नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाले यात्रियों पर लगने वाले सुरक्षा शुल्क में बढ़ेतरी करने का एलान कर किया है. यह शुल्क 1 जुलाई से लागू होगा.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि डोमेस्टिक फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों को 150 रुपये और अन्तरराष्ट्रीय फ्लाइट में सफर करने वालों के लिए 4.85 डॉलर या फिर इसके बराबर की राशि भारतीय रुपये में देनी होगी.
फिलहाल यह फीस घरेलू और अन्तरराष्ट्रीय विमानों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए 130 रुपये है. यह फीस देश के 61 हवाई अड्डों पर लगेगी.
पढ़ें- गुजरात: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत, 27 घायल
बताया जा रहा है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के खर्चों को पूरा करने के लिए शुल्क को बढ़ाया गया है.