तिरुवनंतपुरम : केरल में वालयार सिटी के पलक्कड़ जिले में 2017 में कथित रूप से दो नाबालिग बहनों के दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया था. इस केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को केरल सरकार ने पदोन्नति प्रदान की है, जिस पर लड़कियों के माता-पिता ने अपना विरोध जताया है.
दरअसल, इस मामले के अपराधी आज तक पकड़ में नहीं आ सके हैं और इसी बात से मासूमों के माता-पिता नाराज हैं. दो नाबालिग बहनों के माता-पिता ने पुलिस अधिकारी को पदोन्नति देने के लिए राज्य सरकार पर हमला बोला है.
बता दें कि पुलिस उप अधीक्षक एमजे सोजान को डीएसपी के पद से अपराध शाखा एसपी के रूप में पदोन्नत किया गया है. पीड़ितों की मां वी भाग्यवती ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, 'हमें अपनी बेटियों के लिए न्याय की उम्मीद थी लेकिन हमें न्याय नहीं मिला.'
उन्होंने कहा कि हमने राज्य सरकार पर भरोसा किया, लेकिन उन्होंने हमें धोखा दिया. शुरू से ही पुलिस वालों ने हमें ताना मारा है कि निर्भया की मां ने विरोध में सड़क पर उतरकर न्याय मांगा है.
पीड़िता की मां ने कहा कि इसी तरह अगर मैं भी सड़कों पर उतरती हूं, तो मुझे यकीन है कि मेरे बच्चों को न्याय मिलेगा. मैं अपनी मौत तक न्याय के लिए लड़ूंगी. दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए.
पढे़ं : वालायार नाबालिग दुष्कर्म मामला : आरोपियों के बरी होने के बाद मां पहुंची हाई कोर्ट
उन्होंने कहा कि सोजान को दी गई पदोन्नति के खिलाफ केरल उच्च न्यायालय में मामला चल रहा है. हम उन्हें सेवा से निष्कासित करने की मांग कर रहे हैं.
वहीं पीड़िताओं के पिता ने कहा कि जब उन्होंने सोजान के प्रमोशन के बारे में खबर सुनी तो वह बहुत दुखी थे.
आपको बता दें कि यह मामला दो नाबालिग बहनों के कथित यौन शोषण से संबंधित है. उनमें से एक ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी, जबकि दूसरी बहन को बाद में मृत पाया गया था.