स्टॉकहोम : स्वीडिश अकादमी ने गुरुवार को साहित्य के दो नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की. दरसअल पिछले वर्ष यौन उत्पीड़न की घटना के बाद यह पुरस्कार नहीं दिया गया था. ऐसे में 2018 और 2019 के विजेताओं के नामों का एक साथ एलान किया गया.
साहित्य के क्षेत्र में पोलैंड की ओल्गा तोकार्चुक (Olga Tokarczuk) और ऑस्ट्रिया के पीटर हैंडके (Peter Handke) को नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
पोलिश लेखिका तोकार्चुक को साल 2018 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला जबकि उपान्यासकार पीटर हैंडके को साल 2019 के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है. नोबेल पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा स्वीडिश राजधानी स्टॉकहोम में नोबेल फाउंडेशन ने की.
तोकार्चुक को यह सम्मान उस विमर्श की परिकल्पना के लिए दिया गया है, जो जीवन के एक स्वरूप की हदें लांघने की विश्वव्यापी चाहत का प्रतिनिधित्व करती है.'
वहीं हैंडके की बात करें तो उन्हें एक प्रभावशाली काम के लिए यह सम्मान मिला. जिसमें उन्होंने भाषाई सरलता और मानव के अनुभव की विशिष्टता का पता लगाया है.
इससे पहले इस प्रतिष्ठापरक पुरस्कार के लिए कवि एन. कारसन और उपन्यासकार मार्गरेट अटवुड के नामों की चर्चा जोरों पर रही. दोनों ही कनाडा से हैं.
इसके अलावा केन्या के लेखक गूगी वा थिओंग, लेखिका व कार्यकर्ता ओल्गा तोकार्चुक तथा फ्रांस के ग्वालेलोपीन मारसे कोंडे जैसे अन्य कई नाम भी चर्चा में रहे.