पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले से एक ऐसी खबर आई है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी. सनौली खुर्द की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने करीब डेढ़ साल तक बाथरूम में बंद रखा. इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई और खाना भी सिर्फ नाम मात्र ही दिया गया. महिला संरक्षण अधिकारी ने जब उसे बाहर निकाला, तो उसने सबसे पहले खाने के लिए रोटी मांगी.
दरअसल, प्रोटेक्शन अधिकारी रजनी गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद वो पुलिस के साथ महिला के घर पहुंची. जब आरोपी पति से उसकी पत्नी के बारे में पूछा तो उसने पहली मंजिल पर बने टॉयलेट का दरवाजा खोलकर पत्नी को दिखाया. महिला की स्थिति दयनीय थी. महिला के पूरे बदन पर गंदगी लगी थी और उसकी मानसिक हालत भी काफी खराब थी.
'बार-बार शौच करती थी पत्नी'
जब इस बारे में आरोपी पति से पूछा गया तो उसने कहा कि पत्नी की हालत ठीक नहीं है, कई बार दिखाने के बाद भी वो ठीक नहीं हुई और वो बार-बार कपड़ों में शौच करती थी, जिस वजह से उसे टॉयलेट में बंद किया था. आसपास के पड़ोसियों से पूछने के बाद पता चला कि पीड़िता को उसका पति तरह-तरह की यातनाएं देता था.
पढ़ें : दलित बुजुर्ग को मूत्र पीने पर किया मजबूर, विरोध पर पीटा
भूखी महिला ने खाई आठ रोटियां
वहीं प्रोटेक्शन अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं और हालत एकदम दयनीय थी. वह चलने फिरने की हालत में भी नहीं थी. महिला को उस समय इतनी भूख लगी थी कि महिला ने दो कप चाय पी और आठ रोटियां खा गई.
बच्चों ने भी नहीं किया विरोध
हैरानी की बात यह है कि महिला के तीन बच्चे हैं, लेकिन वह भी इतने वक्त तक चुप रहे. महिला की एक लड़की 15 साल और दूसरी 11 साल की है, जबकि एक लड़का लगभग 13 साल का है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.