नई दिल्ली: सुरक्षा बलों के एक अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी दी कि जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है.
अधिकारी ने बताया कि घुसपैठिया किशोरवय का है. वह भारत की ओर घुस आया था जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल सेना के जवान उससे पूछताछ कर रहे हैं.
इससे पहले गुरूवार को खुफिया एजेंसियों ने कुछ कश्मीरी विद्रोहियों और जैश-ए-मोहम्मद के बारे में खुफिया सूचना दी थी कि त्योहार के मौसम में आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं.
पढ़ें- दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश, खुफिया सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की छापेमारी
बता दें कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए के अधिकतर प्रावधानों को गत पांच अगस्त को खत्म कर दिया था. जिसके बाद से ही आतंकी भारत में हमले को अंजाम देने की कोशिश
कर रहे हैं. साथ ही पाकिस्तानी सेना भी सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है.