ETV Bharat / bharat

ओल्गा तोर्काचुक और पीटर हैंडके को साहित्य का नोबल

पोलैंड की लेखिका ओल्गा तोकार्चुक और ऑस्ट्रियाई उपन्यासकार व पटकथा लेखक पीटर हैंडके को साहित्य के क्षेत्र में क्रमशः वर्ष 2018 व 2019 के लिए नोबल पुरस्कार के लिए चुना गया है. पढ़ें पूरी खबर...

ओल्गा तोकरजक और पीटर हैंडके
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 7:27 PM IST

स्टॉकहोम : स्वीडिश अकादमी ने गुरुवार को साहित्य के दो नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की. दरसअल पिछले वर्ष यौन उत्पीड़न की घटना के बाद यह पुरस्कार नहीं दिया गया था. ऐसे में 2018 और 2019 के विजेताओं के नामों का एक साथ एलान किया गया.

साहित्य के क्षेत्र में पोलैंड की ओल्गा तोकार्चुक (Olga Tokarczuk) और ऑस्ट्रिया के पीटर हैंडके (Peter Handke) को नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Olga etvbharat
ओल्गा तोकार्चुक और पीटर हैंडके.

पोलिश लेखिका तोकार्चुक को साल 2018 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला जबकि उपान्यासकार पीटर हैंडके को साल 2019 के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है. नोबेल पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा स्वीडिश राजधानी स्टॉकहोम में नोबेल फाउंडेशन ने की.

तोकार्चुक को यह सम्मान उस विमर्श की परिकल्पना के लिए दिया गया है, जो जीवन के एक स्वरूप की हदें लांघने की विश्वव्यापी चाहत का प्रतिनिधित्व करती है.'

वहीं हैंडके की बात करें तो उन्हें एक प्रभावशाली काम के लिए यह सम्मान मिला. जिसमें उन्होंने भाषाई सरलता और मानव के अनुभव की विशिष्टता का पता लगाया है.

इससे पहले इस प्रतिष्ठापरक पुरस्कार के लिए कवि एन. कारसन और उपन्यासकार मार्गरेट अटवुड के नामों की चर्चा जोरों पर रही. दोनों ही कनाडा से हैं.

इसके अलावा केन्या के लेखक गूगी वा थिओंग, लेखिका व कार्यकर्ता ओल्गा तोकार्चुक तथा फ्रांस के ग्वालेलोपीन मारसे कोंडे जैसे अन्य कई नाम भी चर्चा में रहे.

स्टॉकहोम : स्वीडिश अकादमी ने गुरुवार को साहित्य के दो नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की. दरसअल पिछले वर्ष यौन उत्पीड़न की घटना के बाद यह पुरस्कार नहीं दिया गया था. ऐसे में 2018 और 2019 के विजेताओं के नामों का एक साथ एलान किया गया.

साहित्य के क्षेत्र में पोलैंड की ओल्गा तोकार्चुक (Olga Tokarczuk) और ऑस्ट्रिया के पीटर हैंडके (Peter Handke) को नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Olga etvbharat
ओल्गा तोकार्चुक और पीटर हैंडके.

पोलिश लेखिका तोकार्चुक को साल 2018 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला जबकि उपान्यासकार पीटर हैंडके को साल 2019 के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है. नोबेल पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा स्वीडिश राजधानी स्टॉकहोम में नोबेल फाउंडेशन ने की.

तोकार्चुक को यह सम्मान उस विमर्श की परिकल्पना के लिए दिया गया है, जो जीवन के एक स्वरूप की हदें लांघने की विश्वव्यापी चाहत का प्रतिनिधित्व करती है.'

वहीं हैंडके की बात करें तो उन्हें एक प्रभावशाली काम के लिए यह सम्मान मिला. जिसमें उन्होंने भाषाई सरलता और मानव के अनुभव की विशिष्टता का पता लगाया है.

इससे पहले इस प्रतिष्ठापरक पुरस्कार के लिए कवि एन. कारसन और उपन्यासकार मार्गरेट अटवुड के नामों की चर्चा जोरों पर रही. दोनों ही कनाडा से हैं.

इसके अलावा केन्या के लेखक गूगी वा थिओंग, लेखिका व कार्यकर्ता ओल्गा तोकार्चुक तथा फ्रांस के ग्वालेलोपीन मारसे कोंडे जैसे अन्य कई नाम भी चर्चा में रहे.

ZCZC
URG GEN INT
.STOCKHOLM FGN26
NOBEL-LITERATURE
Olga Tokarczuk wins 2018 literature Nobel, Peter Handke wins 2019 award
         Stockholm, Oct 10 (AFP) Polish writer Olga Tokarczuk on Thursday won the 2018 Nobel Literature Prize, which was delayed over a sexual harassment scandal, while Austrian novelist and playwright Peter Handke took the 2019 award, the Swedish Academy said.
         Tokarczuk was honoured "for a narrative imagination that with encyclopaedic passion represents the crossing of boundaries as a form of life".
         Handke won "for an influential work that with linguistic ingenuity has explored the periphery and the specificity of human experience." (AFP)
ZH
ZH
10101646
NNNN
Last Updated : Oct 10, 2019, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.