ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने शिखर वार्ता के लिए मोदी-जिनपिंग का स्वागत किया - palaniswami on modi jinping meet

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक बैठक चेन्नई में होने वाली है. इससे पहले तमिलनाडु के सीएम के. पलामीस्वामी ने उनका स्वागत करते हुए कहा है कि यह दोनों नेताओं की मुलाकात के लिए सही स्थान है. पढ़ें पूरी खबर...

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 12:08 AM IST

चेन्नई : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आने वाले हैं. 11 और 12 अक्टूबर को पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक बैठक होगी. उनके दौरे से पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने चेन्नई के निकट होने वाली उनकी शिखर वार्ता से पहले उनके आने का स्वागत किया.

गौरतलब है कि पलानीस्वामी ने मेजबान शहर मामल्लापुरम से चीन के संबंधों को याद करते हुए कहा कि यह दोनों नेताओं की मुलाकात के लिए सही स्थान है.

आपको बता दें मोदी और शी के बीच पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता पिछले साल चीन के वुहान शहर में हुई थी.

पलानीस्वामी ने कहा कि 'भारत-चीन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को सुधारने" पर चर्चा के लिए तमिलनाडु को चुनना राज्य के लिए गर्व की बात है और इससे पूरी दुनिया में इसका कद बढ़ गया है.

पढ़ेंः जिनपिंग दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे, पीएम मोदी से होगी मुलाकात

मुख्यमंत्री ने मुलाकात के लिए मामल्लापुरम को चुनने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.

पलानीस्वामी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'मैं तमिलनाडु की जनता और राज्य सरकार की ओर से दोनों वैश्विक नेताओं का स्वागत करता हूं.'

उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक तथ्य है कि चीन और तमिलनाडु सदियों से व्यापार और सांस्कृतिक संबंध साझा करते आए हैं. चीन के दूत युआन सुआंग ने पल्लवा का दौरा किया था, जिसका बंदरगाह शहर मामल्लापुरम था.

चेन्नई : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आने वाले हैं. 11 और 12 अक्टूबर को पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक बैठक होगी. उनके दौरे से पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने चेन्नई के निकट होने वाली उनकी शिखर वार्ता से पहले उनके आने का स्वागत किया.

गौरतलब है कि पलानीस्वामी ने मेजबान शहर मामल्लापुरम से चीन के संबंधों को याद करते हुए कहा कि यह दोनों नेताओं की मुलाकात के लिए सही स्थान है.

आपको बता दें मोदी और शी के बीच पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता पिछले साल चीन के वुहान शहर में हुई थी.

पलानीस्वामी ने कहा कि 'भारत-चीन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को सुधारने" पर चर्चा के लिए तमिलनाडु को चुनना राज्य के लिए गर्व की बात है और इससे पूरी दुनिया में इसका कद बढ़ गया है.

पढ़ेंः जिनपिंग दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे, पीएम मोदी से होगी मुलाकात

मुख्यमंत्री ने मुलाकात के लिए मामल्लापुरम को चुनने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.

पलानीस्वामी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'मैं तमिलनाडु की जनता और राज्य सरकार की ओर से दोनों वैश्विक नेताओं का स्वागत करता हूं.'

उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक तथ्य है कि चीन और तमिलनाडु सदियों से व्यापार और सांस्कृतिक संबंध साझा करते आए हैं. चीन के दूत युआन सुआंग ने पल्लवा का दौरा किया था, जिसका बंदरगाह शहर मामल्लापुरम था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.CHENNAI MDS4
TN-MODI XI SUMMIT-PALANISWAMI (RPTING)
TN CM welcomes Modi, Chinese President Xi Jinping for summit
(Eds; rpting after change in 11th para)
Chennai, Oct 9 (PTI): Tamil Nadu Chief Minister K
Palaniswami on Wednesday extended a warm welcome to Prime
Minister Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping for
their second informal summit near here on October 11 and 12.
Recalling the Chinese connection to the host town of
Mamallapuram, he said it was the right choice for the
rendezvous of the two leaders .
The earlier informal summit was held in the Chinese city
of Wuhan last year.
The two leaders meeting in the state to discuss on
"improving cordial Indo-China ties" was a 'pride' for Tamil
Nadu and has raised its stature in the global arena, he said.
Palaniswami thanked the Prime Minister for selecting
Mamallapuram for the meet.
"I welcome both these world leaders on behalf of the
people of Tamil Nadu and the state government," Palaniswami
said in an official statement.
It was a historical fact that China and Tamil Nadu
shared trade and cultural ties centuries ago, even as Chinese
emissary Yuan Suang had visited the Pallavas, whose port city
was Mamallapuram, he recalled.
"... it is appropriate to have chosen Mamallapuram" for
the Modi-Xi informal meet, he said.
Besides maritime trade with China from Mamallapuram,
trade ties with India's eastern neighbour had flourished
during the Chola rule also, which was a matter of pride for
Tamils, the Chief Minister said.
"The two leaders' meeting being held in the UNESCO world
heritage centre of Mamallapuram is an extension of the ancient
history. The visit of the Chinese President is a historic
event not just for Tamil Nadu, but all of India," he added.
Palaniswami recalled that former RPT former Chinese Prime
Minister, late Zhou Enlai had visited Kuzhippanthandalam near
Mamallapuram in 1956.
He exhorted the people of the state to wholeheartedly
welcome the two leaders for the summit, one of the rare
high-profile events being held in the state in recent years.
Xi will be here on October 11 and 12 for his second
informal summit with Modi.
The External Affairs Ministry had said the meet will
provide an opportunity for Modi and Xi to continue their
discussions on overarching issues of bilateral, regional and
global importance and exchange views on deepening bilateral
development partnership. PTI SA
APR
APR
10091628
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.