नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन बिल, 2019 पर राज्य सभा में चर्चा की जा रही है. इस विधेयक के विरोध में पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. हालांकि, दूसरी तरफ दिल्ली के रोहिणी स्थित पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थी कैम्प में लोग खुशियां मना रहे हैं.
पाक से आए हिन्दू शरणार्थियों को उम्मीद है की ये बिल राज्यसभा से भी पास हो जायेगा. इसके बाद इन्हें भी भारत की नागरिकता मिल सकेगी. ईटीवी भारत ने यहां इस कैम्प को बसाने और इनका खयाल रखने वाली विश्व हिन्दू परिषद की कार्यकर्ता ज्योति शर्मा से भी बातचीत की.
ज्योति शर्मा विहिप के विदेश विभाग से जुड़ी रही हैं और इन शरणार्थियों के पुनर्वास के लिये लगातार संघर्ष करती रही हैं. इन्होंने भारत सरकार का धन्यवाद किया कि वे एक ऐसा बिल ले कर आये हैं जो इन हिन्दू शरणार्थियों के हितों की रक्षा करेगा.
देश भक्ति के गानों पर थिरकते लोग साथ में भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे हैं. इनका कहना है की पाकिस्तान में हिन्दू होने की वजह से इन्हें तमाम तरह की यातना झेलनी पड़ती थी. किसी तरह ये पाकिस्तान से भारत में शरण लेने पहुंचे लेकिन लगभग एक दशक से ये लोग यहां की नागरिकता की आस में बिना किसी सरकारी सुविधा के इन कैम्पों में रहने को मजबूर हैं.
पढ़ें : राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 पर चर्चा
आज अगर नागरिकता संशोधन बिल राज्य सभा में पास हो जाता है तो दिल्ली में रहने वाले शरणार्थियों का सबसे बड़ा सपना पूरा हो जाएगा. ये भी खुद को हिन्दुस्तानी बोल सकेंगे.