, मुर्शिदाबाद में नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाईं.
पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद अल्पसंख्यक बहुल जिला है. यहां पर नमाज अदा करने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोग काफी संख्या में जमा हुए, जब इसकी जानकारी एक अधिकारी को मिली, तो वह मौके पर पहुंचे और मस्जिद के लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नमाज अदा कर रहे लोगों से बात करके समझाया गया और सभी लोग मान गए हैं. लोगों ने स्थिति को समझा और घर चले गए. इस दौरान इमाम ने भी मदद की.
यह पहली बार नहीं है जब मुर्शिदाबाद में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गई हैं, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. सरकार ने लॉकडाउन में घरों में रहने की अपील की है. इसके बाद भी कुछ लोग सरकार की अपील को मान नहीं रहे है और इसका जमकर उल्लंघन कर रहे हैं.
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के सख्ती से पालन को लेकर प. बंगाल सरकार को पत्र लिखा
आपकों बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना के अब तक 152 मामले आए हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं देशभर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या नौ हजार के पार पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या तीन के पार हो चुकी है.