चेन्नई : क्यू शाखा पुलिस ने कन्याकुमारी के SI विल्सन हत्या मामले में एजाज बाशा नाम के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि इस मामले में तीन आतंकवादी खाजा मैदीन, सैयद मोहम्मद नवाज और अब्दुल समद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
अब क्यू ब्रांच पुलिस ने एजाज बाशा नाम के एक और व्यक्ति को बेंगलुरु में पकड़ा. बाशा को हत्या में प्रयुक्त हथियारों की सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने जानकारी दी कि बाशा ने विल्सन की हत्या में बंदूक की आपूर्ति की थी.
पढ़ें : तेज रफ्तार कार ने दिल्ली पुलिस के SI को मारी टक्कर, हालत गंभीर
आपको बता दें कि मामले में पुलिस विभाग ने गंभीर जांच की है. परिणामस्वरूप अब तक क्यू शाखा पुलिस ने 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि स्पेशल सब इस्पेक्टर विल्सन की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह वारदात तमिलनाडु के कालियाक्कविलाई चेकपोस्ट पर हुई.