ETV Bharat / bharat

यात्रियों ने एयर इंडिया के चालक दल के साथ की धक्का-मुक्की, दी धमकी

तकनीकी कारणों से दो जनवरी को एआई 865 उड़ान में विलंब हुआ. एयर इंडिया प्रबंधन ने चालक दल से कुछ यात्रियों के कथित दुर्व्यवहार की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. विमानन नियामक डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने एयर इंडिया से यात्रियों के बुरे बर्ताव पर कार्रवाई करने को कहा है.

etv bharat
एयर इंडिया
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 9:38 PM IST

नई दिल्ली : भारत विमानन नियामक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय(डीजीसीए) ने राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया से हवाई जहाज के कॉकपिट के दरवाजा पीटने और चालक दल के साथ दुर्व्यवहार करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है.

बता दें कि एयर इंडिया के दिल्ली..मुम्बई उड़ान में तकनीकी दिक्कत के कारण विलंब से नाराज यात्रियों ने बृहस्पतिवार को एयर इंडिया के चालक दल के सदस्यों के साथ कथित तौर पर धक्कामुक्की की और कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की धमकी दी.

वीडियो

विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, 'एआई 865 उड़ान में बृहस्पतिवार को तकनीकी गड़बड़ी के कारण विलंब हुआ. इसे वापस लौटना पड़ा. इस पर यात्री कॉकपिट का दरवाजा खटखटाने लगे और फब्तियां कसते हुए पायलट को बाहर आने के लिए कहने लगे.'

उन्होंने बताया, 'एक पुरुष यात्री ने तो यहां तक कहा कि अगर पायलट बाहर नहीं निकले तो वह कॉकपिट का दरवाजा तोड़ देगा. विमान के अंदर के हालात बद से बदतर हो गए थे.' अधिकारी ने बताया कि एक महिला यात्री ने चालक दल के एक सदस्य के साथ कथिततौर पर धक्का मुक्की की, मुख्य निकास द्वार तत्काल खोलने के लिए उसके हाथ तक पकड़ लिए.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल को मामले की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है.

प्रवक्ता ने कहा, 'तकनीकी कारणों से दो जनवरी को एआई 865 उड़ान में विलंब हुआ. एयर इंडिया प्रबंधन ने चालक दल से कुछ यात्रियों के कथित दुर्व्यवहार की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा.'

पढ़ें: एयर इंडिया के बंद होने की खबरें अफवाह : अश्विनी लोहानी

विमानन नियामक डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने एयर इंडिया से यात्रियों के बुरे बर्ताव पर कार्रवाई करने को कहा है.

नई दिल्ली : भारत विमानन नियामक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय(डीजीसीए) ने राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया से हवाई जहाज के कॉकपिट के दरवाजा पीटने और चालक दल के साथ दुर्व्यवहार करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है.

बता दें कि एयर इंडिया के दिल्ली..मुम्बई उड़ान में तकनीकी दिक्कत के कारण विलंब से नाराज यात्रियों ने बृहस्पतिवार को एयर इंडिया के चालक दल के सदस्यों के साथ कथित तौर पर धक्कामुक्की की और कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की धमकी दी.

वीडियो

विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, 'एआई 865 उड़ान में बृहस्पतिवार को तकनीकी गड़बड़ी के कारण विलंब हुआ. इसे वापस लौटना पड़ा. इस पर यात्री कॉकपिट का दरवाजा खटखटाने लगे और फब्तियां कसते हुए पायलट को बाहर आने के लिए कहने लगे.'

उन्होंने बताया, 'एक पुरुष यात्री ने तो यहां तक कहा कि अगर पायलट बाहर नहीं निकले तो वह कॉकपिट का दरवाजा तोड़ देगा. विमान के अंदर के हालात बद से बदतर हो गए थे.' अधिकारी ने बताया कि एक महिला यात्री ने चालक दल के एक सदस्य के साथ कथिततौर पर धक्का मुक्की की, मुख्य निकास द्वार तत्काल खोलने के लिए उसके हाथ तक पकड़ लिए.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल को मामले की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है.

प्रवक्ता ने कहा, 'तकनीकी कारणों से दो जनवरी को एआई 865 उड़ान में विलंब हुआ. एयर इंडिया प्रबंधन ने चालक दल से कुछ यात्रियों के कथित दुर्व्यवहार की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा.'

पढ़ें: एयर इंडिया के बंद होने की खबरें अफवाह : अश्विनी लोहानी

विमानन नियामक डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने एयर इंडिया से यात्रियों के बुरे बर्ताव पर कार्रवाई करने को कहा है.

Intro:New Delhi: India's aviation regulator the Directorate General of Civil Aviation (DGCA), on Saturday, asked the national carrier Air India to act against unruly passengers who banged on the cockpit door and misbehaved with crew of a delayed Delhi-Mumbai flight on January 2.




Body:DGCA chief Arun Kumar said that we have asked the airline to act against the unruly behaviour of the passengers.

"A video of few passengers of AI 865 of January 2 is being widely circulated in different forums. That flight was considerably delayed due to technical reasons," said Air India spokesperson.

Boeing 747 aircraft of AI 865 scheduled time was 10:10 am but due to some technical glitch, there was a delay of 8 hours and they were sent to Mumbai by another aircraft at 6pm.

He further said that Air India management has asked the operating crew for a detailed report on the reported misbehavior by some passengers. Further action would be considered after getting the report.


Conclusion:An airline official aware of the development said that AI 865 cabin crew member was manhandled by a female passenger who grabbed her arm to open the main exit gate quickly. "Another passenger threatened that if the pilots didn't come out, he will break the cockpit door," official added.

To penalise unruly air passengers, Civil Aviation Regulator (CAR) which seeks to ban passengers for varying period of time, has defined three categories: Level 1 includes unruly behaviour under which a passenger found guilty can be banned for flying for up to three months. Level 2 offences includes physically abusive behavior and a passenger can be punished for six months from taking to the skies and in level 3 if a passenger's behaviour is found life-threatening, an individual can be banned for up to two years or more.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.