नई दिल्ली : देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बढ़ती दर को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस ने ये आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसे जघन्य अपराध बढ़ने का कारण समय पर न्याय ना मिलना है, जिस वजह इस तरह के न्याय की तरफ बढ़ रहे है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान, कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा, 'सरकारी अपराधियों को संरक्षण दे रही है. आज के समय में रक्षक ही भक्षक बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आज पस्त पड़ी हुई है. जब देश में ऐसी मानक सिद्ध होंगे तो जनता का सरकार और न्याय व्यवस्था दोनों से विश्वास उठ जाएगा. हालांकि यह देश के लिए एक गंभीर समस्या है.'
उन्होंने यह भी कहा, 'न्याय प्रक्रिया में इतनी समस्या है कि देर होती ही जाती है. दूसरी समस्या ये है की सरकारें न्याय दिलाने में इच्छाशक्ति नहीं दिखती, अपराधियों को आड़े हाथ लेने का काम नहीं करती, जिसके कारण जनता का देश का कानून व्यवस्था से विश्वास उठता जा रहा है.'
इसे भी पढ़ें- पुरुषों से सत्ता छीनें महिलाएं, ताकि कर सकें अपना बचाव : प्रियंका
तेलंगाना पुलिस द्वारा किए गए हैदराबाद रेप और हत्या के चारों अपराधियों का एनकाउंटर करने के मामले पर रागिनी ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उनका यह मानना है की कानूनी व्यवस्था न्याय परख भी होनी चाहिए. एनकाउंटर इस समस्या का न ही पूर्ण रूप से हल है और ना ही जवाब है. इस मामले में पूरी सच्चाई क्या है यह तो पूरी जांच के बाद ही पता चल पाएगा.'
बता दें कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में तेलंगाना पुलिस ने चारों अपराधियों को आज सुबह एनकाउंटर में ढेर कर दिया. एनकाउंटर को लेकर पूरे देश से कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें बहुत से लोगों ने पुलिस की सराहना भी की और अन्य लोगों ने उनके इस कदम को गलत भी ठहराया.