श्रीनगर : पाकिस्तान ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के साथ अग्रिम क्षेत्रों में मोर्टार दागे, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि भारतीय हिस्से में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
प्रवक्ता ने कहा कि मनकोट सेक्टर में शाम करीब पौने छह बजे सीमा पार से मोर्टार दागे गए और अंतिम सूचना प्राप्त होने तक यह जारी था.
पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे.