ETV Bharat / bharat

भारत के नये राजनीतिक मानचित्र को पाकिस्तान ने नकारा

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद जले-भुने पाकिस्तान ने अब भारत सरकार के नये मानचित्र को खारिज कर दिया है, जो उसने 31 अक्टूबर को दो केंद्रशासित प्रदेशों के रूप में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अस्तित्व में आने के बाद जारी किया है. पूरा मामला...

फाइल फोटो
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 8:59 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारत के नये राजनीतिक मानचित्र को यह कहते हुए नकार दिया है कि यह 'गलत, गैर कानूनी, झूठा' होने के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करता है.

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा, 'संयुक्त राष्ट्र के नक्शे के साथ असंगत इन राजनीतिक मानचित्रों को पाकिस्तान खारिज करता है.'

पाकिस्तान ने कहा कि वह इस बात को दोहराता है कि 'भारत द्वारा उठाया गया कोई भी कदम संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्य जम्मू-कश्मीर की स्थिति को बदल नहीं सकता.'

fresh map issued by India etv bharat
भारत सरकार द्वारा जारी किया गया मानचित्र

गौरतलब है कि भारत सरकार ने केंद्र शासित प्रदेशों - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अस्तित्व में आने के दो दिनों बाद शनिवार को अपना नवीनतम राजनीतिक मानचित्र जारी किया, जिसमें सम्पूर्ण कश्मीर क्षेत्र को इसका भाग दर्शाया गया है.

पढ़ें - भारत के नए नक्शे में PoK जम्मू कश्मीर का, गिलगित बल्तिस्तान लद्दाख का हिस्सा

भारत ने वस्तुतः दोनों नवसृजित केंद्रशासित प्रदेशों के नक्शों के साथ भारत का नया मानचित्र भी जारी किया, जिसमें दोनों केंद्रशासित प्रदेशों को समाहित किया गया है।

नक्शों में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है जबकि गिलगित-बाल्टिस्तान दूसरे केंद्रशासित क्षेत्र लद्दाख में समाहित है.

स्मरण रहे कि गत पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 को रद्द करने और जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद 31 अक्टूबर से राज्य दो केंद्रीय शासित प्रदेशों - जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के रूप में अस्तित्व में आ गया है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारत के नये राजनीतिक मानचित्र को यह कहते हुए नकार दिया है कि यह 'गलत, गैर कानूनी, झूठा' होने के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करता है.

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा, 'संयुक्त राष्ट्र के नक्शे के साथ असंगत इन राजनीतिक मानचित्रों को पाकिस्तान खारिज करता है.'

पाकिस्तान ने कहा कि वह इस बात को दोहराता है कि 'भारत द्वारा उठाया गया कोई भी कदम संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्य जम्मू-कश्मीर की स्थिति को बदल नहीं सकता.'

fresh map issued by India etv bharat
भारत सरकार द्वारा जारी किया गया मानचित्र

गौरतलब है कि भारत सरकार ने केंद्र शासित प्रदेशों - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अस्तित्व में आने के दो दिनों बाद शनिवार को अपना नवीनतम राजनीतिक मानचित्र जारी किया, जिसमें सम्पूर्ण कश्मीर क्षेत्र को इसका भाग दर्शाया गया है.

पढ़ें - भारत के नए नक्शे में PoK जम्मू कश्मीर का, गिलगित बल्तिस्तान लद्दाख का हिस्सा

भारत ने वस्तुतः दोनों नवसृजित केंद्रशासित प्रदेशों के नक्शों के साथ भारत का नया मानचित्र भी जारी किया, जिसमें दोनों केंद्रशासित प्रदेशों को समाहित किया गया है।

नक्शों में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है जबकि गिलगित-बाल्टिस्तान दूसरे केंद्रशासित क्षेत्र लद्दाख में समाहित है.

स्मरण रहे कि गत पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 को रद्द करने और जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद 31 अक्टूबर से राज्य दो केंद्रीय शासित प्रदेशों - जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के रूप में अस्तित्व में आ गया है.

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN18
PAK-JK-MAP
Pakistan rejects fresh map issued by India
By Sajjad Hussain
          Islamabad, Nov 3 (PTI) The Pakistan government on Sunday rejected the latest political maps issued by India, which showed the entire Kashmir region as its part, calling them "incorrect and legally untenable".
          Indian on Saturday released fresh maps of newly created Union Territories (UTs) of Jammu and Kashmir, and Ladakh and the map of India depicting these UTs.
          In the maps, Pakistan-occupied Kashmir is part of the newly created Union Territory of Jammu and Kashmir, while Gilgit-Baltistan is in the UT of Ladakh.
          In a statement on Sunday, the Pakistan Foreign Office said, "(The political maps) displaying Jammu and Kashmir region and seeking to depict parts of Gilgit-Baltistan and Azad Jammu and Kashmir within the territorial jurisdiction of India, are incorrect, legally untenable, void and in complete violation of the relevant United Nations Security Council Resolutions".
          "Pakistan rejects these political maps, which are incompatible with the United Nations' maps," the Foreign Office said.
          Pakistan said that no step by India can change the "disputed" status of Jammu and Kashmir, which has been "recognised by the United Nations".
          It said such measures by the Government of India cannot prejudice the inalienable right to self-determination of the people of Indian-occupied Jammu and Kashmir.
          The Foreign Office said Pakistan would continue supporting the legitimate struggle of the people of Indian-occupied Jammu and Kashmir for exercising their right to self-determination in accordance with the relevant UN Security Council Resolutions.
          The fresh maps were released after the Indian government bifurcated Jammu and Kashmir on Thursday into two union territories -- Jammu and Kashmir and Ladakh -- in accordance with the Indian government's August 5 announcement revoking the state's special status under Article 370. PTI SH AKJ
IND
11031515
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.