जम्मू कश्मीर : पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने की गोलाबारी. रक्षा सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलाबीरी की है.
प्रवक्ता ने कहा कि दिगवार सेक्टर में सीमा पार से सुबह 8:40 बजे के आसपास गोलीबारी शुरू हुई.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी में भारत की ओर से किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है.
प्रवक्ता ने कहा उन्होंने पहले छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की और बाद में सुबह 9:30 बजे के करीब मोर्टार दागे. अंतिम रिपोर्ट आने तक दोनों पक्षों के बीच क्रॉस-बॉर्डर फायरिंग चल रही थी .
पाकिस्तानी गोलीबारी एलओसी के पास एक सप्ताह से अधिक समय तक जारी रही.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
पाकिस्तान ने पिछली बार 9 मई को डीगवार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था .
दो दिन पहले पुंछ के किरनी, कस्बा और शाहपुर सेक्टरों में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया.