ETV Bharat / bharat

गुजरात में सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत - परिवार के पांच लोगों की मौत

गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ. इस घटना में मौके पर ही एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 9:14 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 10:01 AM IST

नई दिल्ली : गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में कार और ट्रक की भिडंत से भीषण सड़क हादसा हुआ. इस घटना में मौके पर ही एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.

हादसे में मरने वाले में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. दुर्घटना में दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए हैं.

हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर आगे के इलाज के लिए अहमदाबाद अस्पताल भेज दिया गया है.

आपको बता दें, यह हादसा जिले के देवपारा गांव में हाइवे पर हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, हादसे में मरने वाला परिवार सोमनाथ मंदिर के दर्शन कर लौट रहा था.

नई दिल्ली : गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में कार और ट्रक की भिडंत से भीषण सड़क हादसा हुआ. इस घटना में मौके पर ही एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.

हादसे में मरने वाले में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. दुर्घटना में दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए हैं.

हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर आगे के इलाज के लिए अहमदाबाद अस्पताल भेज दिया गया है.

आपको बता दें, यह हादसा जिले के देवपारा गांव में हाइवे पर हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, हादसे में मरने वाला परिवार सोमनाथ मंदिर के दर्शन कर लौट रहा था.

Intro:Body:લીંબડી હાઇવે ઉપર અકસ્માત
અકસ્માતમાં એકજ પરિવાર ના પાંચ સભ્ય ના મોત
યુટીલિટી અને ટ્રક વચ્ચે અકસ્માત
સોમનાથ દર્શન કરીને પરત આવતા હતા ત્યારે દેવપરા ગામ નજીક આ અકસ્માત થયો
આ અકસ્માતમાં 2 બાળક સહિત 5 લોકો ઇજાગ્રસ્ત
ઇજાગ્રસ્ત લોકોને સારવાર માટે 108 માં લીંબડી હોસ્પિટલમાં ખસેડાયા
પોલીસ ઘટના સ્થળે પહોંચી
2 મહિલા અને ત્રણ પુરુષના મોત
ઇજાગ્રસ્ત લોકોને વધુ સારવાર માટે અમદાવાદ લઈ જવાયાConclusion:
Last Updated : Jan 19, 2020, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.