नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन है, जो एक अक्टूबर को समाप्त हो रहा है. इस दौरान राज्यसभा सांसद केजे अल्फोंस ने ट्यूबरक्लोसिस (टीबी- क्षय रोग) बीमारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भारत में ट्यूबरक्लोसिस से पीड़ित 24 लाख मरीज हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार का ध्यान सिर्फ कोविड-19 से लड़ने पर केंद्रित है. इसे ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) के खिलाफ लड़ाई धीमी हो गई है.
उन्होंने कहा कि सरकार को ट्रैकिंग सिस्टम को तेज करना चाहिए और टीबी रोगियों के इलाज पर अधिक ध्यान देना चाहिए.
वहीं भारत में स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए और हेल्थ फॉर ऑल को ध्यान में रखते हुए राज्यसभा में होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020 पास किया गया है.
पढ़ें :- चीन की कथनी-करनी में फर्क, एलएसी पर हमारी सेना तैयार : रक्षा मंत्री
बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी जबकि लोकसभा की बैठक का समय दोपहर तीन बजे से सात बजे तक निर्धारित किया गया है.