नई दिल्ली : गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में कार और ट्रक की भिडंत से भीषण सड़क हादसा हुआ. इस घटना में मौके पर ही एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.
हादसे में मरने वाले में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. दुर्घटना में दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए हैं.
हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर आगे के इलाज के लिए अहमदाबाद अस्पताल भेज दिया गया है.
आपको बता दें, यह हादसा जिले के देवपारा गांव में हाइवे पर हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, हादसे में मरने वाला परिवार सोमनाथ मंदिर के दर्शन कर लौट रहा था.